Beauty

सीखें 5 ब्राइडल मेकअप लुक्स स्टेप बाय स्टेप: मेहंदी, संगीत, शादी के फेरे, शादी की रस्म, रिसेप्शन पार्टी (5 Bridal Makeup Looks For Mehndi Function, Wedding Sangeet, Pheras, Wedding Ceremony, Reception Party)

सीखें 5 ब्राइडल मेकअप लुक्स (Bridal Makeup Looks) स्टेप बाय स्टेप और बन जाएं ब्यूटीफुल ब्राइड. मेहंदी, संगीत, शादी के फेरे, शादी की रस्म और रिसेप्शन पार्टी के लिए दुल्हन के चार अलग-अलग मेकअप लुक्स दुल्हन को हर फंक्शन में न्यू लुुक देते हैं. आप भी सीखें 5 ब्राइडल मेकअप लुक्स स्टेप बाय स्टेप.

1) शादी के फेरों के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup Look For Pheras) 
* इंडियन स्किन के लिए सबसे ज़रूरी है सही बेस मेकअप इसलिए सबसे पहले मॉइश्‍चराइज़र अप्लाई करें.
* अब फेस प्राइमर लगाएं.
* अपने स्किन टोन से एक शेड लाइटर फाउंडेशन लगाएं. परफेक्ट शेड के लिए 2-3 शेड्स मिक्स करके लगाएं.
* चेहरे के दाग़-धब्बों को कंसीलर से कवर करें.
* शादी के दिन आई मेकअप हैवी करें. प्राइमर लगाने के बाद हाइलाइटर से आई मेकअप को हाइलाइट करें.
* अब आईशैडो अप्लाई करें.
* अगर आपका आउटफिट बहुत ज़्यादा शिमरी है, तो आईशैडो में शिमर मिनिमल ही यूज़ करें. * काजल और आई लाइनर लगाएं.
* आईलैशेज़ को कर्ल करें और मस्कारा लगाएं.
* होंठों को नेचुरल शेड के लिप लाइनर से आउटलाइन करें.
* अगर डार्क और ब्राइट कलर का लहंगा पहन रही हैं, तो लिपस्टिक नेचुरल शेड की लगाएं और अगर लहंगा पेस्टल या न्यूट्रल कलर का है, तो डार्क-ब्राइट लिपस्टिक लगाएं.
* बेहतर होगा मैट लिपस्टिक ही सिलेक्ट करें.
* ब्लशऑन से चीक्स को हाइलाइट करें.

2) शादी की रस्म के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup Look For Wedding Ceremony)
* अगर शादी की रस्म मॉर्निंग में हो रही हैं, तो मॉर्निंग वेडिंग के लिए ब्राइट शेड सिलेक्ट करें. एम्बेलिशमेंट लाइट या मिनिमल होना चाहिए.
* मॉर्निंग वेडिंग के लिए नेचुरल लुक बेस्ट होता है.
* मैटी बेस मेकअप, मिनिमल आईशैडो, ब्लश का हल्का-सा हिंट और लिप कलर- नेचुरल लुक के लिए इतना काफ़ी है.
* सबसे पहले बेस मेकअप करें. सारी रस्मों के लिए बेस मेकअप पर ख़ास ध्यान दें और इस बात का भी ख़्याल रखें कि आपका मेकअप वॉटरप्रूफ और लॉन्ग लास्टिंग हो.
* बेहतर होगा कि किसी एक फीचर को हाइलाइट करें, जैसे कि आंखें. इस फंक्शन के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. हालांकि स्मोकी लुक ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट नहीं माना जाता, लेकिन इस सीज़न में ये हॉट ब्राइडल ट्रेंड होगा.
* ब्राइडल लुक के लिए ब्लैक की बजाय
सिल्वर-ग्रे, ब्रॉन्ज़-गोल्ड या शिमरी पिंक से स्मोकी इफेक्ट दें.
* हेयर या मेकअप में से किसी एक को ही हैवी रखें, वरना आपका लुक बहुत लाउड लगेगा.

यह भी पढ़ें: जानें सोलह श्रृंगार के पीछे छिपे वैज्ञानिक तथ्य (Scientific Reasons Behind Solah Shringar)

3) मेहंदी की रस्म के लिए ऐसे करें ब्राइडल (Bridal Makeup Look For Mehndi Function)
* आप चाहें तो सारी रस्मों के लिए ट्रेडिशनल लुक रख सकती हैं. शादी में ट्रेडिशनल टच ही ख़ूबसूरत लगता है, चाहे लहंगा हो या मेकअप-हेयर-ज्वेलरी.
* सबसे पहले बेस मेकअप करें. सारी रस्मों के लिए बेस मेकअप पर ख़ास ध्यान दें और इस बात का भी ख़्याल रखें कि आपका मेकअप वॉटरप्रूफ और लॉन्ग लास्टिंग हो.
* गोल्डन आईशैडो लगाएं. काजल और आईलाइनर से आंखों को डिफाइन करें.
* आई लैशेज़ को कर्ल करें और मस्कारा के दो-तीन कोट लगाएं.
* ब्रो बोन और चीक बोन को हाइलाइट करें.
* अब ब्लश ऑन लगाएं.
* पीच रंग की लिपस्टिक अप्लाई करें. चाहें तो हल्का-सा ग्लॉस ऐड कर सकती हैं. लहंगा के कलर के अनुसार लिपस्टिक का शेड सिलेक्ट करें.

4) संगीत पार्टी के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup Look For Wedding Sangeet)
* संगीत की रात यानी नाचना-गाना, मस्ती की रात… इस दिन मेकअप मिनिमल ही रखें.
* नेचुरल मेकअप इस दिन के लिए बेस्ट होता है, पर नेचुरल मेकअप का मतलब नो मेकअप लुक नहीं है. बस, बहुत हैवी मेकअप से बचें, ताकि डांस के दौरान पसीने से मेकअप पैची न लगने लगे.
* सबसे पहले बेस मेकअप करें. फाउंडेशन वॉटरप्रूफ यूज़ करें. शीयर फाउंडेशन भी लगा सकती हैं.
* लूज़ पाउडर से बेस मेकअप को फिनिशिंग टच दें.
* शिमरी आई मेकअप करें. रात की लाइट्स में ये ग्लैमरस लगेगा.
* आईलाइनर और काजल लगाएं.
* ब्लश ऑन अप्लाई करें.
* आखिर में ब्राइट शेड की मैट लिपस्टिक लगाएं.

यह भी पढ़ें: ब्राइडल लहंगा ट्रेंड्स: ये हैं लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 के 10 बेस्ट ब्राइडल लहंगा (Bridal Lehenga Trends: 10 Best Bridal Lehengas Spotted At Lakme Fashion Week Winter/Festive 2019)

5) रिसेप्शन पार्टी के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup Look for Reception Party)
* पहले ये तय कर लें कि रिसेप्शन के लिए आपका लुक मॉडर्न होगा या ट्रेडिशनल. आजकल ज़्यादातर दुल्हनें रिसेप्शन के लिए मॉडर्न लुक ही पसंद करती हैं.
* बेहतर होगा कि रिसेप्शन के लिए नेचुरल लुक सिलेक्ट करें.
* बेस मेकअप करें.
* पिंक शेड का आईशैडो अप्लाई करें. गोल्डन शेड से आंखों को हाइलाइट करें.
* आईलाइनर, मस्कारा और काजल लगाएं. चाहें, तो स्मोकी आई मेकअप भी कर सकती हैं.
* ब्लशऑन से चीक्स को हाइलाइट करें.
* लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli