Entertainment

दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द, कहा हर रोज़ मुझे… (Zaira Wasim reveals her struggle with Depression)

फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वो काफ़ी समय से डिप्रेशन की शिकार हैं. 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में नज़र आ चुकी 17 साल की एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ख़ुलासा किया है. ज़ायरा ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है जिसे उन्होंने दुनिया से छुपा कर रखा था. नोट में ज़ायरा ने लिखा है कि वो पिछले कई सालों से डिप्रेशन यानी अवसाद से जूझ रही हैं और उन्हें हर रोज़ इसके लिए 5 गोलियां खानी पड़ती है.

इसके साथ ही ज़ायरा ने लिखा कि यह ‘एक ऐसा दौर था जिसने मुझे ऐसी भयावह परिस्थिति में डाल दिया जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि हर रोज़ मुझे 5 एंटीडिप्रेसेंट गोलियां लेनी पड़ती है’. डिप्रेशन के इस दौर में मुझे एंग्ज़ाइटी अटैक्स, रातों को अस्पताल के लिए भागना, ख़ालीपन महसूस करना, बेचैनी, हेलोसिनेशंस, बेतहाशा थकान, भूखे रहना, ओवर रिएक्ट करना, शरीर में दर्द और आत्महत्या का ख़्याल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. दुनिया के सामने अपने इस दर्द को बयां करने वाली ज़ायरा डिप्रेशन से निपटने के लिए अब एक लंबा ब्रेक लेना चाहती हैं.  उन्होंने लिखा है कि ‘मैं हर चीज़ से ब्रेक लेना चाहती हूं, मेरी सोशल लाइफ, मेरा काम, स्कूल और सोशल मीडिया’.

ज़ायरा के इस नोट के मुताबिक़ 12  साल की उम्र में उन्हें पहली बार डिप्रेशन का दौरा पड़ा था और दूसरा दौरा उन्हें 14 साल की उम्र में आया था. हालांकि उन्हें ख़ुद भी याद नहीं है कि उन्हें कितनी बार इस दर्दनाक दौरे से गुज़रना पड़ा है. ज़ायरा इस बात को क़रीब 4 साल से इसलिए स्वीकार नहीं कर पा रही थीं, क्योंकि उन्हें अक्सर कहा जाता था कि डिप्रेशन जैसी बीमारी के लिए वो बहुत छोटी हैं और यह महज़ एक दौर है जो गुज़र जाएगा.

बता दें कि ज़ायरा ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगात के बचपन का किरदार निभाया था, जबकि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में उन्होंने एक ऐसी मुस्लिम लड़की का रोल प्ले किया था जो सिंगर बनने के अपने सपने को उड़ान देने के लिए अपने पिता से लड़ जाती है. इतना ही नहीं अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ज़ायरा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशलन अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

 

यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यू: आलिया की दमदार एक्टिंग की झलक है ‘राज़ी’

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli