आमिर खान और किरण राव ने जैसे ही अपनी 15 साल की शादी टूटने की खबर साझा की लोग हैरान होने के साथ ही तरह-तरह…
आमिर खान और किरण राव ने जैसे ही अपनी 15 साल की शादी टूटने की खबर साझा की लोग हैरान होने के साथ ही तरह-तरह की अटकलें भी लगाने लगे. फिर जल्द ही पिक्चर में आई फ़ातिमा सना शेख़, देखते ही देखते वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. लोग फ़ातिमा को ही शादी टूटने की वजह बताने लगे और कहने लगे कि अब जल्द ही आमिर तीसरी शादी करेंगे फ़ातिमा के साथ.
लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ कि फ़ातिमा का नाम आमिर संग जुड़ा हो, दोनों के लिंकअप्स की खबरें पहले भी सुर्खियाँ बटोर चुकी हैं. दोनों ने दंगल के बाद ठग्स ऑफ हिंदुस्तान साइन की थी और उस वक़्त आमिर और सना के अफेयर की खबरें आने लगीं थीं. माना जा रहा था कि तब आमिर और फातिमा के रोमांस की खबरों से किरण राव भी काफी परेशान थीं.
उस वक़्त फ़ातिमा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी थी और एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले मुझे ये बातें काफ़ी परेशान करती थीं, क्योंकि मैंने कभी भी इतने बड़े स्तर पर इस तरह की चीज़ों का सामना नहीं किया था, इसलिए ये बातें मुझे काफ़ी प्रभावित करती थी. मुझे बहुत बुरा लगता था. अजनबियों का एक झुंड, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, मेरे बारे में बातें लिख रहे हैं. वे यह भी नहीं जानते कि इसमें कोई सच्चाई है या नहीं. इन बातों को पढ़ने वाले लोग मानते हैं कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं. मैं काफ़ी परेशान और दुखी होती थी और सोचती थी कि लोग मेरे बारे में ऐसी गलत बातें न करें, लेकिन अब मैंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है, इतनी सारी बातें सुनकर अब मैं सीख चुकी हूं कि इनसे प्रभावित नहीं होना, लेकिन ये भी सच है, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं प्रभावित हो जाती हूं.
बता दें कि इस बीच आमिर के करीबी दोस्त ने भी कहा कि उन्होंने दोनों यानी आमिर और किरण को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो उन दोनों का फ़ैसला था, हम रोक नहीं सकते थे. लेकिन उनकी तस्वीर जो उन्होंने हमसे साझा की उसको देखकर ये राहत मिली कि दोनों का रिश्ता टूटा नहीं, बस शादी व रिश्ते का स्टेटस बदला है! इससे पहले भी आमिर ने पहली पत्नी रीना से 16 साल बाद तलाक़ लिया था.
Photo Courtesy: Instagram/Twitter
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकीं शहनाज…
टीवी के कई सितारे अपने किरदारों के चलते घर-घर में पहचाने जाते हैं. टीवी सीरियल्स…
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के हर सीजन को ऑडियंस का भरपूर…
वैसे तो आमतौर पर बॉलीवुड की अधिकांश एक्ट्रेसेस बढ़ती उम्र के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को…
"आप मेरे पति नहीं होते, तो मेरा भी एक प्यारा-सा परिवार होता. हम कभी साथ…
आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)…