बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में शुमार शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर फैन्स के बीच आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं. फैन्स शाहिद और मीरा की जोड़ी को खूब पसंद भी करते हैं, इसलिए उनकी एक झलक पाने व उनकी ज़िंदगी से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. बी-टाउन के फेवरेट कपल्स की लिस्ट में शुमार शाहिद और मीरा के बीच शायद ही कभी किसी बात को लेकर मनमुटाव होता हो? लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार मीरा राजपूत अपने पति शाहिद कपूर की एक हरकत से बेहद तंग आ गई थीं और गुस्से में आकर उन्होंने एक्टर को होटल में रहने की नसीहत दे दी थी. आइए जानते हैं आखिर क्या था ये पूजा माज़रा?
दरअसल, कुछ समय पहले मीरा राजपूत ने बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो में शाहिद कपूर को लेकर बड़ा खुलासा किया था. एक्टर की वाइफ ने बताया कि एक समय ऐसा आ गया था, जब वो शाहिद कपूर से बहुत तंग आ गई थीं. मीरा ने बताया कि वो अपने पति शाहिद की टाइमिंग शेड्यूल से बहुत परेशान हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने गुस्से में आकर एक्टर को होटल में रहने के लिए कह दिया था. यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने दी थी कैटरीना कैफ को ऐसी सलाह, जिसके चलते रणबीर कपूर से हुआ था एक्ट्रेस का ब्रेकअप (Emraan Hashmi Gave Such Advice to Katrina Kaif, Due to Which Actress Broke Up with Ranbir Kapoor)
इंटरव्यू में मीरा ने बताया कि यह बात उस वक्त की है जब शाहिद अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के चलते वो सुबह 8 बजे घर आया करते थे और दोपहर 2 बजे तक सोते थे. उस दौरान हमारी बेटी मिशा काफी छोटी और शरारती थी. वो अक्सर अपने सोते हुए पिता को तंग करने लगती थी, जिसे लेकर मैं काफी परेशान रहने लगी.
मीरा ने बताया कि शाहिद के इस टाइम शेड्यूल और उनको थका हुआ देख मुझे अच्छा नहीं लगता था. उस पर मीशा उन्हें अक्सर सोते समय परेशान किया करती थी और यह सिलसिला काफी दिनों तक चला, जिसके कारण मैंने एक दिन गुस्से में आकर उन्हें घर से बाहर होटल में कुछ दिन रहने के लिए कह दिया था. ऐसा कहने के पीछे यही वजह थी कि मैं उन पर कोई पाबंदी नहीं लगाना चाहती थी. आपको बता दें कि ‘पद्मावत’ शाहिद कपूर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अक्सर अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए जुड़े रहते हैं और अपनी फोटोज़ शेयर करते हैं. मीरा और शाहिद ने साल 2015 में शादी की थी, दोनों के बीच वैसे तो उम्र का बड़ा फासला है, बावजूद इसके दोनों की दमदार केमेस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आती है. शादी बाद कपल दो बच्चों मिशा कपूर और जैन कपूर के प्राउड पैरेंट्स बन चुके हैं. यह भी पढ़ें: अपनी पत्नी को ‘लकी चार्म’ मानते हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Bollywood Celebs Consider Their Wife as ‘Lucky Charm’, You Will be Stunned to Know the Name)
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहिद कपूर जल्द ही ‘ब्लडी डैडी’ और ‘बुल’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.
पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…
मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…
टीवी की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का सेन (Anushka Sen) किसी पहचान की…
टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में संस्कारों और आदर्शों की बात करने वाली रुपाली गांगुली…
टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की पर्सनल लाइफ में बीते कई महीनों…
बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बीते कल अपना…