Categories: FILMEntertainment

अपनी जान खतरे में डालकर खुद स्टंट करते हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स! तभी तो फैंस इनकी एक्टिंग के ही नहीं एक्शन के भी कायल हैं (7 Bollywood Stars who perform their own stunts)

टेक्नोलॉजी के इस दौर में  एक्शन सीन्स को परफेक्ट बनाने के लिए कंप्यूटर ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया जाता है या फिर बॉडी डबल से करवाया जाता है. लेकिन हमारी इंडस्ट्री आज भी ऐसे डेयरडेविल हैं जो अपनी फिल्मों के एक्शन सीन्स खुद करना पसंद करते हैं. डायरेक्टर द्वारा बॉडी डबल द्वारा सीन फिल्माए जाने पर ये एक्टर्स साफ़ इंकार कर देते हैं. इनके एक्शन सीन्स से प्रभावित हो  लोग ऐसे ही इनके फैन नहीं हैं. आज हम उन एक्टर्स के  बारे में बता रहे हैं जो एक्शन सीन करने के लिए अपनी जान जोखिम में भी डाल देते हैं.

  1. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. अक्षय कुमार ऐसे अभिनेता है, जो हमेशा अपने फैंस को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. उनका फिटनेस लेवल बहुत ही हाई है, जिसकी वजह से खतरनाक एक्शन सीन्स करने में सक्षम हैं. अक्षय की खासियत है कि अपनी फिल्मों के एक्शन सीन्स वे खुद करते हैं. वे बॉडी डबल (या डुप्लीकेट) को अपने स्टंट सीन्स करने से इंकार कर देते हैं. इसकी वह यह भी है कि टायक्वोंडो में उन्हें ब्लैक बेल्ट मिली है और उन्होंने ट्रैन्ड मार्शल से भी ट्रेनिंग हासिल की.

2. रितिक रोशन

रितिक रोशन अपने अमेज़िंग एक्शन स्किल और डांस परफॉरमेंस के लिए पूरे बॉलीवुड में पॉपुलर हैं. लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि वह स्टंट डबल्स को पसंद नहीं करते हैं. इसलिए फिल्मों में वह सभी स्टंट खुद करते हैं। रितिक ने वॉर, बैंग- बैंग और कृष जैसी फिल्मों में रितिक रोशन ने एक्शन सीन्स कूद परफॉर्म किए हैं. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते हुए वे बाल-बाल बच गए थे.

3. टाइगर श्रॉफ

पिछले ३-५ सालों में टाइगर श्रॉफ का नाम एक्शन हीरो लिस्ट की में शमिल है. अपनी पहली डेब्यू फिल्म हीरोपंती मे उन्होंने एक्शन सीन्स किए थे. इस फिल्म में फैंस उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनके स्टंट सीन के कायल हो गए थे. हाल  ही में रिलीज़ हुई फिल्म वॉर, बागी, बागी-२ और ३ में  उन्होंने जबर्दस्त एक्शन सीन्स किये हैं. अक्षय तरह टाइगर श्रॉफ ने भी मार्शल आर्ट के प्रोफेशनल ट्रेनर्स से ट्रेनिंग ली है.

4. अजय देवगन

इंडस्ट्री में सिंघम के नाम से फेमस अजय देवगन दिवंगत एक्शन कोरियोग्राफर के बेटे है. उनके फैंस को यह जानकार आश्चर्य नहीं होगा कि अजय अपनी फिल्मों के एक्शन सीन्स खुद करते हैं. उनकी पहली फिल्म फूल और कांटे (१९९१) में आई थी. फिल्म की खसियत- हीरो यानि अजय देवगन की एंट्री है. अजय देवगन मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर एंट्री करते हैं, उनकी इस धमाकेदार एंट्री को ऑडियंस आज तक नहीं भूल पाई है. इतने सालों बाद भी यह सीन लोगों को याद है.  शिवाय, एक्शन जेक्शन और सिंघम जैसी फिल्मों में अनेकों स्टंट सीन्स किये हैं.

5. जॉन अब्राहम 

जॉन अब्राहम एक शानदार एक्शन हीरो होने के साथ-साथ परफेक्ट पर्सन भी है. जॉन साल भर में चुनिंदा फ़िल्में करते हैं, लेकिन जितनी भी करते है, उन सभी के एक्शन सीन्स स्वयं करते हैं. उनकी गिनती आज भी बॉलीवुड के एक्शन हीरो के तौर पर होती हैं. बॉलीवुड में फोर्स, रॉकी हैंडसम में उन्होंने स्टंट किए हैं, फोर्स २ में एक्शन सीन करते समय जॉन को फिल्म में  एक्शन सीन्स करते समय उन्हें चोट भी लगी थी. जॉन अब्राहम लेकिन प्रोफेशनल के तौर पर वह जल्दी ही सेट परआ गए.

6. विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल के एक्शन सीन्स को देखकर ऑडियंस दांतों तले उंगलियां दबा लेती हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म फोर्स में भी सारे स्टंट खुद थे, जिन्हें देखकर हैरान रह गए. विद्युत ने केवल ३ साल की  मार्शल आर्ट्स का ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. फिल्म कमांडो में अपने थ्रिलर स्टंट का प्रदर्शन किया. इस फिल्म के एक्शन सीन्स फैंस को बहुत लुभाया.

7. सलमान खान

बॉलीवुड के बजरंगी सलमान खान ने भी एक था टाइगर, वांटेड, टाइगर ज़िंदा है जैसी कुछ एक्शन से भरपूर फ़िल्में दी हैं. इस फिल्म में स्टंट करके उन्होंने फैंस को बहुत प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें: नेपोटिज़्म से दूर तक इन 15 सेलेब्स का कोई वास्ता नहीं, अपने दम पर हासिल किया बॉलीवुड में मुक़ाम! (15 Celebs Who Don’t Belong To Any Filmy Background)

Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli