बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जानेवाले एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 57वा जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उनकी को स्टार्स ने प्राइसलेस फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
बॉलिवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ प्राइसलेस फोटो शेयर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. फोटो के साथ दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.
कमबख्त इश्क, टशन, ऐतराज, अजनबी और गुड न्यूज जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली करीना ने इंस्टा स्टोरी में एक ब्लैक इन व्हाइट फोटो शेयर की है.
इस प्राइसलेस फोटो में अक्षय और करीना एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ करीना ने कैप्शन भी लिखा है – हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट अक्की. लव यू लॉट्स.
अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज फिल्म खेल खेल में को को स्टार वाणी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
कैप्शन में लिखा है – उस व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई दी है. जो जहां भी जाता ही सभी के चेहरे पर हंसी और ख़ुशी लाता है वो है एक और सिर्फ़ एक.
ऐक्टर ने अपने फैंस को अपने बर्थडे की स्पेशल देते 14 साल बाद डॉयरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कॉलीब्रेट करते हुए अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला की अनाउंसमेंट की है.
पिता सलीम खान (Father Salim khan) को मिली धमकी (Threats ) के बाद 'टाइगर जिंदा…
गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी लाड़ली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी प्रोफेशनल…
अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…
भिनेता समीर खांडेकर दिग्दर्शित ‘देवाक काळजी १’ या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. त्यामुळे यंदाच्या…
सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) जब से एक…