Others

क्या आप जानते हैं, कितना कमाते हैं हमारे क्रिकेटर्स? (Top highest paid Indian cricketers)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन ऐसा पहले नहीं था. हमारे क्रिकेटर्स को पहले बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है. विदेशों में उनके लिए नॉर्मल पानी रहता, तो दूसरी टीम के लिए मिनरल वॉटर. इतना ही नहीं, घरेलू मैच के लिए क्रिकेटर्स को ट्रेन और बस से सफ़र करना पड़ता था. वो समय भी कुछ अजीब था, लेकिन आज पूरी तरह से दशा बदल चुकी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने प्लेयर्स को अच्छा पैसा देने के साथ-साथ सुविधाएं भी अच्छी देने लगा है. इसके अलावा क्रिकेटर्स इवेंट, एंडॉर्समेंट जैसे अन्य तरी़के से भी पैसा कमा रहे हैं. तो चलिए देखते हैं कि आज के दौर में कौन क्रिकेटर कितना कमाता है.

कैप्टन विराट कोहली
टीम इंडिया के हैंडसम प्लेयर और कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के साथ ही कमाई के मामले में धमाल मचा रहे हैं. साल 2016 विराट के लिए हर तरह से लकी था. कमाई के मामले में वो धोनी को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ गए. विराट की साल 2016 की कमाई 134.44 करोड़ थी.

धोनी
साल 2015 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमाई सबसे ज़्यादा थी, लेकिन 2016 में विराट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. धोनी की कमाई साल 2016 में 122.48 करोड़ थी.

रोहित शर्मा
हाल ही में किंग ख़ान द्वारा बादशाह के नाम से पुकारे जानेवाले रोहित शर्मा की कमाई की बादशाहत उतनी नहीं है, लेकिन कम भी नहीं है. रोहित की कुल कमाई 2016 में 24.17 करोड़ थी. वैसे रोहित टीम के स्टार बल्लेबाज़ हैं, क्या पता अगले साल वो कमाई में सबको पीछे छोड़ दें.

शिखर धवन
टीम इंडिया के गब्बर कमाई के मामले में शिखर पर चढ़ रहे हैं. भले ही वो अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से एक पायदान नीचे हैं, लेकिन अच्छी कमाई कर रहे हैं रोहित. 2016 में शिखर की कुल कमाई थी 17.73 करोड़.

युवराज सिंह
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे और सभी परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए दोबारा क्रिकेट में वापसी करते हुए टीम में अपनी जगह बनाई. हाल ही में 150 रनों की पारी खेलनेवाले युवराज की कमाई 2016 में 16 करोड़ थी.

रविचंद्रन अश्विन
अगली बॉल किस तरह की होगी, इसका अंदाज़ा बल्लेबाज़ को बिल्कुल भी नहीं रहता. अपनी गेंदबाज़ की तरह ही अश्‍विन कमाई में भी आगे बढ़ रहे हैं. मार्केटर्स का ऐसा अनुमान है कि साल 2017 में अश्‍विन की कमाई में बहुच इज़ाफ़ा होगा. वैसे 2016 में अश्‍विन की कुल कमाई थी 15.55 करोड़.

श्वेता सिंह 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024

स्वरा भास्करने साजरा केला लेकीचा पहिला वाढदिवस (Swara Bhasker Celebrated Her Daughter Raabiyaa First Birthday)

स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…

September 24, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान ऐश्वर्या रायने हातात घातलेली लग्नाची अंगठी (Aishwarya Rai Flaunts Her Marriage Ring in Husband Abhishek Bachchan Style)

बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…

September 24, 2024

श्वेता तिवारीच्या एक्स नवऱ्याने लावले आरोप, तिने मला राक्षस करुन टाकलं (Shweta Tiwari’s ex-husband Raja Chaudhary accuses wife)

टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…

September 24, 2024
© Merisaheli