अपने परफेक्शन के लिए मशहूर आमिर खान फिल्मों को लेकर काफी सजग रहते हैं. वो इस बात का खास ध्यान रखते हैं, कि फिल्म की…
अपने परफेक्शन के लिए मशहूर आमिर खान फिल्मों को लेकर काफी सजग रहते हैं. वो इस बात का खास ध्यान रखते हैं, कि फिल्म की स्टोरी उनके इमेज पर क्या असर डालेगी. ऐसे में जब फिल्म ‘डेली बेली’ का गाना उन्होंने पहली बार सुना तो वो दंग रह गए. पहले तो उन्हें इस बात की टेंशन हुई कि कहीं इससे उनकी इमेज खराब न हो जाए, लेकिन फिर उन्होंने इस गाने को बार-बार सुना और तब जाकर डिसीजन ले पाए थे.
फिल्म ‘डेली बेली’ को आए हुए 10 साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर रहा. हालांकि फिल्म को लेकर कइयों ने तो आपत्ति भी जताई थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर डायरेक्टर अभिनव देव ने उससे जुड़ी कुछ बातें शेयर की. उन्होंने कहा, “मैं राम संपत जो म्यूज़िक डायरेक्टर हैं, उनसे गाने की हुक लाइन चाह रहा था, जो फिल्म के फ्लेवर से मिलता-जुलता हो. उनके तीन गाने रिजेक्ट कर दिये. देर रात मैं अपनी टीम के साथ राम संपत की स्टूडियो में बैठा था. हमें काफी चिंता हो रही थी कि गाने की हुक लाइन नहीं मिल रही है. साथ ही बीच में स्कूल-कॉलेज को लेकर गॉसिप भी चल रही थी. यह भी पढ़ें: करीना कपूर को मिला तापसी पन्नू का सपोर्ट, ज्यादा फीस की डिमांड को बताया उचित। (Kareena Kapoor Got The Support Of Taapsee Pannu, Told The Demand For More Fees Justified.)
इसी दौरान टीम के राइटर ने बताया कि कैसे दिल्ली के कॉलेज में वो गालियों को मॉडिफाई किया करते थे.” आगे उन्होंने बताया कि, “वे गाली नहीं देते थे बल्कि डीके बोस बोल कर अपना गुस्सा निकाल लेते थे।” इस बात को सुनते हीं राम संपत ने कहा कि, “मुझे 10 मिनट दें, इन बातों को सुनकर मुझे कुछ आइडिया मिला है.” बस क्या था 10 मिनट के अंदर गाना और 20 मिनट के अंदर धुन तैयार हो गई। इस गाने को सुनते हीं हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हमने बिना देरी किए देर रात को ही आमिर खान को फोन कर दिया.
गाना सुनने के लिए आमिर देर रात ही आ गए स्टूडियो
अभिनव ने बताया कि, “रात के 12 बज रहे थे आमिर से मैने कहा कि आप ट्रैक सुनने आ जाओ. वे हिचक रहे थे. उनका कहना था कि फोन पर ही गाना सुना दो. मैने कहा, नहीं बॉस गाना सुनने के लिए स्टूडियो आना पड़ेगा क्योंकि ये गाकर सुनाने वाला ट्रैक नहीं है. वाकई उन्हें क्रेडिट देना पड़ेगा, देर रात वो स्टूडियो पहुंच गए. हमने डर-डर कर उन्हें गाना सुना दिया. ऐसा लग रहा था कि गाना सुनकर आमिर ना कह देगा. पर आमिर गाना सुनकर पांच मिनट तक हंसते रहे. उन्होंने बस एक ही चीज मुझसे कही कि अभिनव तू मेरा करियर बर्बाद करने वाला है, लेकिन फिर भी इतना जबरदस्त गाना है कि मैं ना कर ही नहीं सकता. आमिर को ज्यादा मनाने की जरूरत नहीं पड़ी, वो अगर कुछ ठान लेते हैं, तो उसके जोन में पूरी तरह घुस जाते हैं.”
फिल्म ‘डेली बेली’ तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है. ताशी, अरुप और नितिन. ताशी जर्नलिस्ट है, नितिन फोटोग्राफर और अरुप कार्टूनिस्ट.
कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्दी ही पापा बननेवाले हैं. उनके घर जल्द ही…
महज़ 21 साल की उम्र में कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई और…
‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया…
विवाह के बाद पहला अवसर था, जब सुनील ने मुझसे ऐसा व्यवहार किया था. करवट…
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर…