Top Stories

8 ऐप्स जो बदल देंगे आपके घर का डेकोर (8 Home Decor Apps)

अगर आप अपने घर (Home) को सजाने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर को हायर नहीं कर सकते हैं, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. टेक्नोलॉजी के इस दौर में अनेक बेहतरीन ऑनलाइन ऐप्स (Online Apps) उपलब्ध हैं, जो आपके घर के रेनोवेशन, इंटीरियर और डेकोर (Interior and Decor) में आपकी मदद करेंगे. ये ऐप्स इंटीरियर से जुड़ी जानकारियां देने के साथ-साथ होम डेकोर (Home Decor) के न्यू ट्रेंड्स के बारे में भी बताते हैं.

1. स्नैपशॉप (Snapshop)
क्या आप अपने लिविंग रूम के लिए सोफा, बीन बैग और एक्सेसरीज़ ख़रीदना चाहते हैं, लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि लिविंग रूम में रखने के बाद वे कैसे दिखेंगे, तो आपकी इस परेशानी का हल है स्नैपशॉप. स्मार्ट फोन में स्नैपशॉप डाउनलोड करने के बाद इस ऐप में अपने कमरे की फोटो अपलोड करें. इस ऐप में पॉप्युलर व ब्रांडेड रिटेलर फर्नीचर विक्रेताओं की सूची दी गई है. इस सूची में से आप अपनी पसंद और ब्रांड के फर्नीचर का फोटो अपलोड कर सकते हैं. इसमें मौजूद टूल्स से आप फर्नीचर को अलग-अलग एंगल से रोटेट या मूव करके कमरे का प्रिव्यू देख सकते हैं कि कमरे में फर्नीचर कहां पर अच्छा लगेगा. स्नैपशॉप ऐप में आप लेटेस्ट स्टाइल के फर्नीचर, माप, कलर ऑप्शन और क़ीमत भी देख सकते हैं, यहां तक कि अपनी पसंद के फर्नीचर को ख़रीदने के लिए ऑर्डर भी दे सकते हैं

2 क्यूरेट (Curate)
कला के शौकीन लोगों के लिए यह ऐप बहुत फ़ायदेमंद है. इस ऐप की सहायता से आप यह देख सकते है कि आपका फेवरेट आर्टपीस या वॉल हैंगिंग दीवार पर लटका हुआ कैसा दिखेगा. यह चेक करने के लिए कि कमरे की खाली दीवार की फोटो अपलोड करें. फिर आर्टपीस को सिलेक्ट करके आप यह देख सकते हैं कि वह आर्टपीस दीवार पर कैसा दिखेगा. इस ऐप की ख़ासियत है कि इस ऐप में आप अपने फेवरेट आर्टिस्ट, पेंटर्स और आर्ट गैलरी की पेंटिंग्स, सीनरीज़ और आर्टपीसेस को ब्राउज़ कर सकते हैं. ब्राउज़ करते समय आपको अनेक आर्टपीस चुनने का विकल्प भी मिलता है.

3. लाइक दैट डेकोर एंड फर्नीचर (Like that Décor and furniture)

घर को डेकोरेट करने के लिए फर्नीचर और डेकोरेटिव आइटम्स का चुनाव करना चाहते हैं, तो लाइक दैट डेकोर एंड फर्नीचर आपके लिए बेस्ट विकल्प है. इस ऐप में 25 मिलियन फोटोज़ उपलब्ध हैं. आप इन 25 मिलियन फोटोज़ में से अपनी पसंद का फर्नीचर, आर्टपीस और डेकोरेटिव आइटम्स का चुनाव कर सकते हैं. इसमें आप न केवल अपनी पसंद और स्टाइलवाले फर्नीचर और डेकोरेटिव आइटम्स की विशेषताओं को जान सकते हैं, बल्कि इसमें रियल टाइम फर्नीचर फोटोग्राफ कैप्चर करने और कैटलॉग से अपनी पसंद के फर्नीचर की स्कैन की गई फोटोज़ का चयन करने का विकल्प भी है. इस ऐप में आप प्रोडक्ट्स की क़ीमतों की तुलना भी कर सकते हैं और सेव करके भी रख सकते हैं.

4. कलर कैप्चर (Color Capture)
घर के लिए रंगों का चुनाव करना मुश्किल काम है, लेकिन आप इस ऐप में मौजूद पेंट चार्ट में सूचीबद्ध हज़ारों रंगों के विकल्पों में से किसी एक रंग का चुनाव कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि कौन-सा कलर आपके किस कमरे के लिए कितना उपयुक्त है. इसमें 3,500 से भी अधिक पेंट कलर्स हैैं, जिसमें से आप अपने पसंदीदा कलर को चुन सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर फैमिली व फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. कलर्स के बारे में सलाह लेने के लिए अपनेे इंटीरियर डिज़ाइनर को भी मेल कर सकते हैं.

और भी पढ़ें: क्या आपके पास हैं ये बेस्ट एंटीवायरस ऐप्स? (Best Antivirus Apps For Android Phones)

5. मैजिकप्लान (MagicPlan)
इस ऐप के द्वारा आप अपने घर की फ्लोरिंग और सीलिंग को बदलकर अपने घर का ओवरऑल लुक चेंज कर सकते हैं. ख़ूबसूरत लाइट्स और शैंडेलियर लगाकर सीलिंग को अट्रैक्टिव बना सकते हैं. घर का डेकोर करनेवाले मैजिकप्लान ऐप के ज़रिए आप अपने घर की फ्लोरिंग को बेहतर बना सकते हैं. यदि आपके स्मार्टफोन पर यह ऐप है, तो घर का रेनोवेशन करने के लिए आपको किसी इंटीरियर डिज़ाइनर की आवश्यकता नहीं है.

6. होम डिज़ाइन थ्रीडी गोल्ड (home design 3d gold)

कुछ लोग घर के इंटीरियर और होम डेकोर के मामले में बहुत ज़्यादा क्रिएटिव नहीं होते हैं. यदि आप भी उनमें से एक हैं, तो अपने स्मार्टफोन पर होम डिज़ाइन थ्रीडी गोल्ड ऐप डाउनलोड करें, क्योंकि यह ऐप आपके घर को ख़ूबसूरत और आकर्षक बनाने में आपकी मदद करेगा. यह बेस्ट
डेकोरेटिव ऐप है, जो घर को रिमोल्डिंग और दोबारा डिज़ाइन करने में आपकी सहायता करेगा. इस ऐप की सहायता से आप न केवल अपने घर को स्पेशियस लुक दे सकते हैं, बल्कि
आर्टिस्टिक तरी़के से अपने घर को सजा भी सकते हैं. यह एडवांस होम डेकोर ऐप है, जिसमें आपको घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लेटेस्ट आइडियाज़ और डिज़ाइन्स मिलेंगे.

7. हाउज़ीफाई (Houzify)
अगर आप अपने नए घर को डिज़ाइन कराना चाहते हैं या फिर पुराने घर को रेनोवेट कराने की सोच रहे हैं, तो हाउज़ीफाई आपके लिए एक ऐसा ऐप है, जहां पर आपको होम डिज़ाइन और डेकोरेशन से संबंधित नए-नए आइडियाज़ मिलेंगे. इस ऐप में 25,000 होम डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं. इन डिज़ाइन्स की सहायता से हाउस रिनोवेशन और मोल्डिंग, होम स्टाइलिंग, होम डेकोर, फर्नीचर, मॉड्यूलर किचन और वॉर्डरोब से ज़ुड़े अनगिनत फोटोज़ और आइडियाज़ आपको मिल जाएंगे.

8. होम डेकोरेटिंग आइडियाज़ (home decorating ideas)

होम डेकोर के लिए यह बहुत यूज़फूल ऐप है. इसमें इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़े अनगिनत फोटोज़ हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर के इंटीरियर से जुड़ी बहुत-सी बातें जान सकते हैं. इस ऐप की सहायता से आप सोशल मीडिया पर भी अपने घर के इंटीरियर और होम डेकोर के फोटोज़ शेयर कर सकते हैं.

और भी पढ़ें: ऐप जो पतियों को उनकी पत्नियों का मूड जानने में मदद करेगा (App That Helps Husbands To Know The Mood Of Their Wives)

 

– देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024

अभिनेत्री भाग्यश्री मोटेचा साखरपुडा मोडला, सोशल मीडियावर पोस्ट करत दिली माहिती (Marathi Actress Bhagyashree Mote Broke Engagement With Vijay Palande Shared Post)

मराठमोळी अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे सध्या तिच्या खासगी आयुष्यामुळे चर्चेत आली आहे. भाग्यश्री हिने सोशल मीडियावर…

April 11, 2024

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024

जान्हवी आणि शिखर पहाडियाच्या नात्याला शिक्कामोर्तब, मैदानच्या स्क्रिनिंगला घातला प्रियकराच्या नावाचा नेकलेस (Janhvi Kapoor Confirms Dating Shikhar Pahariya, Wears Necklace with His Name )

गेल्या काही दिवसांपासून जान्हवी कपूर आणि शिखर पहाडिया यांच्या डेटिंगच्या बातम्या सोशल मीडियावर चर्चेत होत्या.…

April 11, 2024
© Merisaheli