Interior

10 रेन सेफ रूल्स (10 Rain Safe Rules)

मॉनसून (Monsoon) का मौसम आ गया है, लेकिन क्या आपने अपने घर को मॉनसून प्रूफ बनाने की तैयारी कर ली है. यदि नहीं, तो यहां पर बताए गए इन टिप्स (Tips) को अपनाएं और अपने घर को बनाएं रेन प्रूफ.

1 घर के किसी कमरे में यदि पानी का रिसाव हो रहा है, तो उसे रोकने के लिए रबर लाइनिंग का प्रयोग करें.

2. पानी के लीकेज को प्लास्टर ऑफ पेरिस या फिर व्हाइट सीमेंट से बंद करें.

3. बरसात शुरू होने से पहले घर की बाहरी दीवारों पर डैम्प प्रूफर के साथ वॉटर प्रूफ पेंट लगाएं, ताकि दीवारों पर काई न जमने पाए.

4. फर्श की सफ़ाई के लिए फिनाइल का इस्तेमाल करें. या एंटीसेप्टिक क्लीनर से फर्श की सफ़ाई करें.

5. घर के मेन डोर पर पैर पोश या मोटा कपड़ा रखें, ताकि गंदे व गीले पैरों से फर्श मैला न हो.

और भी पढ़ें: बरसात में घर की रिपेयरिंग कराते समय रखें इन 24 बातों का ख़्याल (Take Care Of These 24 Things While Keeping House Repair In Monsoon)

6. घर की नमी दूर करने के लिए जब भी बारिश बंद हो, तो तुरंत खिड़की-दरवाज़े खोल दें. ऐसा करने से घर की दीवारें नमी से बची रहेंगी.

7. भारी बरसात के कारण अगर घर की दीवारें भीतर से भीग गई हैं, तो उस हिस्से पर घर के भीतर से सिल्वर फॉयल लगाएं.

8. घर के भीतर लगे पौधों को बाहर रखें. इससे पौधों को प्राकृतिक पानी की आपूर्ति होगी और घर भी खुला-खुला रहेगा.

9. इस मौसम में चप्पल जूते घर के भीतर नहीं, बल्कि बाहर रखें.

10. घर की छत पर कहीं भी पानी जमा न होने दें. इससे पानी का रिसाव घर के अंदर हो सकता है.

और भी पढ़ें:  इन 10 टिप्स से करें मॉनसून में घर का मेकओवर (10 Decor Tips To Give Your Home A Monsoon Makeover)

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli