Categories: FILMEntertainment

9 बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने इन फिल्मों में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली (9 Bollywood Actors Who Did These Films For Free)

करोड़ों रूपए बतौर फीस लेनेवाले बॉलीवुड एक्टर्स में से ऐसे भी कई स्टार्स हैं, जिन्होंने कभी फिल्म, तो कभी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर की वजह से फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली और फ्री में की ये फ़िल्में. बॉलीवुड में ऐसा कई बार देखा गया है, जब फिल्म के रोल के लिए कुछ कलाकारों ने सिर्फ़ टोकन अमाउंट लिया और पूरी शिद्दत के साथ अपनी भूमिका निभाई. आइए देखें कौन हैं वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने ऐसा भी किया है.

अमिताभ बच्चन

फिल्म ब्लैक की स्क्रिप्ट से बिग बी इतने इम्प्रेस्ड हुए थे कि उन्होंने यह फिल्म फ्री में की थी. इस फिल्म को करने का एक और कारण संजय लीला भंसाली के साथ काम करना भी बताया था. इसके अलावा जब अमितजी के मेकअप मैन भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर बने, तो उन्होंने अमितजी को अपनी फिल्म में रोल दिया, लेकिन अमितजी ने उनकी फिल्मों गंगा, गंगोत्री और गंगा देवी के लिए एक भी पैसा नहीं लिया.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने की इतनी बड़ी ऑपर्चुनिटी के लिए दीपिका ने एक भी रुपया नहीं लिया. यह फिल्म उन्होंने फ्री में की थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

फरहान अख्तर

अपनी पूरी मेहनत और शिद्दत के साथ मिल्खा सिंह का किरदार निभानेवाले फरहान अख्तर ने इस फिल्म के लिए महज़ 11 रूपये का टोकन अमाउंट लिया था. इस फिल्म के लिए फरहान ने काफ़ी मेहनत की, जिसके कारण फिल्म सुपरहिट रही.

शाहिद कपूर

साल 2014 में आई फिल्म हैदर के लिए शाहिद कपूर ने कोई पैसे नहीं लिए और यह फिल्म फ्री में की. हैदर फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए शाहिद को काफ़ी सराहना भी मिली थी.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली थी. इसके अलावा कमल हसन की फिल्म हे राम में भी उन्होंने फ्री में काम किया था.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

साल 2018 में नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी फिल्म मंटो के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने सिर्फ़ 1 रूपये टोकन अमाउंट लिया था. नवाज़ुद्दीन के अलावा ऋषि कपूर, जावेद अख्तर, गुरदास मान, राजश्री देशपांडे, रणवीर शोरी और स्वानंद किरकिरे ने भी यह फिल्म फ्री में की थी. इसके अलावा नवाज़ुद्दीन ने फिल्म हरामखोर के लिए भी सिर्फ़ 1 रूपये टोकन अमाउंट लिया था.

मीना कुमारी

कमाल अमरोही की क्लासिक फिल्म पाकीज़ा के लिए मीना कुमारी ने सिर्फ़ 1 रूपये का टोकन अमाउंट लिया था. दुर्भाग्य से यह उनकी आख़िरी फिल्म साबित हुई. फिल्म की रिलीज़ के कुछ हफ़्ते बाद ही लिवर की बीमारी से उनका देहांत हो गया.

ओम पुरी

डेढ़ लाख के बजट में बनी फिल्म घासीराम कोतवाल ओम पुरी की डेब्यू फिल्म थी, जिसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी. यह एक मराठी फिल्म थी, जो मराठी नाटक पर आधारित थी.

इरफ़ान खान

साल 2004 में आई फिल्म रोड टु लद्दाख एक ऐसी ही फिल्म थी, जिसे महज़ 16 दिनों में पूरा किया गया था. इस फिल्म के लिए इरफ़ान खान ने कोई अमाउंट नहीं लिया था.

यह भी पढ़ें: सलमान से लेकर अमिताभ सहित ये 9 बॉलीवुड स्टार्स हेयर ट्रांसप्लांट पर कर चुके हैं लाखों रुपये खर्च: हो चुके थे ऑलमोस्ट गंजे (From Salman To Amitabh, 9 Bollywood Celebrities Who Spent millions On Hair Transplants)

Aneeta Singh

Recent Posts

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025

उच्‍च एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉलमुळे भारतात हृदयसंबंधित आजारांचे प्रमाण वाढत आहे ( Heart disease rates are increasing in India due to high LDL cholesterol)

भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्‍य धोका म्‍हणून उदयास येत आहेत, तर…

April 9, 2025

कहानी- ढलान (Short Story- Dhalaan)

वर के पिता ताया जी को ठोकर मार कर तेजी से विवाह वेदी तक आए…

April 9, 2025
© Merisaheli