एक्टर सोनू सूद जरुरतमंद और गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने के विशेष तौर पर पहचाने जाते हैं. बच्चे से लेकर बड़े-बुज़ुर्ग तक अपनी छोटी-से-छोटी परेशानी से लेकर बड़ी-बड़ी समस्याओं के लिए सोनू सूद से गुहार करते हैं. छोटे-बड़े, सभी लोगों के मसीहा बन चुके सोनू सूद ने आजकल अपने काम से ब्रेक लेकर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. आइए देखते हैं तस्वीरों में उनकी एक झलक-
एक्टर सोनू सूद प्रवासी कामगारों और जरूरतमंद लोगों के मसीहा के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. हर समय सोनू गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं. अब तो स्थिति यह है कि दूर-दराज़ के गावों से लेकर कस्बों और शहरों के छोटे बच्चे से लेकर जवान और बुजुर्ग तक सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी मदद की गुहार सोनू सूद से करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि सोनू भी उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर एक-एक जरूरतमंद के सवालों के जवाब देते हैं. हमेशा सबकी मदद को तैयार रहनेवाले सोनू सूद अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अपने काम से एक शार्ट ब्रेक लिया. इस ब्रेक के लिए अभिनेता अपनी फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स साथ अलीबाग गए हैं.
एक तस्वीर में लॉक डाउन के समय समाज सेवा के काम में व्यस्त रहने के बाद सोनू सूद अब अपनी पत्नी के साथ शानदार वक्त बिता रहे हैं.
तस्वीर में सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली का खूबसूरत अंदाज देख सकते हैं.
परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताते हुए सोनू अपनी फिटनेस और एक्सरसाइज पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं.
इस समय सोनू अलीबाग में छुट्टियां बिता रहे हैं. अलीबाग में वे अपने बचपन के दोस्त के विला में छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान समाज सेवा, प्रवासी तथा बेसहारा लोगों- हरेक को उनकी जरुरत की चीज़ें पहुंचाकर मदद करनेवाले सोनू सूद के लिए एक शार्ट और हैप्पी न्यू ईयर ब्रेक तो बनता ही है.
सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले और प्रशंसक अपने फेवरेट एक्टर सोनू सूद के वैकेशन की तस्वीरो को खूब लाइक कर रहे हैं, साथ ही जमकर उन तस्वीरों में कमेंट भी कर रहे हैं .
एक यूजर ने लिखा है. “सोनू सूद आप सच्चे जेंटलमैन हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “समाज के लिए हर काम और अपनी सेवा देने के बाद उनके लिए यह ब्रेक बेहद जरुरी है.” एक अन्य यूजर ने इन प्यारी तस्वीरों पर चुटकी हुए लिखा है, ” बहुत अच्छा, सर जी!”
एक्टर सोनू सूद द्वारा किए गए इस परोपकारी काम से उन्हें समाज के सभी वर्ग के लोगों का बहुत सारा प्यार और सराहना मिल रही है, विशेष रूप से गरीब और बेसहारा लोगों से. लोगों के प्रति उनके ईमानदार वाले प्रयासों की सभी प्रशंसा कर रहे है.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सोनू ने यह तय किया है कि बीते साल उनकी लाइफ में जो बदलाव आया है, उसे देखते हुए वे केवल पॉजिटिव रोल ही करेंगे या वे ही किरदार निभायेंगे, जो राइटर द्वारा विशेष तौर से उनके लिए जायगा. अपने एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने इस बात खुलासा किया है कि अब वे खलनायक की भूमिका नहीं निभाएंगे. COVID -19 की वजह से उनकी पॉजिटिव इमेज बनी है.
सूत्रों के अनुसार,सोनू ने बताया है कि अभी कई रोल ऑफर हो रहे हैं. इस समय मुझे काम करने लिए साल में कम से कम कुछ फिल्में करने की जरुरत है.
ख़बरों के अनुसार, सोनू सूद को ‘बाइक एम्बुलेंस दादा’ की भूमिका की पेशकश की गई थी. ए.के. करीमुल हक एक बंगाली आदमी है, जो बीमार लोगों को अपनी मोटरसाइकिल पर अस्पताल ले जाता था.
.
“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…
Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…