Categories: Dream HomeInterior

घर को दें डिजिटल टच ( digital touch home)

अपने सपनों के आशियाने को और भी सुंदर बनाने के लिए आप डिजिटल डेकोरेटिंग का सहारा ले सकती हैं. जी हां, दूसरों से अलग और अनोखे अंदाज़ में करें अपने घर का मेकओवर ताकि दुनिया की निगाहें हों आपके होम स्वीट होम पर.
Sofa

सोफे से करें मेकओवर
घर का लिविंग रूम आपके घर का आईना होता है. ऐसे में कैसा हो आपके लिविंग एरिया का सोफा? आइए, जानते हैं.

– डिजिटल प्रिंट वाला व्हाइट सोफा आपके रूम का लुक ही बदल देगा.

– मल्टीकलर सोफा भी आपके लिविंग रूम के लिए सही रहेगा.

– लिविंग रूम में अगर सोफा नहीं लगाना चाहते, तो सिंगल-सिंगल चेयर से भी अपने कमरे को आकर्षक बना सकते हैं.

Cushion

कुशन से करें सजावट
लिविंग रूम में रखे सोफे पर कुशन आपके घर को आलिशान लुक देते हैं. कैसा हो आपका कुशन प्लेवर? आइए, देखते हैं.

– बर्ड्स डिजिटल प्रिंट वाले कुशन आपके सोफे के लिए बेहतर होंगे.

– आपको अगर राजस्थानी कल्चर से प्यार है,तो राजस्थानी महिलाओं के प्रिंट वाले कुशन्स से अपने लिविंग एरिया को और भी आकर्षित बना सकते हैं.

– अगर आपको स्पोर्टी लुक पसंद है, तो सोफे पर फुटबॉल प्रिंट का कुशन आपके लिए बेहतर होगा.

– पुराने राजा-रानी वाले प्रिंट भी आपके घर को रॉयल टच देंगे.

– अक्षरों वाले और लॉक एंड की प्रिंट्स वाले कुशन भी आपके लिविंग रूम को अलग लुक देंगे.

Door mat

डोर मैट को दें डिजिटल टच
किसी भी घर में घुसते ही सबसे पहले लोगों की निगाह डोर मैट पर जाती है. घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आकर्षक डोर मैट का चुनाव करना न भूलें. साधारण डोर मैट की बजाय घर को दें डिजिटल डोर मैट टच.

– इंग्लिश के अक्षरों वाला डोर मैट आपके मेन डोर का लुक ही बदल देगा.

– फ्रूट्स या बर्ड्स वाले डिजिटल डोर मैट का चुनाव भी कर सकते हैं.

Bed sheet

डिजिटल बेडशीट
बेडरूम, बच्चों का रूम या फिर गेस्ट रूम का मेकओवर करना चाहती हैं, तो सिंपली अपना बेडशीट चेंज कर सकती हैं.

– बेडरूम में पानी में तैरते हुए डक, ताजमहल या फिर रोमांटिक कपल डिजिटल प्रिंट बेडशीट बेहतर होगा.

– बच्चों के बेडरूम के लिए एनिमल, कार्टून आदि डिजिटल प्रिंट वाले बेडशीट का यूज़ करें.

Curtain

परदे से करें घर का कायापलट
घर की शोभा बढ़ाना चाहती हैं, तो परदों को दें डिजिटल टच.

– घर के मेन डोर पर डिजिटल प्रिंट वाला ख़ुबसूरत परदा आपके घर का लुक बदल देगा.

– बच्चों के कमरे में कार्टून कैरेक्टर प्रिंट वाला परदा लगाएं.

– बेडरूम के चेंजिंग एरिया में डार्क डिजिटल प्रिंट वाला परदा लगाएं.

Floor

डिजिटल फ्लोरिंग
आजकल सिंपल टाइल्स फ्लोरिंग नहीं, बल्कि डिजिटल फ्लोरिंग डिमांड में है. तो आप भी अगर अपने घर का मेकओवर करना चाहती हैं, तो शुरुआत रिंग से कर सकती हैं.

Wall paper

डिजिटल वॉल पेपर
अगर आपके पास बहुत ज़्यादा समय और बजट नहीं है, तो वॉल पेपर एक बेहतर ऑप्शन है. जी हां, लिविंग रूम की एक दीवार पर डिजिटल वॉल पेपर लगाकर सिपंली आप अपने आशियाने का मेकओवर कर सकती हैं.

रखें इन बातों का ख़्याल

प्योर व्हाइट सोफे पर कलरफुल कुशन का चुनाव अच्छा होगा.

एक सोफे पर बहुत ज़्यादा कुशन न रखें.

आप चाहें तो अलग-अलग प्रिंट के कुशन भी रख सकती हैं.

अगर आपके घर में नीचे बैठक का रिवाज़ है, तो आप डिजिटल प्रिंट वाले      कलरफुल कुशन से उसकी शोभा बढ़ा सकती हैं.

कलरफुल सोफे पर व्हाइट कुशन लगाएं.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

दिलचस्प है वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में.. (Varun Dhawan and Janhvi Kapoor’s pairing in ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ is interesting…)

वरुण धवन जहां एक तरफ़ 'बॉर्डर 2' में अपने देशभक्ति के जज़्बे को दिखाएंगे, वहीं…

July 14, 2025

रिसते-रिसते बस कामचलाऊ रह गए हैं रिश्ते (Dark Truth Of Modern Relationships)

आज के आधुनिक और अर्थप्रधान युग में रिश्ते रिस रिस कर घिस चुके हैं और…

July 14, 2025

कैजुअल सेक्सिज्म पर कोंकणा सेन शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बोलीं- ये बहुत गलत और ख़राब है (Konkona Sen Sharma Broke Her Silence On Casual Sexism, Said It Is Absolutely Wrong And Bad)

पिछले दिनों सिनेमाघरों में मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) रिलीज हुई. फिल्म मेकर अनुराग…

July 14, 2025

कहानी- एक नई सुबह (Short Story- Ek Nai Subah)

न जाने उस वक़्त मुझमें इतनी हिम्मत कहां से आ गई, "सुन लो सब. ख़बरदार…

July 14, 2025
© Merisaheli