Others

हर दिन छुहारा खाने से दूर होते हैं ये रोग (11 Health Benefits Of Dates)

विटामिन सी, आयरन, फाइबर, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर छुहारा आपको हेल्दी रखने के साथ ही कई बीमारियों से भी बचाता है. इसमें मौजूद पोलीफिनॉल कंपाउंड डायबिटीज़ से लेकर पाचन संबंधी समस्याओं में भी मदद करता है. छुआरे के और क्या फ़ायदे हैं, आइए जानते हैं.

  • हड्डियों को मज़ूबत करने के लिए छुआरा पानी में भिगोकर रातभर रखें और सुबह खाली पेट खाएं. इसमें भरपूर कैल्शियम होता है, जो बोन्स को स्ट्रॉन्ग बनाने के साथ मसल्स के दर्द को भी दूर करता है.
  • एनीमिया की समस्या में छुहारे के साथ दूध लेने से लाभ होता है. यह आयरन की कमी को दूर करता है.
  • शरीर में कमज़ोरी महसूस हो रही है या फिर अधिक थकान सी रहती है, तो कुछ दिनोें तक ब्रेकफास्ट में कम से कम दो छुहारा खाएं.
  • कब्ज़ की परेशानी में दूध में छुहारा उबालकर पीएं. इससे पाचन प्रणाली अच्छी होने के साथ कब्ज़ की समस्या भी दूर होती है.

यह भी पढ़ें: इन ग़लत आदतों के कारण कमज़ोर हो जाता है हमारा दिमाग़ (Our Brain Becomes Weak Due To These Bad Habits)

  • आंख-गले में इंफेक्शन, अस्थमा, हिचकी आना आदि में छुहारे के साथ शहद लेने से लाभ मिलता है.
  • छुहारे बॉडी से टॉक्सिन निकालने में भी मदद करते हैं, इसके लिए खाली पेट यानी सुबह-सुबह छुहारा खाएं.
  • यदि आप अपना वज़न बढ़ाना चाहते हैं, तो दूध में छुहारा मिलाकर उबालकर पीएं.
  • इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने के लिए छुहारे को भिगोकर सेवन करें. साथ ही खाली पेट छुहारा लेने से शरीर को एनर्जी मिलने के साथ ही इम्यूनिटी बूस्ट होती है.
  • दूध और छुहारे का मिश्रण पुरुषों के लिए पावर ड्रिंक है. दरअसल, छुहारे में ऐसे कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो पुरुषों के सेहत के लिए लाभदायक होेते हैं. पुरुषों को हर रोज़ एक ग्लास दूध में छुहारा मिलाकर पीना चाहिए.
  • छुहारे के बीज निकालकर मिक्सर में पीस लें. एक पैन में छुहारा डालकर उसमें दूध व घी मिलाकर अच्छी तरह से भूनें. फिर इससे लड्डू या पाक बनाकर खाने से पुरुषों की कमज़ोरी की शिकायत दूर होती है.


यह भी पढ़ें: सर्दी-खांसी से राहत पाने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to get relief from cold and cough)

  • जिनके शरीर में आयरन की कमी होती है, उन्हें अपने भोजन में छुहारे को ज़रूर शामिल करना चाहिए.

रिसर्च
शोधों से यह साबित हुआ कि छुहारा डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए लाभदायक है. इससे ग्लूकोज की मात्रा कम करने में मदद मिलती है. छुहारे में मौजूद फ्लेवोनोइड्स व अन्य बायोएक्टिव शुगर को बैलेंस करने में सहायक होते हैं.

हेल्थ अलर्ट

  • दो छुहारे में 110 कैलोरी होती है, इसलिए इसका अधिक इस्तेमाल वेट लॉस करने वालों के लिए उचित नहीं है.
  • ध्यान रहे कि छुहारे के अधिक सेवन से पेट फूलना व पेटदर्द की समस्या हो सकती है. – ऊषा गुप्ता


यह भी पढ़ें: डायबिटीज़ से लेकर हृदय संबंधी बीमारियों तक में फ़ायदेमंद है कीवी… (13 Powerful Health Benefits Of Kiwi)

Photo Courtesy: Freepik


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- दो जोड़ी मुस्कान… (Short Story- Do Jodi Muskan…)

पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…

September 8, 2024

तौबा तौबा फेम सिंगरला लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये चपलेचा मार, व्हिडिओ होतोय व्हायरल (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At Live Concert)

लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…

September 8, 2024
© Merisaheli