हल्दी के इन फ़ायदों को जानकर हैरान रह जाएंगे आप (13 Uses Of Turmeric That Will Surprise You)
हल्दी में विटामिन बी, सी, फाइबर, आयरन व पोटैशियम पाया जाता है. इसमें एंटीवायरल व एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. हल्दी में कई औषधीय गुण होते हैं, जिससे त्वचा व पाचन संबंधी समस्या दूर होने से लेकर डायबिटीज़, कोलेस्ट्रॉल, सूजन दूर करने, जोड़ों के दर्द व गठिया से राहत, एलर्जी, अल्जाइमर, पित्त की पथरी तक ठीक होती है.
यदि आप अपना वज़न कम करना चाहते हैं, तो हर रोज़ हल्दी का पानी पीएं.
पीलिया होने पर 6 ग्राम हल्दी के चूर्ण को मट्ठे में मिलाकर दिन में दो बार लें. इसके अलावा 50 ग्राम दही में 10 ग्राम हल्दी का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से भी लाभ मिलता है.
5 ग्राम हल्दी के चूर्ण में शहद व आंवला का रस मिलाकर सुबह-शाम लेने से डायबिटीज़ में राहत मिलती है.
पेटदर्द होने पर 250 मि.ली. पानी में 10 ग्राम हल्दी डालकर उबाल लें. फिर इसमें गुड़ मिलाकर पीएं.
शरीर में चोट या घाव होने पर गरम दूध में हल्दी मिलाकर पीने से आराम मिलता है.
मसूड़ों के दर्द या पायरिया की समस्या में हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर
सुबह-शाम मसू़ड़ों पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें. फिर गरम पानी से गरारा करें.
आंखों में दर्द की परेशानी होने पर एक ग्राम हल्दी को 25 मि.ली. पानी में उबालकर छान लें. इस पानी से आंखों को बार-बार धोएं. इससे दर्द दूर होने के साथ-साथ आंखों को आराम भी मिलता है.