Categories: FILMEntertainment

अपनी लेट लतीफी के लिए बदनाम हैं बॉलीवुड के ये 10 सेलेब्स (10 Bollywood Celebs Who Are Famous For Being Late Lateef)

क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी पंक्चुअलिटी के लिए बॉलीवुड में सबसे मशहूर हैं. उनके बारे में यह भी मशहूर है कि सुबह की शूटिंग में वो ही अपने डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स को उनका अलार्म बजने से पहले फ़ोन करके उठाते हैं. एक वक़्त ऐसा भी था, जब अमितजी ही फिल्मिस्तान स्टूडियो का ताला खोलते थे, क्योंकि वो गेटकीपर से भी पहले वहां पहुंच जाते थे. बिग बी की ही तरह खिलाड़ी अक्षय कुमार और आमिर खान भी समय के बेहद पाबंद हैं. यहां हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे लेट लतीफ़ सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में लेट लतीफी के लिए बदनाम हैं.

  1. सलमान खान (Salman Khan)

हम सभी के बजरंगी भाईजान लेट लतीफीवाली लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. सलमान खान के लिए मशहूर है कि वो कभी टाइम से सेट पर नहीं पहुंचते. एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा भी था कि फिल्म अंदाज़ अपना अपना की शूटिंग के वक़्त उन्हें सलमान की लेट लतीफी के कारण काफ़ी प्रॉब्लम होती थी. सल्लू मियां सिर्फ फिल्म के सेट पर ही नहीं, बल्कि मीडिया इवेंट्स पर भी कभी टाइम से नहीं पहुंचते और आते ही अपनी मधुर मुस्कान से सबको सम्मोहित कर देते हैं. अब तो मीडियावालों को भी भाईजान की इस आदत की आदत हो गई है.

2. शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

बॉलीवुड के बादशाह भले ही अपनी मनमोहक मुस्कान और दिलकश अदाकारी से आपका दिल जीत लेते हैं, पर लेट लतीफी के मामले में वो सल्लू मियां से कम नहीं हैं. एक बार उनके सबसे अच्छे दोस्त करण जौहर ने भी कहा था कि शाहरुख हमेशा दो घंटे लेट ही चलते हैं. फिल्म के सेट पर सभी उनका इंतज़ार करते रहते हैं और आते ही शाहरुख अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ बस इतना कहते हैं फ्लाइट लेट हो गई या कोई और बहाना. खैर हम भी ऐसे कई बहाने बनाते हैं, इसलिए इसे अच्छे से समझ सकते हैं.

3. किशोर कुमार (Kishor Kumar)

आपको जानकर हैरानी होगी कि आवाज़ के जादूगर किशोर कुमार जिन्होंने गायकी में कई रिकॉर्ड्स बनाये हैं, उनका भी समय की पाबन्दी के मामले में रिकॉर्ड बहुत ख़राब है. गाने की रिकॉर्डिंग हो या फिल्म की शूटिंग किशोर कुमार सेट और स्टूडियो में अक्सर लोगों को इंतज़ार कराते थे. यह उनकी आवाज़ का ही जादू था कि कभी किसी ने उन्हें इसके लिए नहीं टोका, क्योंकि हर कोई उन्हें बेहद पसंद करता था.

4. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)

जी हां, ये हम सभी के लिए बेहद चौंकानेवाला नाम है क्योंकि कोई बिरला ही होगा, जो बॉलीवुड के सबसे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का दीवाना न हो. प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के लिए मुश्किल इसलिए और भी बढ़ जाती थी, क्योंकि उस ज़माने में मोबाइल फ़ोन तो होते नहीं थे कि उनका पता चल सके कि वो कहां हैं.

5. गोविंदा (Govinda)

गोविंदा सिर्फ हीरो नंबर वन ही नहीं, लेट लतीफ़ नंबर वन भी हैं. फिल्म के सेट पर लेट पहुंचनेवाले स्टार्स में गोविंदा का नाम भी टॉप पर है. एक समय में बॉलीवुड के सबसे पॉप्युलर कॉमिक एक्टर माने जानेवाले गोविंदा की लेट लतीफी ने ही उनके फ़िल्मी करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया. बहुत सी एक्ट्रेसेस ने गोविंदा की लेट लतीफी की शिकायत की है. उनमें से एक ने इंटरव्यू में कहा भी था कि बाकी स्टार्स के शेड्यूल काफ़ी टाइट होते हैं, उन्हें बाइक टू बैक शूटिंग करनी होती थी लेकिन गोविंदा की लेट लतीफी के कारण बाकी लोगों को काफ़ी दिक्कत होती थी.

6. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

शाहरुख की तरह ही रणवीर भी सेट पर लेट पहुंचने पर अपनी स्माइल से सबको फुसला लेते हैं. लेट लतीफी के मामले में ये भी किसी से कम नहीं हैं. रणवीर सिंह के बारे में एक बार अर्जुन कपूर ने कहा था कि वो हमेशा फिल्म की सेट पर लेट आते हैं.

7. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

हम सभी भारतीयों की तरह रणबीर कपूर भी हमेशा समय से पीछे ही चलते हैं. वेक अप सिड फिल्म की ही तरह रियल लाइफ में भी रणबीर कपूर काफ़ी लेट लतीफ़ और समय की पाबन्दी को उतना महत्व न देनेवाले हैं.

8. अरिजीत सिंह (Arijit Singh)

अपनी बेमिसाल गायकी से लोगों के दिलों में दर्द का एहसास जगानेवाले अरिजीत सिंह ने भी बहुतों को देर तक इंतज़ार करवाकर उनकी ज़िंदगी में भी उन्हें दर्द दिया है. अरिजीत भी हमेशा लेट से पहुंचने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं. सिंगिंग सेंसेशन फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ काम करनेवाले लोग उनकी इस आदत से ख़ुश नहीं हैं.

9. करीना कपूर (Kareena Kapoor)

आउटडोर शूट के मामले में करीना बेहद लेट लतीफ़ हैं. ऐसा सुनने में आता है कि सारी यूनिट उनका इंतज़ार करती रहती है और बेबो आकर 10-15 मिनट शूट करके अपनी वैनिटी में वापस चली जाती हैं. रियल लाइफ में करीना काफ़ी लेट लतीफ़ हैं, इसलिए शूट हमेशा दोपहर के बाद ही रखवाती हैं, क्योंकि वो सुबह बहुत जल्दी उठ नहीं सकतीं.

10. काजोल (Kajol)

लेट लतीफों की लिस्ट ने अगला नाम काजोल का है. गर्ल नेक्स्ट डोर के नाम से मशहूर काजोल के लिए एक बार आमिर खान ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उन्हें काजोल के साथ काम करने में उतनी दिलचस्पी नहीं रहती, क्योंकि वो बिलकुल भी पंक्चुअल नहीं हैं. जो लेट लतीफ़ एक्ट्रेसेस में से एक हैं. शायद यही वजह है कि उन दोनों की फ़ना के बाद कोई और फिल्म साथ में नहीं आई.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड ब्यूटीज़ जो बिना मेकअप के लगती हैं ज़्यादा हसीन! (10 Bollywood Hotties Blessed With Natural Beauty)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025
© Merisaheli