सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (Easy Makeup Tips) बहुत ही कारगर हैं. ये मेकअप टिप्स ट्राई करके आप अपनी सांवली त्वचा की रंगत मिनटों में निखार सकती हैं. सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स यदि आप मेकअप करते समय फॉलो करती हैं, तो आपकी त्वचा में मिनटों में नया ग्लो आ जाएगा और आप नज़र आएंगी मिस ब्यूटीफुल. यदि आपकी स्किन का शेड भी डार्क है, तो आप मेकअप के समय इन बातों को ज़रूर ध्यान में रखें:
फाउंडेशन लगाने के बेस्ट टिप्स:
1) सांवली त्वचा के लिए यलो या रिच गोल्डन टोन वाला फाउंडेशन बेस्ट होता है इसलिए आप भी मेकअप करते समय फाउंडेशन के ये शेड अप्लाई करें.
2) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को हमेशा अपनी स्किन टोन से एक या दो शेड डार्क फाउंडेशन लगाना चाहिए. लाइट शेड का फाउंडेशन लगाकर आप गोरी नहीं नज़र आएंगी, बल्कि आपका सांवलापन और हाईलाइट हो जाएगा. इसलिए हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता या उससे 1-2 शेड डार्क फाउंडेशन ही लगाएं.
3) जिनकी त्वचा सांवली है, उन्हें ऑरेंज टोन वाला फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए. ऑरेंज टोन वाले फाउंडेशन से आपकी सांवली त्वचा और भी डार्क नज़र आएगी इसलिए ऐसा कभी न करें.
आई मेकअप करने के बेस्ट टिप्स:
4) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को आई शैडो के लिए वॉर्म ब्राउन, चॉकलेट, सिल्वर ब्रॉन्ज या ग्रीन शेड का चुनाव करना चाहिए, ये शेड सांवली त्वचा पर बहुत अच्छे लगते हैं.
5) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को ब्राउन मस्कारा अप्लाई करना चाहिए. ब्राउन मस्कारा आपके कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लिमेंट करेंगा. यदि आपकी त्वचा सांवली है, तो आप ब्लैक मस्कारा न लगाएं, ब्लैक मस्कारा लगाने से आपका सांवलापन और भी उभरकर नज़र आएगा.
6) मस्कारा की तरह ही आप आई लाइनर भी ब्राउन ही लगाएं, ब्लैक आई लाइनर लगाने से बचें.
ब्लश ऑन लगाने का बेस्ट तरीक़ा:
7) ब्लश ऑन के लिए वॉर्म कॉफी शेड सलेक्ट करें, ये शेड सांवली त्वचा बहुत सूट करता है.
लिप मेकअप करने के बेस्ट टिप्स:
8) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को लाइट शेड की लिपस्टिक लगानी चाहिए, जैसे- चॉकलेट ब्राउन, ब्राउनिश रेड आदि, ये शेड सांवली त्वचा पर अच्छे लगते हैं और नैचुरल लुक देते हैं.
9) इवनिंग पार्टी के लिए आप मोव, मरून जैसे डार्क शेड अप्लाई कर सकती हैं, लेकिन ये शेड दिन में न लगाएं.
10) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को भूल से भी पिंक या ऑरेंज शेड की लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए, इससे आपका कॉम्प्लेक्शन और सांवला नज़र आएगा.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…