अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन इस से अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) उन्हें घर में किस तरह से ट्रीट करती है. घर पर वे सेलिब्रिटी नहीं होते बस पिता होते हैं.
बाप बेटी के रिश्तों पर बनी फिल्म बी हैप्पी जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म को रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. बातचीत के दौरान जूनियर बच्चन ने इस बात का खुलासा किया कि बेटी आराध्या बच्चन के सामने वे सिर्फ उसके पापा हैं, कोई सेलिब्रिटी नहीं है.
इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने फिल्म बी हैप्पी में निभाए अपने किरदार के बारे में बात की. फिल्म में पिता के किरदार को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है, जो अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना नहीं चाहता है.
बेटी आराध्या के बारे में अभिषेक बताते है कि उनकी बेटी ने उन्हें कभी भी ऐसी स्थिति में नहीं डाला. जब मुझे ऐसा लगा हो कि उन्हें ये काम नहीं करना चाहिए. लेकिन अपनी बेटी की खातिर मुझे ये काम करना पड़ेगा. असल में आज तक कभी ऐसी स्थिति नहीं बनीं.
अभिषेक बच्चन ने आगे ये भी कहा – उनकी बेटी 13 साल की है, फिर तो आप समझ सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि घर पर आप सिर्फ पैरेंट्स होते हैं. प्रोफेशनल या सेलिब्रिटी नहीं. मुझे यह किसी रियलिटी चेक जैसा नहीं लगता. बल्कि अच्छा है क्योंकि ये प्यार दिल से आता है न कि आपके प्रोफेशन या सेलिब्रिटी होने की वजह से.
बच्चन परिवार की परंपरा के बारे में बताते हुए जूनियर बी कहते है कि मैंने भी यही अपने पिताजी से सीखा. घर पर वे सिर्फ पापा थे और बाहर अमिताभ बच्चन थे. यह बहुत अच्छी बात है और इस बात ने मुझे मानसिक संतुलन बनाए रखने में बहुत सहायता की.
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…