घर को सजाएं इन 50+ रंगोली डिज़ाइन्स से (50+ Easy And Attractive Rangoli Designs)

त्योहारों पर अक्सर घर, दुकान और ऑफिस में रंगोली बनाने की परंपरा है. आजकल मार्किट में रंगोली के रेडीमेड डिजाइनवाले पोस्टर मिल जाते है जिसे सीधा फर्श पर लगा सकते है, लेकिन आज भी शहर और गांवों में बहुत से लोग अपने हाथ से रंगोली बनाना पसंद करते हैं. रंगोली सिर्फ त्योहारों पर ही नहीं बनाई जाती, बल्कि कुछ लोग तो ऐसे हैं जो सुबह नहाकर अपने घर के दरवाजे पर रंगोली बनाते हैं. अगर आप ही अपने घर को रंगोली से सजाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाएं हैं 50+ रंगोली डिजाइन्स… जरूर ट्राई करें ये इजी, सिंपल और अटैक्टिव रंगोली डिजाइन्स-

रंगोली बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें-

  • रंगोली बनाने के लिए प्राकृतिक रंगों और फूलों का ही चुनाव करें.
  • गेहूं के आटे, चावल के आटे, हल्दी, कुमकुम और रंग-बिरंगे फूलों से बहुत सुंदर रंगोली बनती है.
  • रंगोली को सजाने के लिए रंगों के अलावा दीयों काका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • हमेशा रंगों से रंगोली बनाते हैं, तो इस बार कुछ अलग ट्राई करें, जैसे- रंग और फूलों का कॉम्बिनेशन, रंग, फूल और दीयों का कॉम्बिनेशन और फूल-दीयों का कॉम्बिनेशन.
  • रंगोली बनाने के लिए अधिक-से-अधिक रंगों का इस्तेमाल करें.

और अधिक डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें: फेस्टिव स्पेशल: रंगोली डिज़ाइन्स (Festive Special: Rangoli Designs)

Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli