Entertainment

अर्जुन कपूर से शादी को लेकर मलाइका ने पहली बार कही ये बड़ी बात (Malaika Arora Statement On Marriage With Arjun)

कुछ दिन पहले सुनने में आया था कि फिल्म इंडस्ट्री के नए लव बर्ड्स मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जल्द से जल्द अपने रिश्ते (Relationship) को नया नाम देना चाहते हैं. खबर यह थी कि अर्जुन और मलाइका अगले महीने यानी अप्रैल में क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी (Marriage) के बंधन में बंधने वाले हैं. वैसे अगर आप इस तरह की खबरों को पढ़कर मलाइका और अर्जुन की शादी की तस्वीरों के इंतजार में बैठे हैं तो आपको ये खबर पढ़कर निराशा हो सकती है. दरअसल खुद मलाइका ने ही अपनी शादी की खबरों का खंडन कर दिया है.

मलाइका हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब मलाइका से उनकी शादी से जुड़ा सवाल किया गया तो मलाइका ने कहा कि, ”ओह गॉड नहीं नहीं….ये सब मीडिया द्वारा बनाए गए किस्से हैं.’ इसी के साथ मलाइका खूब हंसती है. उन्होंने आगे कहा, ”हर कोई एक रिलेशन तो चाहता ही है. इस बारे में मुझसे कई लोगों ने कहा था कि मुझे तलाक नहीं लेना चाहिए, लेकिन मैं फैसला ले चुकी थी. अब मैैं अपने लिए फैसले से बहुत खुश हूं. जो हुआ अच्छा ही था.” मलाइका ने आगे कहा, “मुझे लगता है सभी मूव ऑन करके प्यार और एक साथी पाना चाहते हैं. कोई ऐसा जिसके साथ आपका सामंजस्य हो. अगर ऐसा हो जाता है तो आप लकी हैं. आपको जीवन में खुश रहने का दूसरा मौका मिल गया.”

अब मलाइका की बात पर भरोसा किया जाए या नहीं ये तो हम आपको साफ साफ नहीं कह सकते. हां लेकिन इतना जरुर है कि मलाइका अपनी शादी को लेकर कुछ भी साफ नहीं कह रही हैं. कुछ दिन पहले ही मलाइका अर्जुन के परिवार के साथ छुट्टियां मनाती हुई नजर आई थी. जिसके बाद से अंदाजा लगाया गया कि मलाइका अर्जुन के परिवार के साथ घुलने मिलने के लिए कोई भी मौका हाथ से नहीं देना चाहती हैं.

आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर भी एक टॉक शो में पहुंचे थे. वहां उनसे पूछा गया था, ”क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड को अपने परिवार से मिलवाएंगे?’ इस पर अर्जुन कहते हैं, ‘ऐसा होना है. बहुत कुछ है जो परिवार में पिछले कुछ महीने में हुआ है. इसने मुझे जीने का नया नजरिया दिया है.”

ये भी पढ़ेंः दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा की हुई शादी, देखें वेडिंग पिक्स व वीडियो (Saira Banu And Dilip Kumar’s Grandniece Sayyeshaa Saigal Got Married, See Pics)

Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli