बॉलीवुड स्टार्स के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. अपने चहीते स्टार की एक झलक पाने के लिए वो बेताब रहते हैं. उन्हें खुश करने के लिए फैंस किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक अलग सा तरीका अजय देवगन (Ajay Devgon) की फीमेल फैन ने अपनाया है. एक्टर की उस फैन ने कुछ ऐसा किया, कि खुद अजय भी हैरान हो गए. अपने चहीते एक्टर को देख उस फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल बीते रविवार को अजय देवगन (Ajay Devgon) ने अपने फैंस से मुलाकात की थी, जहां उनके फैंस उनकी एक झलक पाने और उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए बेकाबू दिखे. वहीं पर उनकी एक फैन ने अपने हाथ पर अजय देवगन (Ajay Devgon) का ऑटोग्राफ लिया. आप सोचेंगे इसमें क्या बड़ी बात है? तो बता दें कि बड़ी बात है, क्योंकि उसने बाद में उस ऑटोग्राफ को टैटू का रूप दे दिया.
अयज की इस बिग फैन का नाम सारिका गुप्ता है. सारिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी उस तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgon) उनके हाथ पर ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं. उस वक्त वो काफी ज्यादा भावुक नज़र आ रही है. तत्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब अजय ऑटोग्राफ दे रहे हैं उनका चेहरा कितना भावुक नज़र आ रहा है. खुशी के मारे उनकी आंखें छलक आईं.
सारिका ने इस तस्वीर को शेयर कर बताया कि, “पिछले दो साल सच में हर पहलू में कठिन थे, लेकिन एक फैन के रूप में मैं कहूंगी कि अजय देवगन (Ajay Devgon) को देखना भी कठिन था. उन दो सालों के बाद मैं मुंबई जाने में सक्षम हुई और मैं इसको विशेष बनाना चाहती थी. इसलिए मैंने ऑटोग्राफ को टैटू बनवा लिया.”
गौरतलब है कि रविवार को अजय देवगन (Ajay Devgon) ने अपने कुछ फैंस से मुलाकात की थी. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीटर के जरिये दी है. इसके साथ उन्होंने फैंस के साथ ली गई अपनी तस्वीरों के कोलाज भी शेयर किये हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय देवगन (Ajay Devgon) ने लिखा है, “मैं जानता हूं कि पिछले 2 साल काफी मुश्किलों से भरे हुए थे, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों से आने और इसको बेहद खास, इतना प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद.”
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…