Others

हल्दी के इन फ़ायदों को जानकर हैरान रह जाएंगे आप (13 Uses Of Turmeric That Will Surprise You)

हल्दी में विटामिन बी, सी, फाइबर, आयरन व पोटैशियम पाया जाता है. इसमें एंटीवायरल व एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. हल्दी में कई औषधीय गुण होते हैं, जिससे त्वचा व पाचन संबंधी समस्या दूर होने से लेकर डायबिटीज़, कोलेस्ट्रॉल, सूजन दूर करने, जोड़ों के दर्द व गठिया से राहत, एलर्जी, अल्जाइमर, पित्त की पथरी तक ठीक होती है.

  • यदि आप अपना वज़न कम करना चाहते हैं, तो हर रोज़ हल्दी का पानी पीएं.
  • पीलिया होने पर 6 ग्राम हल्दी के चूर्ण को मट्ठे में मिलाकर दिन में दो बार लें. इसके अलावा 50 ग्राम दही में 10 ग्राम हल्दी का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से भी लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ें: अमरूद के फल और पत्तियों के बेहतरीन 15 फ़ायदे (15 Amazing Benefits of Guava Fruit And Leaves)

  • 5 ग्राम हल्दी के चूर्ण में शहद व आंवला का रस मिलाकर सुबह-शाम लेने से डायबिटीज़ में राहत मिलती है.
  • पेटदर्द होने पर 250 मि.ली. पानी में 10 ग्राम हल्दी डालकर उबाल लें. फिर इसमें गुड़ मिलाकर पीएं.
  • शरीर में चोट या घाव होने पर गरम दूध में हल्दी मिलाकर पीने से आराम मिलता है.
  • मसूड़ों के दर्द या पायरिया की समस्या में हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर
  • सुबह-शाम मसू़ड़ों पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें. फिर गरम पानी से गरारा करें.
  • आंखों में दर्द की परेशानी होने पर एक ग्राम हल्दी को 25 मि.ली. पानी में उबालकर छान लें. इस पानी से आंखों को बार-बार धोएं. इससे दर्द दूर होने के साथ-साथ आंखों को आराम भी मिलता है. 


यह भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर नींबू के 16 लाजवाब फ़ायदे (Power Of Lemon In Summers: 16 Incredible Health Benefits Of Lemon)

  • गले में खराश हो, तो एक चम्मच शहद में 2-2 ग्राम हल्दी, अजमोद, यवक्षार व चित्रक मिलाकर इसका सेवन करें.
  • खांसी की तकलीफ़ होने पर हल्दी को भूनकर चूर्ण बना लें. आधा टीस्पून चूर्ण शहद या घी के साथ लें.
  • हल्दी में पाया जानेवाला करक्यूमिन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है.
  • हल्दी के सेवन का अधिक फ़ायदा मिले, इसके लिए इसमें कालीमिर्च मिलाकर इस्तेमाल करें.
  • कैल्शियम की कमी में दूध में हल्दी मिलाकर लेना फ़ायदेमंद रहता है.

हेल्थ अलर्ट

  • हल्दी के अधिक सेवन से ख़ून पतला होने की समस्या हो सकती है, इससे मसूड़ों से खून निकल सकता है.
  • यदि शरीर में हल्दी की मात्रा अधिक हो जाए, तो पेटदर्द, दस्त, सीने में जलन की परेशानी हो सकती है.


यह भी पढ़ें: बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

रिसर्च
हल्दी पर किए गए शोध में पाया गया है कि इसमें कैंसर विरोधी गुण भी होते हैं. यह कई कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकता है.

रिसर्च के अनुसार, हल्दी का नियमित रूप से सेवन करने से मस्तिष्क शांत रहता है व शरीर के हर तरह के दर्द में आराम मिलता है.

ऊषा गुप्ता

 
Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय, देखें तस्वीरें और वीडियो… (Bold And Beautiful Mouni Roy, See Beautiful Photos And Video)

अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…

March 11, 2025

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli