Categories: FILMEntertainment

‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ करीना कपूर के 10 मशहूर डायलॉग में से आपका फेवरेट कौन सा है? (10 Famous Dialogues Of Geet (Kareena Kapoor) From ‘Jab We Met’ Film)

‘जब वी मेट’ फिल्म में करीना कपूर का गीत का किरदार बहुत लोकप्रिय हुआ. आज भी दर्शक गीत के किरदार को भूले नहीं हैं. करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना के बोले हुए डायलॉग्स आज भी लड़कियों की ज़ुबान पर हैं. आइए, हम आपको जब वी मेट फिल्म की गीत यानी करीना कपूर के बोले हुए 10 मशहूर डायलॉग्स याद दिलाते हैं. आप हमें बताइए कि इनमें से आपका फेवरेट डायलॉग कौन सा है.

1) मैं अपनी फेवरेट हूं!

2) बचपन से ही ना… मुझे शादी करने का बहुत क्रेज है बाय गॉड!

3) सिखणी हूं मैं भटिंडा की, कोई डाउट मत रखना दिल में!

4) जब कोई प्यार में होता है, तो सही ग़लत नहीं होता.

5) अब तो मेरा हाथ छोड़ दो, इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं.

6) कुत्ते, उल्लू के पट्ठे…. यू बास्टर्ड… साले सुअर की औलाद… तुझे क्या लगा, तू मुझे छोड़ देगा तो मैं ज़िंदगीभर तड़पती रहूंगी? कमीने कीड़े पड़ेंगे तेरे ऊपर, कुत्ते की मौत मरेगा… और मरने के बाद नरक की आग में तू जाएगा … तेरी मां की…!!!

यह भी देखें: बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिफाफे में कितने पैसे रखते हैं, अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा (Amitabh Bachchan Revealed, How Much Amount Does Bollywood Stars Keep In The Wedding Envelope)

7) क्योंकि ये मेरा फेवरेट गेम है, ज़िंदगी! जैसे लोगों का होता है ना बैडमिंटन, क्रिकेट, मेरा भी है, ज़िंदगी!

8) जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, एक्चुअल में, उसे वही मिलता है.

9) आप जो ये सब बोल रहे हैं, इसके पैसे चार्ज करते हैं या मुफ्त का ज्ञान है? क्योंकि चिल्लर नहीं है मेरे पास…!

10) भाई साहब, आप कन्विंस हो गए हैं या मैं और बोलूं?

यह भी देखें: क्या आपने भी पहने थे ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के ये मशहूर कपड़े? जानें इन कपड़ों से जुड़ी दिलचस्प बातें (Did You Wear ‘Hum Aapke Hain Kaun’ And ‘Maine Pyar Kiya’ Heroine Madhuri Dixit And Bhagyashree’s Famous Clothes?)

‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ करीना कपूर के ये डायलॉग भी हैं मशहूर

* बताओ तुम्हें मैं कैसी लगती हूं? अच्छी लगती हूं? फट्टाक? मस्त? अगर तुम मुझे लाइक करते हो, तो मेरी सिस्टर को भी लाइक करोगे! रूप, मेरी कज़िन, बिल्कुल मेरे जैसी है.

* आदित्य, ये मेरी बहन है रूप. रूप, ये आदित्य है. तुझे इसके साथ भाग के शादी करनी है.

क्या आप जानते हैं कि ‘जब वी मेट’ फिल्म के डायलॉग खुद इम्तियाज अली ने लिखे हैं और उनके लिखे ये डायलॉग आज भी उतने ही पॉप्युलर हैं. क्या आपको ‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ यानी करीना कपूर के और कोई डायलॉग याद आ रहे हैं? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025

उच्‍च एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉलमुळे भारतात हृदयसंबंधित आजारांचे प्रमाण वाढत आहे ( Heart disease rates are increasing in India due to high LDL cholesterol)

भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्‍य धोका म्‍हणून उदयास येत आहेत, तर…

April 9, 2025

कहानी- ढलान (Short Story- Dhalaan)

वर के पिता ताया जी को ठोकर मार कर तेजी से विवाह वेदी तक आए…

April 9, 2025
© Merisaheli