Entertainment

गुमराह- मर्डर मिस्ट्री को गुमराह करती नज़र आती है.. (Movie Review- Gumraah)

अपने नाम के अनुरूप गुमराह फिल्म कई जगह पर गुमराह करती नज़र आती है. आदित्य राय कपूर, मृणाल ठाकुर, रोनित रॉय जैसे मंझे हुए कलाकार गुमराह को एक अलग लेवल तक ले जाने की कोशिश करते हैं, फिर भी फिल्म साधारण ही बन पाती है. तेलुगु फिल्म थडम की रीमेक गुमराह एक सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, लेकिन फिल्म का फर्स्ट हाफ जहां स्लो है, वही सेकंड हाफ में थोड़ी तेजी ठीक लगती है.


दिल्ली में रातोंरात एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मर्डर हो जाता है. इसकी तहक़ीक़ात ऑफिसर मृणाल ठाकुर और रॉनित रॉय को दी जाती है. वे क़ातिल के रूप में गुड़गांव के अर्जुन सहगल, आदित्य राय ठाकुर को ट्रेस कर लेते हैं. वे केस को क्लोज करने ही वाले होते हैं कि एक झड़प में एक व्यक्ति रॉनी को गिरफ़्तार किया जाता है, जो हूबहू अर्जुन की तरह दिखता है. अब हमशक्ल के कारण पुलिस कंफ्यूज हो जाती है. सबूत ऐसे मिलते हैं कि दोनों में से कोई एक या दोनों ही क़ातिल हो सकते हैं. अब पुलिस को लगता है कि ये हमशक्ल उन्हें गुमराह कर रही है, जबकि अर्जुन-रॉनी सोचते हैं कि पुलिस ज़बरदस्ती सता रही है. क्या ये पुलिस के शिकंजे से बच पाते हैं? अर्जुन सहगल और रॉनी दोनों में से कौन है असली क़ातिल?.. यह तो फिल्म देखने पर ही आप जान पाएंगे. लेकिन फिल्म का ट्रीटमेंट ऐसा है कि बोरियत महसूस होती है. कलाकारों की एक्टिंग कई जगह पर ओवरएक्टिंग लगती है.

Op


आदित्य रॉय कपूर एक जैसी एक्टिंग करते हैं. उनकी एंट्री तो शानदार रही, पर फिल्म में आगे नीरस लगते हैं. मृणाल ठाकुर ने अपनी भूमिका के साथ किया है, लेकिन कई जगह पर वो भी ओवरएक्टिंग से बच नहीं पाती है. अलबत्ता रॉनित रॉय हमेशा की तरह अपनी भूमिका से न्याय करते नज़र आते हैं. उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है. चड्डी के रूप में दीपक कालरा ने भी अपनी छाप छोड़ी है. वहीं एक्ट्रेस वेदिका पिंटो ने भी प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें: जब सगाई के बाद टूट गया इन मशहूर सितारों का रिश्ता, शादी से पहले हुए एक-दूसरे से अलग (When Relationship of These Famous Stars Broke After Engagement, Separated Before Marriage)

यदि आप आदित्य रॉय कपूर के फैंस है तो एक बार यह फिल्म देख सकते हैं, वरना फिल्म देखना समय को बर्बाद करना होगा. टी सीरीज़ म्यूजिक ठीक-ठाक है. पर कोई भी गाना या म्यूज़िक ध्यान में रखने लायक नहीं रह पाती. सिनेमैटोग्राफी अच्छी है. वर्धन केतकर जो पहले ‘कपूर एंड संस’ में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं ‘गुमराह’ से निर्देशक के तौर पर अपनी नई पारी शुरू की है, जिसमें वे ख़ास कामयाब नहीं रहे.

भूषण कुमार और मुराद खेतानी
ने निर्माता के तौर पर एक अच्छी मर्डर मिस्ट्री फिल्म बनाने की कोशिश की थी, लेकिन बन नहीं पाई. मागीज थिरुमेनी व असीम अरोड़ा की लेखनी में दम नहीं है.

रेटिंग: 2 **

यह भी पढ़ें: लग्जरी लाइफ जीते हैं साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, आलीशान बंगले, वैनिटी वैन और करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक (South’s Superstar Allu Arjun Lives a Luxury Life, Owner of Luxurious Bungalow, Vanity Van and Property Worth Crores)

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024

कहानी- काठ की हांडी (Short Story- Kath Ki Handi)

सारे षडयंत्र से अनभिज्ञ सुनीता, जिन्हें हमदर्द समझ रही थी, वही आस्तीन के सांप निकले."सुनीता,…

April 16, 2024

पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग को देखने पहुंचे आयुष्मान खुराना, बोले- फीलिंग प्राउड, देखें तस्वीरें (Ayushmann Khurrana Visits New Parliament Building, Says- Feeling Proud)

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.…

April 16, 2024
© Merisaheli