Entertainment

6 हॉट सेलिब्रिटीज़ मदर-डॉटर: मां से भी दो क़दम आगे हैं स्टार बेटियां (6 stunning mother-daughter duo of Bollywood)

 

जैसी मां वैसी बेटी. जी हां, ये बात बॉलीवुड की स्टार मदर-डॉटर पर बिल्कुल फिट बैठती है. यही नहीं, कई स्टार बेटियां तो स्टाइल और ग्लैमर के मामले में मां से भी दो क़दम आगे हैं. आइए, आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड की सुपर हॉट मां-बेटी को जोड़ियों से.

 

श्रीदेवी-जान्हवी कपूर
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर फिल्मों में एंट्री के लिए तैयार हैं और स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं. अक्सर इवेंट्स में जान्हवी के स्टाइलिश लुक पर लोगों की निगाहें थम जाती हैं. वैसे स्टाइल के मामले में श्रीदेवी भी कम नहीं हैं. 53 साल की उम्र में भी उनकी ख़ूबसूरती व स्टाइल किसी भी नई एक्ट्रेस को ज़बर्दस्त टक्कर देती है.

 

काजोल-न्यासा देवगन
फिल्म दिलवाले के बाद काजोल भले ही बड़े परदे पर दिखाई नहीं दे रही हैं, मगर अक्सर इवेंट्स पर उनका फैशनेबल अंदाज़ दिख जाता है. वैसे उनकी 13 साल की बेटी भी मां से कम नहीं है. काजोल की बेटी न्यासा भी काफ़ी ग्लैमरस व फैशनेबल है.

 

गौरी-सुहाना ख़ान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की बिटिया पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज़ के कारण छाई हुई है. वैसे शाहरुख़ की वाइफ गौरी ख़ान भी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं. इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी ख़ान अक्सर पार्टीज़ में ग्लैमर्स अंदाज़ में नज़र आती हैं.

 

सुष्मिता-रेनी सेन
एक्स मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन ने फिल्मों से भले ही दूरी बना ली हो, मगर अपनी ख़ूबसूरती व स्टाइल के लिए आज भी वो चर्चा में बनी रहती हैं. वैसे सुष्मिता की बेटी रेनी भी ग्लैमर व फैशन के मामले में उनके किसी लिहाज़ से कम नहीं है.

पूजा बेदी-आलिया इब्राहिम
अपने ज़माने की हॉट एक्ट्रेस पूजा बेदी की 19 वर्षीया बेटी मां से भी एक क़दम आगे है. पूजा बेदी की बेटी आलिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सेक्सी फोटोज़ शेयर करती रहती है.

 

श्‍वेता नंदा-नव्या नवेली
बिग बी अमिताभ बच्चन की बेटी श्‍वेता नंदा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रही हों, लेकिन पेज थ्री पार्टीज़ में तो नज़र आती ही रहती हैं. श्‍वेता काफ़ी स्टाइलिश हैं, वहीं उनकी बेटी नव्या नवेली अपनी हॉट फोटोज़ व ग्लैमरस लुक के कारण ही चर्चा में बनी रहती है.

 

– कंचन सिंह

पूनम पांडे ने शेयर किया अपना सबसे सेक्सी फोटो शूट

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

दुसऱ्या नवऱ्यानेही श्वेता तिवारीवर लावलेले आरोप, म्हणाली- ती(When Shweta Tiwari’s Second Husband Abhinav Kohli Accused Her of Lying)

लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे प्रोफेशनल लाईफ अप्रतिम आहे यात शंका नाही, पण तिला तिच्या…

September 30, 2024

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल? (How To Maintain A Secure Relationship?)

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल?आजकालचे आपले जीवन असुरक्षित दिसून येते. सामाजिक जीवन आणि आरोग्य देखील असुरक्षित…

September 30, 2024

कहानी- सीता आज भी निर्वासित है… (Short Story- Sita Aaj Bhi Nirvasit Hai…)

"क्या तुम मुझसे नाराज़ हो?" भीतर बहुत कुछ पिघल सा रहा था. मस्तिष्क की सुन्न…

September 30, 2024
© Merisaheli