यह तो हम सभी जानते है कि अंडे सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होते हैं, लेकिन समस्या यह है कि अंडों बनानेवाले पैन या कड़ाही में से उस महक को कैसे दूर किया जाए. उन पैन या कड़ाही को कितने भी ख़ुशबूदार लिक्विड सोप से धोएं, लेकिन अंडे की महक जाती ही नहीं. हम यहां पर कुछ ऐसे कारगर उपाय बता रहे हैं, जिनका प्रयोग करके पैन और कड़ाही से अंडे की गंध दूर कर सकते हैं-
4. कड़ाही का पहले लिक्विड सोप से धोएं. फिर स्क्रबर पर विनेगर लगाकर कड़ाही पर रगड़ें. 5 मिनट बाद पानी से साफ़ करें.
5. अंडे की जर्दी की महक को दूर करने के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. 1 कप पानी में 1 टीस्पून कॉफी पाउडर घोलकर 5 मिनट तक अलग रखें. इस घोल को बर्तनों में डालकर रब करें. पानी से धो लें.
7. बर्तनों से अंडों की महक को दूर करने के लिए विनेगर यूज़ करें. विनेगर को पैन/कड़ाही में स्प्रे करके 15-20 मिनट तक छोड़ दें. बाद में लिक्विड सोप से साफ़ करें.
8. बेकिंग सोडा एक अन्य विकल्प है, जिससे अंडे की दुर्गंध दूर की जा सकती है. आधा बाल्टी पानी में 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं. इस पानी में बर्तनों को 15 मिनट तक डुबोकर रखें. फिर साबुन-पानी से धोकर सुखा लें.
और भी पढ़ें: अदरक को स्टोर करने के 12 बेस्ट तरी़के (12 Best Way To Store Fresh Ginger)
- देवांश शर्मा
डरावनी फिल्मों का एक ख़ास वर्ग रहा है, जिन्हें एक्शन, ड्रामा से भरपूर हॉरर मूवी…
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे…
सुनीता के पत्रों का सिलसिला चलता रहा, अब तो वे पत्र प्रेम भीगे रहने लगे.…
इंडस्टी की बेहद सक्सेसफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर खान अपनी वर्क…
'उमराव जान' (Umrao Jaan) को पुराने दौर की यादें ताजा करने के लिए री-रिलीज (Umrao…
जब आकाश बादलों से घिरा हो और मन में बेचैनी हो—तब देवी का एक रहस्यमय…