दुनिया की सबसे खूबसरत लड़की का ज़िक्र आते ही मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Miss World Aishwarya Rai Bachchan) का नाम ज़ुबान पर आ जाता है. आज भी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. चाहे मॉडलिंग हो, एक्टिंग या डांस ऐश्वर्या राय बच्चन ने हर जगह अपनी ख़ास जगह बनाई है. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और प्यार हो गया फिल्म से, जिसमें उन्होंने बॉबी देओल के साथ काम किया. हम दिल दे चुके सनम, ताल, देवदास. जोधा अकबर, गुरु, धूम 2, जज़्बा, सरबजीत जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी कई फिल्मों में डांस नंबर्स भी किए हैं और उनके डांस नंबर ऑल टाइम फेवरेट बन गए हैं. आइए, हम आपको ऐश्वर्या राय बच्चन के 10 डांस नंबर दिखाते हैं जो ऑल टाइम फेवरेट हैं.
1) कजरारे Kajra Re (Bunty aur Babli)
2) डोला रे Dola Re (Devdas)
3) क्रेज़ी किया रे Crazy Kia Re (Dhoom 2)
4) कहीं आग लगे Kahin Aag Lage (Taal)
5) निम्बुड़ा निम्बुड़ा Nimbuda Nimbuda (Hum Dil De Chuke Sanam)
6) उड़ी Udi (Guzaarish)
7) सलाम Salaam (Umrao Jaan)
8) बरसो रे Barso Re (Guru)
9) इश्क़ कमीना Ishq Kameena (Shakti)
10) छान के मोहल्ला Chhan Ke Mohalle (Action Replayy)
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…