यह तो हम सभी जानते है कि अंडे सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होते हैं, लेकिन समस्या यह है कि अंडों बनानेवाले पैन या कड़ाही में से उस महक को कैसे दूर किया जाए. उन पैन या कड़ाही को कितने भी ख़ुशबूदार लिक्विड सोप से धोएं, लेकिन अंडे की महक जाती ही नहीं. हम यहां पर कुछ ऐसे कारगर उपाय बता रहे हैं, जिनका प्रयोग करके पैन और कड़ाही से अंडे की गंध दूर कर सकते हैं-
4. कड़ाही का पहले लिक्विड सोप से धोएं. फिर स्क्रबर पर विनेगर लगाकर कड़ाही पर रगड़ें. 5 मिनट बाद पानी से साफ़ करें.
5. अंडे की जर्दी की महक को दूर करने के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. 1 कप पानी में 1 टीस्पून कॉफी पाउडर घोलकर 5 मिनट तक अलग रखें. इस घोल को बर्तनों में डालकर रब करें. पानी से धो लें.
7. बर्तनों से अंडों की महक को दूर करने के लिए विनेगर यूज़ करें. विनेगर को पैन/कड़ाही में स्प्रे करके 15-20 मिनट तक छोड़ दें. बाद में लिक्विड सोप से साफ़ करें.
8. बेकिंग सोडा एक अन्य विकल्प है, जिससे अंडे की दुर्गंध दूर की जा सकती है. आधा बाल्टी पानी में 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं. इस पानी में बर्तनों को 15 मिनट तक डुबोकर रखें. फिर साबुन-पानी से धोकर सुखा लें.
और भी पढ़ें: अदरक को स्टोर करने के 12 बेस्ट तरी़के (12 Best Way To Store Fresh Ginger)
- देवांश शर्मा
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…