Recipes

इन 14 ट्रिक्स से बनाएं अपने खाने को स्वादिष्ट (14 Tricks To Make Food Taste Better)

कुकिंग (Cooking) को बनाएं आसान कम समय में स्वादिष्ट खाना (Tasty Food) बनाने के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें.
1. इडली का घोल तैयार करते समय उसमें थोड़े उबले चावल भी पीस दें, इससे इडली नरम बनती हैं.

2. अगर सूप या ग्रेवी में मिक्स करने के लिए आपके पास क्रीम नहीं है, तो 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर को 1 कप दूध में घोलकर मिलाएं.

3. उबले अंडे को थोड़ी देर ठंडे पानी में रखें, इससे छिलका आसानी से उतर जाएगा.

4. सांबर या रसम पाउडर को फ्रीज़र में रखें, इससे उनकी सुगंध लंबे समय तक बनी रहती है.

5. बैंगन को काटकर पानी में रखें, वरना वो काले पड़ जाते हैं.

6. अचार निकालने के लिए कभी भी स्टेनलेस स्टील के चम्मच का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये अचार में मौजूद एसिड से प्रतिक्रिया करता है.

और भी पढ़ें: किस खाने में कौन-सा छौंक लगाएं? (Cooking Tips: Your Ultimate Guide To Tempering)

7.  कोई भी स्मेली फूड (ऐसी चीज़ जिसमें से बहुत महक आए, जैसे- मछली आदि) बनाने के बाद उस एरिया में नींबू रगड़ें, इससे महक दूर हो जाती है. यदि बर्तन या चाकू से महक आ रही है, तो उसे भी नींबू से साफ़ करें.

8. प्याज़ को पीसने से पहले तेल में थोड़ा फ्राई कर लें, इससे मसाला जल्दी पकेगा और खाना भी स्वादिष्ट बनेगा.

9. गाजर, हरी मटर, कॉर्न या बीट को पकाते समय थोड़ा शक्कर डालें, इससे इनका नेचुरल फ्लेवर बना रहता है.

10. बाज़ार में मिलने वाले तंदूरी कलर का इस्तेमाल करने की बजाय कश्मीरी मिर्च के बीज निकालकर मसाले में पीस लें. इससे खाने का रंग अच्छा आता है.

11. रोटी के बर्तन में अदरक के कुछ टुकड़े डालें, इससे रोटी नरम और ताज़ी बनी रहती है.

12. वड़ा बनाने के लिए बेसन का घोल ठीक से तैयार हुआ है या नहीं, यह जांचने के लिए घोल की कुछ बूंदें एक कप पानी में डालें, अगर वो तैरने लगें तो समझ लीजिए कि घोल का गाढ़ापन सही है.

13. क्रिस्पी पकौड़े बनाने के लिए बेसन में थोड़ा-सा कॉर्नफ्लोर या चावल का आटा मिलाएं.

14. चाट या भेल बनाते समय सेव व पापड़ी की जगह कॉर्नफ्लेक्स या नमकीन बिस्किट का इस्तेमाल करें. स्वादिष्ट होने के साथ ही ये आपकी सेहत के लिए भी अच्छा रहेगा.

बच्चों के लिए 10 हेल्दी टिफिन रेसिपीज़ बनाने के लिए देखें वीडियो:

और भी पढ़ें: 9 सिंपल कुकिंग ट्रिक्स: जो सभी को जानने चाहिए (9 Simple Cooking Tricks: Every Woman Must Know)

 

 

Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli