कई बार बैंक या इंश्योरेंस कंपनियां अपने कस्टमर्स से कैंसिल चेक मांगती हैं. लेकिन हममें से आज भी बहुत-से लोग ऐसे हैं, जिन्हें ये पता नहीं है कि कैंसिल चेक क्यों मांगा जाता है और इसकी ज़रूरत क्यों पड़ती है.
समय के साथ टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रसार ने बैकिंग के क्षेत्र में अपने क़दम जमा लिए हैं. ई-बैंकिंग/डिजिटल बैंकिंग के दौर में चेक आज भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. लेन-देन करने के लिए आज भी कैंसिल चेक का इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए जानते हैं कैंसिल चेक से जुडी कुछ ज़रूरी बातें.
क्या होता है कैंसिल चेक?
कैंसिल चेक आम चेक की तरह ही होता है. यदि आप अपने चेक के ऊपर दो तिरछी लाइन खींचकर बड़े-बड़े अक्षरों में कैंसिल लिख देते हैं, तो उसे कैंसिल चेक कहते हैं. चेक के ऊपर कैंसिल इसलिए लिखा जाता है ताकि कोई दूसरा व्यक्ति इस चेक का ग़लत उपयोग नहीं कर पाए.
कैंसिल चेक पर होती हैं ये महत्वपूर्ण जानकारियां
लेनदेन करते समय कैंसिल चेक को बहुत ही महत्वपूर्ण वेरिफाइड डॉक्यूमेंट के तौर देखा जाता है. कैंसिल चेक से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया सकता. इसका उद्देश्य
केवल चेक देनेवाले व्यक्ति के अकाउंट को वेरिफाई करना होता है. दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आप किसी को कैंसिल चेक दे रहे हैं, तो उस चेक के ज़रिए निम्न वेरिफिकेशन किया जाता है-
1. आपका नाम
2. आपके बैंक का नाम- जिसमें आपका अकाउंट है
3. आपका बैंक अकाउंट नंबर
4. बैंक का आईएफएससी कोड
5. आपके हस्ताक्षर
कैंसिल चेक पर आपके अकाउंट की पुख्ता जानकारी लिखी हुई होती है, इसलिए इसे हर किसी को नहीं देना चाहिए. कैंसिल चेक देते समय सावधानी बरतनी बेहद ज़रूरी है-
किन जगहों पर पड़ती है कैंसिल चेक की ज़रूरत?
बैंक आपसे कैंसिल चेक की मांग करते हैं.
चेक की ज़रूरत पड़ती है.
क्या कैंसिल चेक से अनजान व्यक्ति निकाल सकता है रुपये?
यदि किसी का कैंसिल चेक ग़लती से खो या गुम जाता है, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. कैंसिल चेक से कोई भी अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट से रुपये नहीं निकाल सकता. क्योंकि कैंसिल चेक का उपयोग सिर्फ़ अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए किया जाता है और जब किसी को कैंसिल चेक दिया जाता है, तो चेक के बीचोंबीच में मोटे-मोटे अक्षरों में कैंसिल लिख दिया जाता है, ताकि कोई भी व्यक्ति चेक का ग़लत इस्तेमाल न कर सके.
क्यों पड़ती है कैंसिल चेक की ज़रूरत?
सामान्यतया जब भी आप किसी को चेक देते हैं, तो उस पर आपका साइन होता है, लेकिन जब आप किसी को कैंसिल चेक देते हैं, तो उस पर साइन करने की ज़रूरत नहीं होती है. सिर्फ चेक के बीच में कैंसिल लिखना होता. कैंसिल लिखने से ही काम चल जाता है. इसके अलावा एक और तरीक़ा है बैंक को कैंसिल चेक देने का. चेक पर क्रॉस का साइन भी बना सकते हैं, क्योंकि बैंक या कंपनियां कस्टमर के बैंक अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए कैंसिल चेक की मांग करती हैं.
– पूनम नागेंद्र शर्मा
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…