Entertainment

शाहरुख के बेटे अबराम के साथ कौन है यह क्यूट गर्ल?(AbRam Khan’s playdate with Raageshwari’s daughter Samaya)

शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) और गौरी ख़ान (Gauri Khan) के क्यूट बेटे अबराम (AbRam Khan) एक क्यूट लड़की की पिक्चर वायरल हो रही है. यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि राजेश्वरी लांबा स्वरूप (Rajeshwari Lamba Swaroop) की बेटी समाया (Samaya) है. एक अख़बार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर-वीजे-एक्टर राजेश्वरी, जो कि अब लंदन में रहती हैं, हाल ही में अपने पैरेन्ट्स से मिलने मुंबई आई थीं. उसी दौरान वे अपनी पुरानी दोस्ती गौरी से मिलने उनके घर पहुंचीं.

रिपोर्ट के अनुसार, गौरी ने समाया व राजेश्वरी को मन्नत आने का न्यौता दिया था. जहां गौरी के बेटे अबराम और राजेश्वरी की बेटी समाया ने ख़ूब मस्ती की. दोनों की पिक्चर्स ख़ान्स के फैन पेज में आईं. खबर के अनुसार, दोनों बच्चों ने साथ-साथ स्वीमिंग, सिंगिंग और डांस का मज़ा लिया और मीनी पैन्केक्स, ऑरेंज़ लॉलीज़ और मिल्कशेक पीया. राजेश्वरी ने अख़बार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जब घर जाने का वक़्त आया तो समाया इमोशनल हो गई और गौरी को ज़ोर से पकड़ लिया. तब अबराम ने झट से कहा कि आंटी रैज़, समाया को कैसे पता कि मेरी मां कितनी प्यारी है. राजेश्वरी ने अबराम के बारे में बात करते हुए कहा कि अबराम बहुत तेज़ बच्चा है. इसका पूरा श्रेय गौरी को जाता है. गौरी दिनभर उसके साथ रहते हुए भी अपना बिजनेस बख़ूबी संभालती  है.

ये भी पढ़ेंः तैमूर, करीना व सैफ की नई फोटो, सीधे स्विट्जरलैंड से

[amazon_link asins=’B071SDSW7N,B077W9LLSL,B077HXFQBR,B00OPYNUJA’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5db842fb-ec8d-11e7-aea6-7f050cc40254′

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025
© Merisaheli