Categories: FILMEntertainment

12 बॉलीवुड स्टार्स के बेहद कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट: किसी ने किसी को कुत्ता कहा तो किसी ने दे दी कंडोम का पैकेट गिफ्ट करने की सलाह(12 Times Bollywood Stars Gave Controversial Statements And Got Trolled)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
”मैं बी टाउन पोर्न फिल्में देखकर ही बड़ा हुआ हूँ.”

ये स्टेटमेंट उन्होंने तब दिया था जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या टीनेज में उन्होंने कभी पोर्न फिल्में देखीं. जवाब में उन्होंने बेझिझक पोर्न फिल्में देखने की बात करते हुए उपरोक्त बात कह दी. रणबीर ने कहा, ”मैं तो जंगली जवानी टाइप की फिल्में देखकर ही बड़ा हुआ. यहां तक कि मुझे इस तरह की फिल्में देखने के बाद ही एहसास हुआ कि मैं जवान हो गया हूं.”

सलमान खान (Salman Khan)
”मैं वर्जिन हूँ और खुद को और अपनी वर्जिनिटी को उसके लिए सेफ रखूंगा जिसे मैं प्यार करूँगा और जिससे शादी करूँगा.


करण जौहर के फेमस टॉक शो ‘कॉफी विथ करण’ में जब करण ने सलमान से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल पूछा, तो सलमान ने अपने पुराने और लेटेस्ट दोनों लव अफेयर के कई राज खोले, उसी दौरान उन्होंने अपने वर्जिन होने की बात का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वो वर्जिन हैं और अकेले ही सोते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जब वे सच में शादी करना चाहते थे, तब बात नहीं बन पाई और अब वो इस बात को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं रहे. अपने इस बयान को लेकर सलमान जमकर ट्रोल हुए थे और लोगों ने खूब मजाक उड़ाया था उनका.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
”मैं रणबीर कपूर को कंडोम का पूरा पैक गिफ्ट करना चाहती हूँ, क्योंकि उसे इसकी बहुत जरूरत पड़ती है.”


दरअसल ये बात दीपिका ने ‘कॉफी विद करन’ में बोली थी. कुछ दिनों पहले ही दीपिका और रणबीर का ब्रेकअप हुआ था. शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान करन जौहर ने दीपिका से पूछा- आप रणबीर कपूर को गिफ्ट में क्या देना चाहेंगी? जवाब में दीपिका ने कहा- मैं रणबीर को एक कंडोम का पैकेट गिफ्ट करना चाहती हूं, क्योंकि वह इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं. इसके साथ ही दीपिका ने कहा था- रणबीर को किसी कंडोम ब्रांड का ऐड करना चाहिए.

आमिर खान(Aamir Khan)
”शाहरुख मेरे तलवे चाट रहा है और मैं उसे बीच-बीच में बिस्किट खिला रहा हूं.”

आमिर खान के इस बयान की वजह से तब शाहरुख के साथ उनके रिश्ते में बहुत खटास आ गई थी. आमिर ने उन दिनों एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने शाहरुख को लेकर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा, ”मैं एक घाटी के किनारे पेड़ के नीचे 5000 फीट की ऊंचाई पर बैठा हूं. अम्मी, इरा और जुनैद मेरे बगल में हैं. शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बीच-बीच में बिस्किट खिला रहा हूं.” इसके बाद आमिर ने सफाई भी दी थी कि आप किसी नतीजे तक पहुंचें, इससे पहले बता दूं कि शाहरुख हमारे कुत्ते का नाम है. ब्लॉग के आखिर में आमिर ने लिखा था कि शाहरुख एक बार फिर से मेरा अटेंशन चाह रहा है. उसमें काफी बदबू आ रही है, उसे नहाने की जरूरत है.” हालांकि बाद में आमिर खान ने माफी भी मांग ली थी कि वह किसी को हर्ट नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऐसी बातें कह दी थीं कि शाहरुख न सिर्फ हर्ट हुए, बल्कि गुस्सा भी आया था उन्हें बहुत.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
”मैं टाइमपास रोमांस के लि ए भी रेडी हूं.”

कंगना रनौत कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देती ही रहती हैं और ये भी सच है कि उनके हर स्टेटमेंट पर कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती है, लेकिन अपने इस स्टेटमेंट को लेकर वो ज़बरदस्त ट्रोल हुई थीं. उन्होंने कहा था, ‘जब आप डेट करते हैं, उस समय शादी का ख्याल आपके दिमाग में नहीं होता, क्योंकि आपमें उस रिश्ते की समझ नहीं होती. लेकिन मैं टाइमपास रोमांस के लिए पूरी तरह तैयार हूं.’ कंगना ने यह भी कहा कि वह लिव इन रिलेशनशिप को लेकर भी ओपन हैं. अभी उनकी शादी की उम्र नहीं हुई है, इसलिए वह ‘टाइमपास’ रोमांस कर सकती हैं.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
”अगर मेरे डायरेक्टर एक एक्टर के तौर पर मुझे गाय-भैंस के साथ काम करने को कहेंगे तो मैं इसके लिए भी रेडी हूँ.”

शाहिद कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स में से एक थे, लेकिन पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों में ब्रेकअप हो गया, कहते हैं इस ब्रेकअप से शाहिद बहुत ज़्यादा दुखी थी. इसी दौरान एक इंटरव्यू में किसी ने उनसे पूछ लिया कि क्या वो वह करीना के साथ दोबारा काम करेंगे, इस पर शाहिद ने कहा था, ‘हां, मैं करूंगा. अगर कोई अच्‍छी फिल्‍म आती है और डायरेक्‍टर मुझसे कहता है कि स्‍पेसिफिक रोल में करीना के अलावा और कोई नहीं जंचेगा तो मैं ना नहीं करूंगा. अगर मेरा डायरेक्‍टर मुझसे गाय या भैंस के साथ रोमांस करने के लिए कहेगा तो मैं वह भी करूंगा. यह मेरी जॉब है.’

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
”मैं खुश हूँ कि मेरा हस्बैंड करण जौहर की तरह नहीं है.”


हालांकि रानी के इस बयान का काफी मज़ाक बना और कई जोक भी बने इस पर. लेकिन उन्होंने उस तरह से ये बात बोली ही नहीं थी, जैसा लोगों ने इसे मोड़ दे दिया.
दरअसल रानी ने कहा था, कि करण जौहर काफी सोशल हैं. वे अकसर पार्टियों में जाते हैं. एक साथ ना जाने कितने सारे काम करते हैं. जबकि आदित्य काफी प्राइवेट किस्म के इंसान हैं और शूटिंग खत्म होने के बाद सीधे घर आते हैं. आदित्य की यही बात मुझे हमेशा से अच्छी लगती थी. मैं खुश हूँ वो करण जैसे नहीं हैं.” रानी ने ऐसी कोई बात की नहीं थी कि बतंगड़ बने, लेकिन उनकी आधी अधूरी बातों को अंडरलाइन करके उसे मज़ाक बना दिया गया.

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)
”आलिया को किस करना बेहद बो रिंग है. हां दीपिका पादुकोण के साथ पब्लिक एन्जॉय करेगी और मैं भी.”


एक बार एक इंटरव्यू के दौरान किसी ने उनसे पूछा कि आपके करियर का सबसे अजीब पल कौन सा था, तब सिद्धार्थ ने ये बात कही थी, ”मुझे और आलिया को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए एक किसिंग सीन शूट करना था, जिसका रिहर्सल कर रहे थे हम. हमें नहीं पता था कि किसिंग सीन भी इतना टेक्निकल होता है, आपके सिर, होंठ और नाक के एंगल यही होने चाहिए वगैरह वगैरह… आलिया के साथ वो किसिंग सीन सच में बोरिंग था. हां दीपिका होतीं, तो शायद मैं भी एन्जॉय करता और पब्लिक भी.” सिद्धार्थ ने यूं ही फन में ये बात कह दी थी, पर उनके इस स्टेटमेंट पर भी तब जमकर गॉसिप हुई थी.

विद्या बालन (Vidya Balan)
”मैंने अपने नए घर के लिए रिश्वत दी थी.”

कभी-कभी सेलिब्रिटीज़ को भी रिश्वत देकर काम करवाना पड़ता है. विद्या बालन को भी अपने नए घर के लिए रिश्वत देनी पड़ी थी. खार, मुम्बई में प्रॉपर्टी लेते वक्त उन्हें ऐसा करना पड़ा था. हालांकि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने कसम खाई थी कि वे अब कभी रिश्वत नहीं देंगी.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
”बॉलीवुड में सिर्फ शाहरुख और सेक्स बिकता है.”

बॉलीवुड से काफी अरसे तक दूर रहने के बाद जब नेहा ने फिल्मों में कमबैक किया, तब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो सोशल इशू वाली फिल्में नहीं करना चाहतीं. मैं मसाला फिल्में करूँगी, जो चलें तो. क्योंकि मैं जानती हूं आज भी बॉलीवुड में शाहरुख और सेक्स ही बिकता है.”

राधिका आप्टे (Radhika Apte)
”इंडिया में सेक्स इसलिए बिकाऊ है क्योंकि आज भी हमारी सोसाइटी में इसे वर्जित विषय समझा जाता है ”

आज की सबसे बोल्ड-बिंदास एक्ट्रेस राधिका ने अपनी एक बेहद बोल्ड फ़िल्म की रिलीज से पहले ये स्टेटमेंट देकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने कहा, “सेक्स बिकाऊ भी है और वर्जित भी है, इसलिए हमारे देश में इसे लेकर अजीब-सी स्थिति है. मुझे लगता है कि सेक्स इसलिए बिकाऊ है, क्योंकि यह वर्जित है.” उनका कहना है, सेक्‍स की इच्‍छा होना सामान्‍य बात है. जैसे हमें भूख लगती है, तो हमें खाना खाने की इच्‍छा होती है. ठीक वैसे ही. राधिका ने बताया कि भारत में सेक्‍स को हौवा बना दिया गया है.” ज़ाहिर है राधिका के इतने बिंदास स्टेटमेंट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

सनी लियोनी (Sunny Leone)
”लेडीज, मुझे किसी और के हसबैंड की ज़रूरत नहीं है, मेरे पास मेरा हस्बैंड है.”

सनी लियोनी ने ये बयान तब दिया था जब पोर्न स्टार का लेबल होने की वजह से कई बड़े स्टार्स ने उनके साथ स्क्रीन शेयर करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था, कई ए लिस्ट वाले बड़े स्टार्स मेरे साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहते, इसलिए मेरे साथ फिल्म करने से इनकार कर देते हैं. कई स्टार वाइफ चाहती हैं कि उनका हस्बैंड मेरे साथ काम न करे, तो उस सभी वाइफ से मैं कहना चाहती हूँ कि मुझे किसी के हस्बैंड की ज़रूरत नहीं है. मेरे पास एक बेहद लविंग हस्बैंड है और मैं भी उनसे बहुत प्यार करती हूँ.” इसके अलावा सनी वन नाइट स्टैंड को लेकर दिए गए अपने बयान पर भी बहुत ट्रोल हुई थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि शादी से पहले वो कई वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं और कौन ऐसा नहीं करता. सबकी अपनी पसंद होनी चाहिए.



Meri Saheli Team

Recent Posts

कोकोनट ऑयल के ब्यूटी बेनेफिट्स (Beauty Benefits Of Coconut Oil)

विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्‍चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…

November 8, 2024

सुनील शेट्टी होणार आजोबा, अथिया शेट्टी आणि के एल राहुलने जाहिर केली प्रेग्नंसी (KL Rahul and wife Athiya announced their pregnancy, baby to arrive in 2025) 

बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…

November 8, 2024

अनुष्का शर्मा अन् विराट कोहलीची मुंबईत डोसा डेट, स्टाफने शेअर केले फोटो (Anushka Sharma-Virat Kohli Pose With Mumbai Cafe Staff During Outing)

बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…

November 8, 2024

‘महाराष्ट्राची हास्यजत्रा’च्या नवीन सीझनच्या शुटिंगला सुरुवात. प्राजक्ता माळीने शेअर केला व्हिडीओ (The shooting of the new season of ‘Maharashtra’s Laughter’ has started, Prajakta Mali shared the video.)

सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…

November 8, 2024
© Merisaheli