Categories: TVEntertainment

Good News: शानदार मैटर्निटी फोटोशूट और वीडियो शेयर करके एक्टर नकुल मेहता ने दी वाइफ जानकी की गुड न्यूज, बोले- जल्द बनने वाले हैं पापा! (Actor Nakuul Mehta, Wife Jankee Parekh Announce Pregnancy With Adorable Maternity Photoshoot And Video)

छोटे परदे की चर्चित अभिनेता नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. एक्टर नकुल मेहता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला वीडियो के साथ पत्नी जानकी की प्रेग्नेंसी की घोषणा की है.

एक्टर नकुल ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ वाइफ जानकी के साथ कुछ फोटोज़  भी शेयर कीं हैं, जिनमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट दिखाई दे रही हैं.

नकुल और जानकी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज़ की जानकारी दी.

जानकी ने  बेबी बंप के साथ अपनी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ को फैंस  के साथ शेयर करते हुए लिखा , हमारा लॉक डाउन कभी ही बोरिंग नहीं रहा है.

अब हम और इंतज़ार नहीं कर सकते. यह हमारी बड़ी साहसिक शुरुआत है!

नकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर हार्टटचिंग वीडियो शेयर किया, उसमें दिखाया गया है की बचपन के दोस्त नकुल और जानकी कैसे दोस्त बने, दोनों ने शादी की और अब जल्द ही वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. नकुल ने कैप्शन लिखा, बेस्ट फ्रेंड, बेस्ट मिसेस और अब यह…

कपल को सोशल मीडिया यूजर्स कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं.

एक्टर नकुल ने टीवी शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा -प्यारा ‘ में आदित्य का किरदार निभाया था. इस किरदार को फैंस  ने बहुत पसंद किया.

  और भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने यूं मनाया करवा चौथ, तस्वीरों में देखें (Stunning Photos Of Bollywood And Tv-Actresses Celebrating Karwa-Chauth)

 

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma
Tags: Good News

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli