जब से एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने अपने प्रेग्नेंसी शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. तभी से एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में हैं. मीडिया से मिली ख़बर के अनुसार 41 वर्षीय आरती जल्द ही हो मां बनने वाली है.
हाल ही में मिली ताजा खबरों के अनुसार आरती छाबड़िया और उनके पति विशारद बीडासी के घर खुशियों ने एक महीने पहले ही दस्तक दे दी थीं. जी हां, आरती छाबड़िया ने 4 मार्च को प्यारे से बेटे को जन्म दिया था. बेटे का नाम कपल ने युवान रखा है.
आरती छाबड़िया ने इस खुश खबर की जानकारी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दी. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया 41 साल की उम्र में उनके लिए मां बनना आसान नहीं था।, जितना की 20 से लेकर 30 के बीच में होता है.
आरती ने ये भी खुलासा किया कि युवान से पहले उनका मिसकैरिज भी हुए था. हम सेफ प्रेग्नेंसी चाहते थे. इसलिए हमने प्रेग्नेंसी की खुश खबर को सबसे छिपा कर रखा. इतनी बड़ी बात को छिपाकर रखना भी आसान नहीं था. आखिर मैं भी ह्यूमन बीइंग हूं.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…