Categories: FILMEntertainment

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप को ‘आप’ एमपी संजीव अरोरा ने किया कन्फर्म, ट्वीट कर कपल को दी बधाई! (Aap MP Sanjeev Arora Confirms Parineeti Chopra-Raghav Chadha’s Relationship Congratulates Couple On Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ के सांसद राघव चड्ढा की डेटिंग की अफवाहों के बीच, उनकी पार्टी ‘आप’ के एमपी और कलीग संजीव अरोरा ने उन्हें ट्वीट कर कपल को बधाई दी है.

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा  आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में ‘केसरी’ एक्ट्रेस को सांसद राघव चड्ढा के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. जिसके बाद से दोनों की डेटिंग अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस खबर के वायरल होने के बाद  उनके फैंस और प्रशंसक चौंक गए.

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जल्द ही पॉलिटिशियन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी की इस अफवाह और हवा तब मिली जब राघव के कलीग और संसद संजीव अरोड़ा ने हाल ही ट्वीट कर परिणीति और उन्हें बधाई दी है.

कुछ देर पहले ही एमपी  संजीव अरोरा ने ट्वीटर पर परिणीति और राघव का कोलाज शेयर किया है  इस फोटो के साथ उन्होंने कपल को विशेष बधाई संदेश भी लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘मैं परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं. मैं आशा करता हूं कि दोनों का साथ प्यार, आनंद और कंपेनियनशिप से भरा रहे. मेरी शुभकामनाएं!’

संजीव अरोरा के इस ट्वीट के बाद  फैंस अपना रिएक्शंस देने लगे. संजीव अरोरा के इस ट्वीट को पढ़कर फैंस हैरान रह गए. एक फैन ने लिखा- हैं, ये कब अनाउंस हुआ?” तो एक और फैन ने ट्वीट किया “शादी हो रही है या क्या?” परिणीति और राघव के चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli