Entertainment

#HBD Akshay Kumar: खिलाड़ी कुमार हुए 57 के, करीना कपूर ने ‘गुड न्यूज’ को-स्टार की प्राइसलेस फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश, वाणी कपूर ने भी किया विश (Actor turns 57, Kareena Kapoor Shares A Priceless Picture Wishing Her ‘Good Newwz’ Co-Star, Vaani Kapoor Wish Him Also)

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जानेवाले एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 57वा जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उनकी को स्टार्स ने प्राइसलेस फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

बॉलिवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ प्राइसलेस फोटो शेयर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. फोटो के साथ दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.

कमबख्त इश्क, टशन, ऐतराज, अजनबी और गुड न्यूज जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली करीना ने इंस्टा स्टोरी में एक ब्लैक इन व्हाइट फोटो शेयर की है.

इस प्राइसलेस फोटो में अक्षय और करीना एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ करीना ने कैप्शन भी लिखा है – हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट अक्की. लव यू लॉट्स.

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज फिल्म खेल खेल में को को स्टार वाणी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

कैप्शन में लिखा है – उस व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई दी है. जो जहां भी जाता ही सभी के चेहरे पर हंसी और ख़ुशी लाता है वो है एक और सिर्फ़ एक.

ऐक्टर ने अपने फैंस को अपने बर्थडे की स्पेशल देते 14 साल बाद डॉयरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कॉलीब्रेट करते हुए अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला की अनाउंसमेंट की है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पाहा राहुल वैद्य आणि दिशा परमार यांच्या लेकीच्या पहिल्या वाढदिवसाची झलक (Rahul Vaidya and Disha Parmar’s daughter Navya turns one)

गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…

September 21, 2024

सिद्धार्थ जाधवच्या आवाजातील ‘नवरा माझा नवसाचा 2’ मधील भारुडाचा व्हिडिओ तुफान व्हायरल (Siddharth Jadhav Perform Bharud In Navra Majha Navsacha2)

अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…

September 21, 2024

गणेशोत्सवाचं औचित्य साधत, कोकणातील नयनरम्य सौंदर्य दाखवणारं ‘देवाक काळजी २’ या वेबसिरीजमधील ‘गाव कोकण’ हे गाणं रिलीज ( On the occasion of Ganeshotsav, ‘Gaon Konkan’ Song released from the web series ‘Devak Kalji 2’)

भिनेता समीर खांडेकर दिग्दर्शित ‘देवाक काळजी १’ या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. त्यामुळे यंदाच्या…

September 21, 2024
© Merisaheli