Categories: TVEntertainment

एक्टर मोहित मलिक की पत्नी अदिति की गोद भराई फंक्शन की तैयारियां शुरू, देखें इसकी झलक (Actor Mohit Malik and his Wife Aditi has Started Preparations for Baby Shower Ceremony, See Pics)

प्रेग्नेंसी नौ महीने की एक ऐसी अनोखी जर्नी है जो होने वाले माता-पिता के लिए एक नया एक्सपीरियंस लाती है. खासकर गर्भावस्था के आखिरी तिमाही में होने वाले माता-पिता की ज़िम्मेदारियां पहले से कही ज्यादा बढ़ जाती हैं. उन्हें अपने बेबी के शानदार स्वागत के लिए काफी तैयारियां करनी पड़ती हैं, इसके अलावा प्रेग्नेंसी के आखिरी तिमाही में प्रेग्नेंट महिला की गोद भराई की रस्म भी अदा की जाती है. कुछ इसी तरह की तैयारी करते दिखे टीवी के लविंग कपल मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक. जी हां, शादी के करीब 10 साल बाद मोहित और अदिति के घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. ऐसे में दोनों गोद भराई की रस्म की तैयारी करते दिखे, जिसकी झलक अदिति ने फैन्स के साथ शेयर की है.

Photo Credit: Instagram

टीवी एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं. इतने लंबे अरसे के इंतज़ार के बाद पैरेंट्स बनने जा रहे मोहित और अदिति के चेहरे पर इसकी खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. अपनी गोदभराई की तैयारियों की खूबसूरत झलकियों को अदिति ने इंस्टा स्टोरीज़ के ज़रिए शेयर किया है. यह भी पढ़ें: मोहित मलिक ने पत्नी अदिति के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, कोविड-19 पॉज़िटिव होने के चलते क्वारंटीन में थे एक्टर (Mohit Malik Posts Lovely Pic With Wife Addite, He Was Under Quarantine Due to COVID-19 Infection)

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

अदिति ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक सीरीज़ शेयर की, जिसमें उन्हें पूरे घर को गेंदे के फूलों से सजाते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस फंक्शन के लिए अदिति ने अपने हाथों और पैरों में मेहंदी रचाई है, जबकि मोहित होममेड फेसपैक को अपने फेस पर लगाकर फंक्शन के लिए खुद को तैयार करते दिख रहे हैं.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

दरअसल, अदिति लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी डायरी को फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. कुछ दिनों पहले अदिति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी के पहले किक के एक्सपीरियंस को शेयर किया था. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस में नज़र आ रही थीं. पहले किक के एहसास को शेयर करते हुए अदिति के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था- ‘लव एट फर्स्ट किक.’


हर महिला की तरह अदिति भी अपने गर्भावस्था के दौरान कई चीज़ों को अनुभव कर रही हैं. एक हफ्ते पहले अदिति ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. 17 फरवरी 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अदिति ने बताया था कि कैसे उनका मूड़ स्विंग होता है. इसके साथ ही उन्होंने संतरे और चॉकलेट को खाने के लिए अपनी क्रेविंग के बारे में बताया था.

Photo Credit: Instagram

अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही अदिति ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा था- ‘इसे प्रेग्नेंसी क्रेविंग कहें, प्रेग्नेंसी मूड़ या जो भी आप कहें, लेकिन मैं इस चरण से प्यार कर रही हूं. यह अपने आप को बिगाड़ने, खुश रखने और जो भी इच्छा हो वह करने का चरण है… लेकिन हां, मेरा विश्वास कीजिए कि यह वह दिन नहीं है जो वास्तव में हमेशा रेस्टॉरेंट और काम के बीच दिखता है.’

द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अदिति ने बताया था कि कैसे उनके पति मोहित मलिक अपनी ज़िंदगी के नए फेज़ यानी पैरेंटहूड की तैयारी कर रहे हैं. अदिति की मानें तो उन्हें लगता है कि उनके पति बच्चे के पालन-पोषण में उनसे ज्यादा बेहतर साबित होने वाले हैं. अदिति ने बताया कि वो इससे जुड़ी किताबें पढ़ते हैं और मुझे बताते रहते हैं, इसलिए माता-पिता बनने के बाद का हमारा सफर बहुत मज़ेदार होने वाला है, क्योंकि यह हमारे लिए एक नया रोमांच होगा.

Photo Credit: Instagram

कुछ समय पहले ही मोहित ने अदिति के साथ तस्वीर शेयर कर वाइफ की प्रेग्नेंसी की खबर को फैन्स के साथ शेयर किया था. उन्होंने तस्वीर के साथ अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा था- ‘जिस तरह मैंने तुम्हारे ऊपर हाथ रखा है… मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं… हमें चुनने के लिए. जिस अनुभव से हम अभी गुजर रहे हैं, उसके लिए शुक्रिया भगवान. हम अब दो से तीन होने जा रहे हैं. अब मेरा यकीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं.’ यह भी पढ़ें: शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं एक्टर मोहित मलिक, इमोशनल नोट शेयर करके दी खुशखबरी (Mohit Malik and wife Addite are expecting their first child After 10 Years Of Marriage, Shared Good News With Emotional Note)

Photo Credit: Instagram

वहीं दूसरी तरफ अदिति ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तीन सोलो फोटोज़ पोस्ट की थीं और उनके साथ कैप्शन लिखा था- ‘हमारे जानने से पहले इस बात को ईश्वर जानते थे कि हमें तुम्हारी ज़रूरत है. हमारी आत्माएं मिलीं… चलो एक साथ बढ़ते हैं… बेबी मलिक…’

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli