आज आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी (Daughter) इरा खान (Ira Khan) का जन्मदिन (Birthday) है. इरा आज अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके…
आज आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी (Daughter) इरा खान (Ira Khan) का जन्मदिन (Birthday) है. इरा आज अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आमिर ने टि्वटर पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा मैसेज लिखा है. आमिर लिखते हैं, ‘हैप्पी 21 इरा. विश्वास नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी इतनी बड़ी हो गई. तुम मेरे लिए हमेशा 6 साल की बच्ची ही रहोगी. लव यू, पापा.’ आमिर खान ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो ‘मंगल पांडे’ के लुक में नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘मंगल पांडे’ साल 2005 में रिलीज हुई थी. उस समय इरा 6 साल की थीं. बता दें कि इरा के 21वें बर्थडे की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं जो उन्होंने खुद अपने अकाउंट से शेयर की हैं. फिल्म दंगल में आमिर की रील डॉटर रह चुकीं फातिमा सना शेख ने भी इरा को जन्मदिन की बधाई दी है.
इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कुछ क्यूट पिक्स शेयर की हैं.
इरा आमिर ख़ान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. जिनका आमिर खान से 2002 में तलाक हो गया था. पहली पत्नी से आमिर को इरा और जुनैद नाम के दो बच्चें हैं. बच्चों की कस्टडी रीना के पास है. 2005 में आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटा है.
काम की बात करें तो आमिर ख़ान बड़े पर्दे पर अंतिम पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नज़र आए थे. इस मूवी में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. आमिर ख़ान इन दिनों लाल सिंह चड्ढा में काम कर रहे हैं, जो कि अगले साल रिलीज़ होनेवाली है.
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…