- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
अजय देवगन की बेटी न्यासा के बोल्...
Home » अजय देवगन की बेटी न्यासा के...
अजय देवगन की बेटी न्यासा के बोल्ड अवतार ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, तस्वीरें हुईं वायरल (Ajay Devgan’s Daughter Nyasa’s Bold Avatar Raised The Internet’s Mercury, Pictures Went Viral)

जानी मानी एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन (Ajay Devgan) की बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgan ) किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. बॉलीवुड के फैशनेबल और पॉप्युलर स्टार किड्स के रूप में न्यासा लगातार उभरती नज़र आ रही हैं. वैसे तो न्यासा अभी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फिर भी मीडिया के गलियारों में न्यासा की चर्चा होती रहती है. आज भले ही वो स्टार नहीं बनी हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर न्यासा के नाम से कई फैन पेज बने हुए हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी से ही न्यासा के लिए लोगों की दीवानगी किस कदर है. इन दिनों वो अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
न्यासा देवगन ने अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. तस्वीर में न्यासा अपनी कुछ दोस्तों के साथ फुल मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं. तस्वीर में न्यासा ने रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी है. इस ड्रेस में वो काफी ज्यादा गॉरजस लग रही हैं. न्यासा का ये लुक काफी हटकर लग रहा है. उनके फैंस जमकर उनकी तारीफ करने में लगे हैं.
न्यासा की इस तस्वीर पर कमेंट कर किसी ने सो क्यूट लिखा, तो किसी ने गॉरजस लिखा है. वैसे कई बार न्यासा को किसी न किसी वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है, लेकिन इस बार के उनके लुक ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. इस तस्वीर के अलावा एक और तस्वीर में न्यासा ब्लैक कलर के खूबसूरत ड्रेस में नज़र आ रही हैं. न्यासा की इस तस्वीर को उनके एक फैन क्लब ने पोस्ट किया है.
न्यासा को बॉडीकॉन या फिर बॉडीफिट ड्रेसेज पहनना बहुत ज्यादा पसंद है. इसके अलावा उन्हें शॉर्ट्स पहनना भी काफी ज्यादा पसंद. वैसे तो कई बार न्यासा को ड्रेसिंग की वजह से ट्रोलर्स अपने निशाने पर ले लेते हैं, लेकिन बिंदास न्यासा को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. न्यासा का यही कॉन्फिडेंस उनके ड्रेसिंग सेंस में साफ तौर पर छलकता है. वो हर तरह के ड्रेस में खूबसूरत और परफेक्ट लगती हैं.
गौरतलब है कि अभी न्यासा देवगन सिंगापुर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की थी. न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को मुंबई में हुआ था. इस साल न्यासा के 18वें जन्मदिन पर काजोल ने अपनी बेटी के साथ वाली एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी. इस पोस्ट के जरिये काजोल ने पहली बार मां बनने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया था.