Please digital touch home
सोफे से करें मेकओवर
घर का लिविंग रूम आपके घर का आईना होता है. ऐसे में कैसा हो आपके लिविंग एरिया का सोफा? आइए, जानते हैं.
– डिजिटल प्रिंट वाला व्हाइट सोफा आपके रूम का लुक ही बदल देगा.
– मल्टीकलर सोफा भी आपके लिविंग रूम के लिए सही रहेगा.
– लिविंग रूम में अगर सोफा नहीं लगाना चाहते, तो सिंगल-सिंगल चेयर से भी अपने कमरे को आकर्षक बना सकते हैं.
कुशन से करें सजावट
लिविंग रूम में रखे सोफे पर कुशन आपके घर को आलिशान लुक देते हैं. कैसा हो आपका कुशन प्लेवर? आइए, देखते हैं.
– बर्ड्स डिजिटल प्रिंट वाले कुशन आपके सोफे के लिए बेहतर होंगे.
– आपको अगर राजस्थानी कल्चर से प्यार है,तो राजस्थानी महिलाओं के प्रिंट वाले कुशन्स से अपने लिविंग एरिया को और भी आकर्षित बना सकते हैं.
– अगर आपको स्पोर्टी लुक पसंद है, तो सोफे पर फुटबॉल प्रिंट का कुशन आपके लिए बेहतर होगा.
– पुराने राजा-रानी वाले प्रिंट भी आपके घर को रॉयल टच देंगे.
– अक्षरों वाले और लॉक एंड की प्रिंट्स वाले कुशन भी आपके लिविंग रूम को अलग लुक देंगे.
डोर मैट को दें डिजिटल टच
किसी भी घर में घुसते ही सबसे पहले लोगों की निगाह डोर मैट पर जाती है. घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आकर्षक डोर मैट का चुनाव करना न भूलें. साधारण डोर मैट की बजाय घर को दें डिजिटल डोर मैट टच.
– इंग्लिश के अक्षरों वाला डोर मैट आपके मेन डोर का लुक ही बदल देगा.
– फ्रूट्स या बर्ड्स वाले डिजिटल डोर मैट का चुनाव भी कर सकते हैं.
डिजिटल बेडशीट
बेडरूम, बच्चों का रूम या फिर गेस्ट रूम का मेकओवर करना चाहती हैं, तो सिंपली अपना बेडशीट चेंज कर सकती हैं.
– बेडरूम में पानी में तैरते हुए डक, ताजमहल या फिर रोमांटिक कपल डिजिटल प्रिंट बेडशीट बेहतर होगा.
– बच्चों के बेडरूम के लिए एनिमल, कार्टून आदि डिजिटल प्रिंट वाले बेडशीट का यूज़ करें.
परदे से करें घर का कायापलट
घर की शोभा बढ़ाना चाहती हैं, तो परदों को दें डिजिटल टच.
– घर के मेन डोर पर डिजिटल प्रिंट वाला ख़ुबसूरत परदा आपके घर का लुक बदल देगा.
– बच्चों के कमरे में कार्टून कैरेक्टर प्रिंट वाला परदा लगाएं.
– बेडरूम के चेंजिंग एरिया में डार्क डिजिटल प्रिंट वाला परदा लगाएं.
डिजिटल फ्लोरिंग
आजकल सिंपल टाइल्स फ्लोरिंग नहीं, बल्कि डिजिटल फ्लोरिंग डिमांड में है. तो आप भी अगर अपने घर का मेकओवर करना चाहती हैं, तो शुरुआत रिंग से कर सकती हैं.
डिजिटल वॉल पेपर
अगर आपके पास बहुत ज़्यादा समय और बजट नहीं है, तो वॉल पेपर एक बेहतर ऑप्शन है. जी हां, लिविंग रूम की एक दीवार पर डिजिटल वॉल पेपर लगाकर सिपंली आप अपने आशियाने का मेकओवर कर सकती हैं.
रखें इन बातों का ख़्याल
प्योर व्हाइट सोफे पर कलरफुल कुशन का चुनाव अच्छा होगा.
एक सोफे पर बहुत ज़्यादा कुशन न रखें.
आप चाहें तो अलग-अलग प्रिंट के कुशन भी रख सकती हैं.
अगर आपके घर में नीचे बैठक का रिवाज़ है, तो आप डिजिटल प्रिंट वाले कलरफुल कुशन से उसकी शोभा बढ़ा सकती हैं.
कलरफुल सोफे पर व्हाइट कुशन लगाएं.
परिणीति चोपड़ा और 'आप' पार्टी नेता राघव चड्डा की सगाई 13 मई को दिल्ली में…
टीवी के राम गुरमीत चौधरी और माता सीता के किरदार में नज़र आ चुकी देबीना…
शादी के छह साल बाद इशिता दत्ता और वत्सल सेठ पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.…
गर्मी के मौसम में आपकी सेहत ख़राब न हो, आप सेहतमंद रहें, इसके लिए ज़रूरी…
“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…
राघव चड्ढा यूं तो अपने गुड लुक्स से पहले से मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन का ख़िताब…