Categories: FILMEntertainment

Happy Holi 2021: रितेश देशमुख और जेनेलिया की रोमांटिक होली, वीडियो में देखें एक्टर ने कैसे पत्नी को किया रंगों से सराबोर (Actor Riteish Deshmukh and Genelia D’Souza Plays Romantic Holi, Watch Video)

हैप्पी होली! जी हां, क्या आम क्या खास? आज तो हर कोई रंगों में सराबोर नज़र आ रहा है. होली एक ऐसा त्योहार है, जिसका इंतज़ार हर कोई साल भर बेसब्री से करता है. जोश-उत्साह और खुशियों के इस पर्व को आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स भी बेहद खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हैं. आज पूरे देश में होली की धूम मची हुई है, ऐसे में भला बॉलीवुड के सितारे कैसे अछूते रह सकते हैं? बॉलीवुड के सितारों पर भी होली की खुमारी छाई हुई और उन्हीं मशहूर सेलेब्स में से एक है रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी. बड़े पर्दे का यह मोस्ट लविंग कपल रोमांटिक अंदाज़ में होली सेलिब्रेट करता दिखा. एक्टर ने अपनी पत्नी को खास तरीके से रंगों से सराबोर कर दिया. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की रोमांटिक होली का वीडियो वायरल हो रहा है.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ जेनेलिया ने कैप्शन लिखा है- ‘त्योहार को खास बनाने के लिए तरीके खुद ही ईजाद कीजिए (कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए). बेशक यह छोटा और आपके अपनों के बीच ही हो तो भी मायने रखता है… हैप्पी होली!’ अपने इस कैप्शन के ज़रिए जेनेलिया ने फैन्स को सेफ होली सेलिब्रेशन की सलाह दी है. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा संग होली के रंग में रंगे निक जोनस और प्रियंका के सास-ससुर भी, लंदन में जमकर खेली सबने होली! (Holi 2021: Priyanka Chopra Celebrates Holi With Nick Jonas & His Parents, Shares Family Picture)

वीडियो में पति-पत्नी दोनों रोमांटिक अंदाज़ में होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जेनेलिया अपने पति रितेश पर बार-बार फूल फेंकती है, जिसके बाद एक्टर उन्हें कसकर पकड़ लेते हैं और उनके चेहरे पर रंग डाल देते हैं. रितेश पत्नी जेनेलिया के चेहरे को पीले रंग से सराबोर कर देते हैं. शेयर किए जाने के महज कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक इसे 522,216 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Photo Credit: Instagram

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते 28 मार्च की रात से राज्य में नाईट कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है. ऐसे में सेलेब्स भी अपने घरों में रहकर फैमिली के साथ होली सेलिब्रेट कर रहे हैं और उन्होंने अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के ज़रिए होली की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही सेलेब्स ने लोगों से कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सेफ होली खेलने की अपील भी की है. यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग राहुल वैद्य ने रोमांटिक अंदाज़ में मनाई होली, प्यार के रंग में रंगा दिखा कपल (Rahul Vaidya Gets Cosy With Girlfriend Disha Parmar On Holi, Couple Showers Colours Of Love On Each Other)

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. 28 मार्च को होलिका दहन किए जाने के बाद आज यानी 29 मार्च को रंगों वाली होली खेली जा रही है. दो दिनों तक मनाए जाने वाले होली के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. वैसे तो पूरे देश में जोश और उत्साह के साथ होली खेली जाती है, लेकिन ब्रज की होली सबसे निराली होती है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024
© Merisaheli