Categories: FILMEntertainment

फ़िल्मी सितारों के चमके सितारें; हिट होने के बाद बढ़ाई अपनी फीस (Actors Hikes their Fees post Film’s Success)

कोरोना महामारी से हर तरफ हाहाकार मचा है, लेकिन लगता है बॉलीवुड एक्टर्स पर इसका कोई असर नहीं है, तभी तो इस बदहाली में भी एक्टर्स ने अपनी अदाकारी की कीमत बढ़ा दी है, और इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है एक्टर अक्षय कुमार का. एक रिपोर्ट की माने तो अक्षय ने अपनी फीस में दुगुनी बढ़ोत्तरी कर दी है.अक्षय कुमार पहले हर फिल्म के लिए 99 करोड़ लेते थे,जिसे बढाकर उन्होंने 108 करोड़ किया, और अब अपनी डिमांड को देखते हुए अक्षय ने साल 2022 में रिलीज़ होनेवाली अपनी एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपए लिए हैं. इसी के साथ अक्षय बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं. दरअसल हर प्रोड्यूसर को लगता है अक्षय फिल्म के हिट होने की गारंटी हैं. अक्षय ने भले ही अपनी फीस काफी ज्यादा बढ़ा दी हो लेकिन अपने खास दोस्त फ़िरोज़ नाडियाडवाला को वे डिस्काउंट देते हुए उनसे 20 पर्सेंट काम फीस वसूलते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बनकर तैयार है.अक्षय ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. फ़िलहाल अक्षय के पास ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘रामसेतु’, ‘मिशन लायन’, ‘रक्षाबंधन’ सहित ढेर सारी फ़िल्में हैं जो अगले दो साल में रिलीज़ होने वाली हैं.

अक्षय कुमार के बाद नाम आता है भाईजान सलमान खान का जो पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं, और कई सुपरहिट फ़िल्में देते जा रहे हैं. सलमान खान ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है. सूत्रों की मानें तो अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान ने फीस बढ़ाते हुए 108 रूपए चार्ज किये हैं. सलमान की आने वाली फ़िल्में हैं, दिशा पाटनी के साथ फिल्म ‘राधे’, पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’, जैक्लीन के साथ फिल्म ‘किक 2’ और आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम’, जिसका टीज़र कुछ दिन पहले सलमान ने लॉन्च किया था.

भले ही शाहरुख़ खान आजकल फिल्मों में कम ही दिखाई देते हैं लेकिन आज भी शाहरुख़ एक्टिंग के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं. शाहरुख़ अपनी एक फिल्म के 88 करोड़ रूपए लेते हैं. फ़िलहाल शाहरुख़ अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कोमेओ करते नज़र आएंगे।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान फ़िल्में भले ही कम काम करते हैं लेकिन उनकी फीस भी बहुत ज्यादा होती है, ख़बरें हैं की आमिर अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए 74 करोड़ रुपये ले रहे हैं.

एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्में देने वाले रितिक रोशन ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है फिल्म ‘वॉर’ और ‘सुपर 30’ के हिट होने के बाद रितिक की डिमांड भी बढ़ गयी है.फिल्म वॉर में रितिक ने 48 करोड़ रुपये लिए थे ,लेकिन अब ख़बरें हैं की अगली फिल्म के लिए रितिक 65 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं.रितिक की आने वाली फ़िल्में ‘कृष 4’ और ‘विक्रम वेधा’ है. रितिक रोशन डिजिटल प्लेटफार्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं. वेब पोर्टल पर रितिक फिल्म ‘नाईट मैनेजर’ में नज़र आएंगे जो डिज्नी हॉटस्टार पर नए साल में रिलीज़ होगी।

फिल्मों के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है फिल्म संजू के सुपरहिट होने के बाद रणबीर अब अपनी हर फिल्म के लिए 58 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे हैं.विज्ञापनों के लिए भी रणबीर कपूर ने फीस बढाकर 3 करोड़ से 6 करोड़ कर दी है। रणबीर कपूर की आने वाली फ़िल्में ‘ब्रह्मास्त्र’ , ‘शमशेरा’ हैं. इसकेअलावा लव रंजन की फिल्म में भी रणबीर श्रद्धा कपूर के अपोजिट होंगे।

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के सुपरहिट होने के बाद रणवीर सिंह की डिमांड काफी बढ़ गयी और इसी को देखते हुए रणवीर ने भी अपनी फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है.फिल्म पद्मावत के लिए जहाँ रणवीर ने 10 करोड़ रुपये लिए थे तो वहीँ अब अपनी फिल्मों के लिए रणवीर चार्ज करते हैं 40 करोड़ रुपये। रणवीर की आनेवाली फ़िल्में हैं दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ’83’, शालिनी पांडेय के साथ ‘जयेशभाई जोरदार’ .

तन्हाजी से जबरदस्त कमाई करनेवाले अजय देवगन ने भी अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अपनी फीस बढ़ा दी है.अजय हर फिल्म के लिए 52 करोड़ रुपये ले रहे हैं. ख़बरों की माने तो फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में सिर्फ गेस्ट अपियरेन्स के लिए अकेले अजय ने 10 करोड़ रुपये लिए हैं, जो की कैटरीना की पूरी फीस से भी ज्यादा है.अजय की आने वाली फिल्म है ‘भुज’ जो की महामारी के कारण डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है.इसके अलावा अजय फिल्म ‘मैदान’ और फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नज़र आयेंगें

साल 2020 भले ही बॉलीवुड के लिए सबसे ख़राब साल रहा हो, लेकिन जिस तरह से ये सितारें अपनी कीमत बढ़ाते जा रहे हैं उन्हें देखकर तो नहीं लगता की बॉलीवुड मंदी और नुकसान से गुजर रहा है. हालंकि सूत्रों की माने तो फ़िल्में रिलीज़ न हो पाने के कारण फिल्म इंडस्ट्री को कई हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन इन सितारों की फीस में मंदी नज़र नहीं आ रही है.

Neetu Singh

Recent Posts

काय सांगता? जय हो गाणं ए आर रहमानचं नाहीच! लोकप्रिय दिग्दर्शकाचा खळबळजनक दावा ( Oscar Winning Song Jai Ho Was Not Composed By A R Rahman Said Ram Gopal Verma)

ए आर रहमानने ज्या गाण्यासाठी ऑस्कर जिंकला ते गाणे खरे तर त्यांनी संगीतबद्ध केलेले नव्हते.…

April 20, 2024

सकारात्मक मानसिकतेची गरज (The Need For A Positive Mindset)

-दादासाहेब येंधे टेन्शन, डिप्रेशन आणि त्यातून क्वचितप्रसंगी उचलले जाणारे आत्महत्येसारखे टोकाचे पाऊल… अशा अनेक घटना…

April 20, 2024

लिंबू आहे बहुगुणी (Lemon Is Versatile)

लिंबू फक्त सरबत बनवून पिण्यासाठी एवढ्याच उपयोगाचं नसून, त्याचे बरेच उपयोग आहेत. तरीही सकाळची सुरुवात…

April 20, 2024

 जोरावरशी घटस्फोट घेतल्यानंतर कुशा कपिला पुन्हा एकदा कॉमेडियनच्या प्रेमात (Kusha Kapila Dating Comedian Anubhav Singh Bassi After Divorce With Zorawar Romours Going On)

कुशा कपिलाने लग्नाच्या 6 वर्षानंतर पती जोरावर याला घटस्फोट देण्याचा निर्णय घेऊन सर्वांना आश्चर्यचकित केले.…

April 20, 2024
© Merisaheli