बॉलीवुड की 10 एक्ट्रेस को उनके पापा की वजह से आसानी से बॉलीवुड में एंट्री मिली. इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस की पहचान उनके पापा से है. इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने पापा के नाम के कारण में बॉलीवुड में काम पाया, लेकिन उसके आगे का सफर इन्होंने खुद तय किया. आप भी मिलिए बॉलीवुड की इन 10 एक्ट्रेेस से, जिनकी पहचान उनके पापा से है.
1) अनन्या पांडे- चंकी पांडे (Ananya Pandey – Chunky Pandey)
चांकी पांडे अपनी अलग तरह की कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. अपने पापा के कारण अनन्या पांडे को बॉलीवुड इंडस्ट्री की अच्छी खासी समझ है इसलिए वो बहुत कम समय में ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. अनन्या पाडें को बॉलीवुड के मोस्ट सक्सेसफुल फिल्म मेकर करण जौहर ने लॉन्च किया है. अनन्या पांडे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के की.
2) सारा अली खान – सैफ अली खान (Sara Ali Khan – Saif Ali Khan)
सैफ अली ख़ान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सैफ अली खान ने बालॉवुड को कई हिट फिल्में दी हैं इसलिए सारा अली खान के लिए बॉलीवुड में एंट्री कोई मुश्किल काम नहीं था. सारा अली खान ने अपनी पहली ही फिल्म केदारनाथ में अपनी दमदार एक्टिंग से ये साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देने वाली हैं.
3) आथिया शेट्टी – सुनील शेट्टी (Athiya Shetty Suniel Shetty)
सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी को भी अपने पापा के कारण ही बॉलीवुड में आसानी से एंट्री मिल गई, लेकिन अपने पापा जैसा नाम कमाने के लिए उन्हें अभी और मेहनत करनी होगी.
4) जाह्नवी कपूर – बोनी कपूर (Janhvi Kapoor – Boney Kapoor)
जानेमाने प्रॉड्यूसर बोनी कपूर ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी पत्नी श्रीदेवी बॉलीवुड की सुपरस्टार रह चुकी हैं, ऐसे में जाह्नवी कपूर के लिए बॉलीवुड में एंट्री कोई मुश्किल काम नहीं था. जाह्नवी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म धड़क से की, लेकिन अब आगे का सफर उन्हें अपनी मेहनत से पूरा करना है.
5) श्रद्धा कपूर – शक्ति कपूर (Shraddha Kapoor – Shakti Kapoor)
शक्ति कपूर की पहचान बॉलीवुड में एक कॉमिक विलेन के रूप में है और उनकी इसी पॉप्युलैरिटी के कारण उनकी बेटी श्रद्धा कपूर को भी आसानी से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिल गई.
6) सोनम कपूर – अनिल कपूर (Sonam Kapoor – Anil Kapoor)
अनिल कपूर बॉलीवुड में पिछले तीन दशक से भी ज़्यादा समय से एक्टिंग कर रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनिल कपूर एक बड़ा नाम हैं, ऐसे में उनकी बेटी सोनम कपूर के लिए बॉलीवुड में करियर बनाना बेहद आसान था. सोमन बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन मानी जाती हैं, लेकिन अनिल कपूर जैसी रिस्पेक्ट और प्यार पाने के लिए उन्हें अभी बहुत मेहनत की जरूरत है.
7) सोनाक्षी सिन्हा – शत्रुघ्न सिन्हा (Sonakshi Sinha – Shatrughan Sinha)
सोनाक्षी सिन्हा के पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी दमदार एक्टिंग के कारण बॉलीवुड में बहुत नाम और इज़्ज़त कमाई, ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा को भी फिल्मों में आने से पहले ही पॉप्युलैरिटी मिल गई थी. सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके कारण वो बहुत जल्दी मशहूर हो गई.
8) आलिया भट्ट – मेहश भट्ट (Alia Bhatt – Mahesh Bhatt)
महेश भट्ट एक सक्सेसफुल फिल्ममेकर हैं इसलिए उनकी बेटी आलिया भट्ट को अपनी पहचान बताने या पहचान बनाने में ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. आलिया भट्ट ने लीक से हटकर फिल्में की और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है.
9) करिश्मा कपूर और करीना कपूर – रणधीर कपूर (Karishma Kapoor – Kareena Kapoor – Randhir Kapoor)
रणधीर कपूर बेटी और कपूर फैमिली की शहजादी होने के कारण करिश्मा कपूर और करीना कपूर को बॉलीवुड में एंट्री भी मिली और रिस्पेक्ट भी. करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों बहनों अपनी दमदार एक्टिंग से कपूर खानदान का नाम आगे बढ़ाया और बॉलीवुड में अपनी खास जगह भी बनाई है.
10) काजोल – शोमू मुखर्जी (Kajol – Shomu Mukherjee)
काजोल ने भी बहुत छोटी उम्र से एक्टिंग की शुरुआत कर ली थी. काजोल को भी बॉलीवुड में इतनी आसानी से एंट्री इसीलिए मिली, क्योंकि वो शोमू मुखर्जी और तनुजा की बेटी हैं. काजोल बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं.
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…