Entertainment

अपने बच्चों आयरा और जुनैद के बारे में बात करते हुए आमिर खान रो पड़े, एक्टर ने किया खुलासा- मेरे बच्चों के मन को मैं समझ ही नहीं पाया (Aamir Khan Cries As He Is Being Absent From The Lives Of His Kids Ira And Junaid)

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल (Aamir Khan) ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Late Actor Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Ex girlfriend Ria Chakarvarty) के पॉडकास्ट (Podcast) में नजर आए. बातचीत करते हुए आमिर खान ने अपने बच्चों आयरा (Ira) और जुनैद (Junaid) के बारे में बताते हुए रो पड़े.

अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mister Perfectionist) हाल में रिया चकवर्ती के पॉडकास्ट का हिस्सा बने. पॉडकास्ट में आमिर खान ने अपनी लाइफ के कई अनछुए पहलुओं पर खुलकर बात की.

इन अनछुए पहलुओं में से एक पहलू है एक्टर के दोनों बच्चे इरा और जुनैद के बचपन की बातें. आमिर खान को इस बात का बेहद अफसोस है कि वे बचपन में अपने बच्चों इरा और जुनैद के साथ नहीं थे. बच्चों के बारे बात करते हुए आमिर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

बातचीत करते हुए आमिर खान ने कहा- जब आयरा 4-5 साल की थी और जुनैद 5-6 साल का था तो उनके मन में क्या चल रहा होता था, उनकी क्या ख्वाहिशें थीं, उम्मीदें थीं, वे दोनों क्या चाहते थे, उनके क्या डर थे, उन्हें क्या चाहिए था. मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं था.

वहीं दूसरी तरफ मुझे मेरी फिल्म की फैमिली के बारे में मुझे सब पता होता था. लेकिन अपने बच्चों के दिल में क्या है, ये मैंने कभी जानने की कोशिश नहीं की. मुझे बहुत बुरा लगा. ये कहते हुए आमिर रोने लगे.

आमिर ने आगे कहा कि वो मेरे लिए बहुत मुश्किल था. ये एहसास मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट था.

जब मुझे ये एहसास हुआ कि वो वक्त गुजर चुका है वो अब वापस नहीं आने वाला है. आयरा और जुनैद का बचपन वापस नहीं आएगा.

फिल्म लाल सिंग चढ्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने फाइलों से दूर होने का फैसला ले लिया, लेकिन बच्चों के समझाने पर ही एक्टर ने अपना फैसला कैंसिल कर दिया.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli