Categories: FILMTVEntertainment

कपिल शर्मा से लेकर जैस्मिन भसीन तक, जब टीवी के इन सितारों के मन में आया आत्महत्या का ख्याल (From Kapil Sharma to Jasmin Bhasin, When These TV Stars Thought of Suicide)

टीवी के मशहूर सितारों की चकाचौंध देखने के बाद ज्यादातर लोग उनकी तरह अपनी ज़िंदगी की कामना करते हैं, क्योंकि अधिकांश लोगों को यही लगता है कि टीवी के सितारे काफी ऐशो-आराम से रहते हैं. हालांकि असल ज़िंदगी में सितारों को भी कई तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ा है. कई सेलेब्स तो ऐसे भी हैं जिनके मन में कभी काम न मिलने से तो कभी अपनी निज़ी ज़िंदगी की परेशानियों के चलते आत्महत्या करने तक का ख्याल आ चुका है. कपिल शर्मा से लेकर जैस्मिन भसीन तक, आइए जानते हैं आखिर किन-किन सितारों के मन में कभी आत्महत्या जैसे ख्याल आए चुके हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘द कपिल शर्मा शो’ के ज़रिए दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की लाइफ में एक ऐसा दौर आया था, जब उनके मन में आत्महत्या का ख्याल आया था. दरअसल, नेगेटिव पब्लिसिटी के कारण कपिल डिप्रेशन में आ गए थे और तब उनके मन में कई बार समंदर में छलांग लगाकर अपनी जान देने का ख्याल आया था. यह भी पढ़ें: दूध बेचने से लेकर घर-घर सिलेंडर पहुंचाने तक, गरीबी में जब अर्चना गौतम को करने पड़े ये काम (From Selling Milk to Delivering Cylinders Door-to-Door, Archana Gautam had done These Works in her Poverty Phase)

जैस्मिन भसीन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने भी एक बार आत्महत्या करने का मन बना लिया था. बताया जाता है कि करियर में मची उथल-पुथल ने जैस्मिन भसीन को बुरी तरह से परेशान कर दिया था. एक्ट्रेस की मानें तो वो अक्सर ऑडिशन में फेल हो जाती थीं, जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या करने तक का मन बना लिया था.

शहनाज गिल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कभी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पक्की दोस्ती के चर्चे हर तरफ हुआ करते थे, लेकिन सिद्धार्थ के अचानक निधन से शहनाज को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था. एक्ट्रेस जीने का मकसद ही भूल गई थीं और डिप्रेशन के चलते उनके मन में खुदकुशी जैसे ख्याल आने लगे थे.

अर्चना गौतम

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 16’ में नज़र आ चुकीं अर्चना गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोविड काल में उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं थे. अपनी बदहाली से तंग आकर वो खुदकुशी के लिए बालकनी पर भी खड़ी हो गई थीं, लेकिन अपनी मां का ख्याल आते ही उन्होंने खुदकुशी करने का विचार अपने मन से निकाल दिया.

मृणाल ठाकुर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने एक बार बताया था कि काम और ज़िम्मेदारियों की वजह से उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे. एक्ट्रेस को लगा था कि 23 साल की उम्र में उनकी शादी हो जाएगी, फिर बच्चे हो जाएंगे. इस ख्याल के चलते कई बार उन्होंने ट्रेन और अपनी बिल्डिंग से कूदकर जान देने तक का मन बना लिया था.

रुबीना दिलैक

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलैक की लाइफ में एक दौर ऐसा आया था जब वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को हैंडल नहीं कर पा रही थीं. कई परेशानियों के चलते एक्ट्रेस डिप्रेशन में आ गई थीं और उनके मन में खुदकुशी करने का ख्याल आने लगा. यह भी पढ़ें: हिना खान से लेकर दीपिका कक्कड़ तक, एक्टिंग के अलावा इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए ये एक्ट्रेसेस करती हैं तगड़ी कमाई (From Hina Khan to Dipika Kakar, These Actresses Earn a Lot Through This Platform)

उर्फी जावेद

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने अजीबो-गरीब फैशन और स्टाइल के चलते सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद ने भी अपनी लाइफ में बुरे दौर का सामना किया है. अपने फेल करियर और रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई थीं. जब उर्फी के पास पैसे नहीं थे और वो खुद को लूजर समझने लगी थीं, तब उनके मन में बार-बार आत्महत्या के ख्याल आने लगे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli