Close

ऐप जो पतियों को उनकी पत्नियों का मूड जानने में मदद करेगा (App That Helps Husbands To Know The Mood Of Their Wives)

अक्सर समय-समय पर पत्नियों की सोच, स्वभाव, मूड आदि जानने के लिए शोध, अध्ययन आदि होते रहे हैं. इस मामले में ऐप इजाद करने में भी लोग पीछे नहीं रहे हैं. Couple App * जापान की एक कंपनी ने पत्नियों के मूड को समझने के लिए कोपे नामक एक ऐप बनाया है, जिसमें उन्होंने पत्नियों के मूड को जानने के लिए मज़ेदार तरीके बताए हैं. * इसमें इस बात का भी दावा किया है कि स्त्रियों का मस्तिष्क अधिकतर बातों का अलग ही मतलब निकालता रहता है. इस कारण पुरुषों को उन्हें समझने में मुश्किलें आती हैं. शुरू में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला, पर बाद में लोग इसे नारी विरोधी बताने लगे, जिसके चलते कंपनी को माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी. * इसमें पत्नी का मूड जानने के कई टिप्स दिए गए थे, वहीं दिलचस्प सलाह यह भी दी गई थी कि पत्नी के तमाम सवालों से बचने के लिए ऑफिस से घर आते ही उन्हें ऑफिस की परेशानियां बताकर उलझा दो, ताकि वे अधिक पूछताछ न करें. * महिला-पुरुष के दिमाग़ अलग-अलग हैं, इसलिए दोनों में अधिक नोक-झोंक भी होती है. * इस ऐप को बनाने का एक उद्देश्य जहां पत्नी के मूड व बिहेवियर को समझना था, वहीं बच्चों की परवरिश में पैरेंट्स की ज़िम्मेदारियों को भी बढ़ाना था. * उनके अनुसार, स्त्री-पुरुष के बीच मतभेद, विवाद की वजह उनकी शारीरिक संरचना व सोचने का अलग तरीक़ा आदि है, क्योंकि उनके मस्तिष्क भी अलग-अलग होते हैं. * दोनों को एक ही तरह की सूचनाएं मिलने के बावजूद उनकी प्रतिक्रियाओं में अंतर होता है. यानी दोनों ही अलग तरह का व्यवहार करते हैं. यह भी पढ़े20 बातें जो पुरुष स्त्रियों से चाहते हैं (20 Things Men Really Want In A Women)
     ऐप के कुछ मज़ेदार विश्‍लेषण पर एक नज़र डालते हैं-
* जब पत्नी कहे कि अब हम दोनों के साथ रहने का कोई अर्थ नहीं है, तब वह वास्तविकता में यह जानना चाहती है कि पति उसके बारे में क्या सोचते हैं. * पत्नी के मूड को समझने के लिए यह भी बताया गया कि जब वह यह जानना चाहे कि पति के लिए अधिक महत्वपूर्ण क्या है उसका परिवार या नौकरी... ऐसे में पति समझदारी दिखाते हुए क्षमा मांग लें और कहें कि वो शर्मिंदा हैं कि उनके कारण पत्नी ख़ुद को बेहद अकेला महसूस कर रही है. * जब पत्नी किसी काम को करते समय यह कहती है कि यह बहुत ही मुश्किल काम है, तब वह पति से अपनी प्रशंसा सुनने की इच्छुक होती है. यानी वह अपने काम को लेकर पति से तारीफ़ चाहती है.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ेस्त्रियों की 10 बातें, जिन्हें पुरुष कभी समझ नहीं पाते (10 Things Men Don’t Understand About Women)

Share this article