33 स्मार्ट होम डेकोर रूल्स (33 Smart Home decor Rules)

यह बात सच है कि हमें अपने घर में जो सुकून मिलता है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं मिलता. ऐसे में हम सभी…

यह बात सच है कि हमें अपने घर में जो सुकून मिलता है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं मिलता. ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर हो कुछ ख़ास, कुछ अलग. तो बिना देर किए ये ईज़ी होम डेकोर रूल्स अपनाइए और अपने घर को सबसे हसीं बनाइए.

 

* घर में बहुत सारा फ़र्नीचर न इकट्ठा करें, इससे घर म्यूज़ियम नज़र आने लगता है.

* यदि घर छोटा है, तो पेंटिंग आइडियाज़ से आप घर को बड़ा लुक दे सकते हैं. लिविंग रूम की सारी दीवारें और सीलिंग व्हाइट रखें. चाहें तो फ्लोरिंग  भी व्हाइट ही रखी जा सकती है.

* व्हाइट कलर के साथ ब्लू, पिंक, ऑरेंज, रेड, सिल्वर, ब्लैक आदि में से किसी एक कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई करके कमरे को अलग थीम भी दे  सकते हैं.

* कुशन, कर्टन, सोफ़ा कवर आदि के प्रिंट्स व डिज़ाइन्स बहुत बड़े नहीं होने चाहिए. हमेशा छोटे प्रिंट्स ही सिलेक्ट करें, क्योंकि छोटे प्रिंट्स के प्रयोग    से कमरा बड़ा नज़र आता है.

* होम डेकोर में कुशन, कर्टन, बेड कवर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि इनसे आप कम समय में घर का मेकओवर कर सकते हैं,  इसलिए अलग-अलग ओकेज़न के लिए इनका ख़ास कलेक्शन रखें.

* ट्रांसपरेंट कर्टन भी घर को रिच लुक देते हैं.

* कर्टन की लंबाई सीलिंग से फ्लोर तक रखें. इससे रॉयल लुक मिलता है.

* बेडशीट्स के लिए ब्राइट और बोल्ड कलर अच्छा ऑप्शन है.

* एथनिक फ्रेमवाला बड़ा-सा आईना आपके वॉल डेकोर को न्यू लुक दे सकता है.

* अगर दीवारों पर सॉफ्ट कलर का पेंट है, तो एक्सेसरीज़ ब्राइट कलर की रखें. और अगर दीवारों का कलर हाईलाइट करना हो, तो एक्सेसरीज़ सॉफ्ट  रखें. इससे घर को बैलेंस्ड लुक मिलता है.

* अगर आप घर को कंटेम्प्रेरी लुक देना चाहते हैं, तो रॉट आयरन के फर्नीचर का ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग करें.

* जूट के फर्नीचर भी घर को कंटेम्प्रेरी लुक देने में आपके काम आ सकते हैं.

* लाइट कलर की प्लेन दीवार पर ब्राइट कलर का ट्रेडिशनल वॉल पीस सजाएं.

* घर छोटा है, तो सेमी प्राइवेट एरिया क्रिएट करने के लिए बीडेड कर्टन का प्रयोग करें.

* घर में बेकार पड़ी बॉटल्स को मनपसंद डिज़ाइन में ब्राइट कलर्स से पेंट करें, फिर इनके अंदर प्लेन व्हाइट या मनपसंद कलर की कैंडल्स जलाएं और   घर के एक कॉर्नर पर सजा दें.

* अगर डेकोर को रोमांटिक लुक देना हो, तो किसी फैब्रिक पर पार्टनर और अपनी फोटो प्रिंट करवाकर उसका कुशन कवर बनवा लें.

* कमरे में भीनी-भीनी ख़ुशबू के लिए गुलाब, लिली और ट्यूलिप फ्लावर्स के बंच सजाकर रखें.

* लाइटिंग का चुनाव करते वक़्त भी ज़रूरत और ओकेज़न का ख़्याल रखना ज़रूरी है. रेग्युलर यूज़ के लिए सॉफ्ट लाइटिंग का प्रयोग करें, ताकि आंखों   पर ज़ोर न पड़े.

* मूड लाइटिंग के लिए लेड का प्रयोग करें, क्योंकि ये कम पावरवाले होते हैं.

* ख़ास मौक़ों के लिए डेकोरेटिव लाइटिंग का प्रयोग करें. इसके लिए वॉल लाइट्स या टेबल लैंप का प्रयोग किया जा सकता है.

* डिमर्स का प्रयोग भी किया जा सकता है. यह आपको एक ही लाइटिंग अरेंजमेंट में अलग-अगल इफेक्ट व मूड का मज़ा दे सकते हैं.

* फर्नीचर या डेकोरेटिव एक्सेसरीज़ को हाईलाइट करने के लिए हेलोजेन लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

* कुछ अलग करने के लिए दो या ज़्यादा तरह की लाइट्स का प्रयोग करें. ऐसा करते समय कलर कॉम्बिनेशन का ख़ास ध्यान रखें, ताकि लाइट का  ख़ूबसूरत इ़फेक्ट देखने को मिले.

* आप टेबल डेकोर से भी लुक बदल सकते हैं. फॉर्मल लुक के लिए लिनेन के एम्ब्रॉयडर्ड टेबल क्लॉथ का प्रयोग किया जा सकता है.

* एलिगेंट टेबल मैट्स, नैपकिन रिंग, कैंडल स्टैंड आदि से डायनिंग टेबल को न्यू लुक दिया जा सकता है.

* डायनिंग टेबल पर डेकोरेटिव कैंडल्स, फ्रेश फ्लावर्स आदि का प्रयोग भी किया जा सकता है.

* बच्चों के कमरे को डेकोरेट करने के लिए भी आपको थोड़ा क्रिएटिव होना पड़ेगा. बच्चे बहुत इमैजिनेटिव होते हैं, इसलिए उनके कमरे को उनकी  पसंद के अनुसार सजाएं.

* बच्चों के कमरे में पेंट कराते समय ब्राइट कलर्स, जैसे- ब्लू, पिंक, यलो, पर्पल, ऑरेंज आदि को प्राथमिकता दें.

* बच्चों के कमरे की दीवार पर उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर के स्टिकर भी लगाए जा सकते हैं.

* बच्चों के कमरे की किसी एक दीवार पर पॉज़ीटिव मैसेज या जानकारी देनेवाले संदेश लगाएं, इससे उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि जागेगी और जानकारी  भी मिलेगी.

* बच्चे के कमरे की एक दीवार पर उसकी बहुत सारी तस्वीरें फ्रेम करके लगाएं.

* बच्चों के कमरे में कम से कम फ़र्नीचर रखें, ताकि उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके.

* बच्चों की बेडशीट के लिए एनिमल, फ्लोरल, ग्राफिक डिज़ाइन्स या राजस्थानी प्रिंटवाले बेडशीट अच्छे होते हैं.

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli