फिल्म इंडस्ट्री में आना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है यहाँ बने रहना। कुछ फ़िल्मी सितारें यहाँ आकर शुरू में तो फेमस हुए लेकिन अपनी कुछ गलतियों की वजह से खुद ही इंडस्ट्री से आउट भी हो गए. उनकी गलतियों की वजह से जनता ने तो उन्हें नकारा ही साथ ही इंडस्ट्री ने भी अपनाने से इंकार कर दिया. इन दिनों कुछ ऐसे ही दर बदर भटक रही हैं रिया चक्रवर्ती। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया के जीवन की मुसीबतें कम ही नहीं हो रही हैं. एक तरफ एनसीबी का शिकंजा दूसरी तरफ आशियाना ढूंढने की टेंशन. जी हाँ रिया जहाँ इससे पहल रेंट पर रह रही थी वहां से अब उन्हें परिवार सहित घर खाली करने के लिए कहा गया है. एक समय था जब रिया हमेशा ख़बरों की सुर्खियां रहती थीं. मॉडलिंग के बड़े असाइनमेंट किया करती थीं. रिया ने फिल्मों में भी काम किया है, हालाँकि बड़ी हिट फिल्म का रिया इंतज़ार कर रही थीं,लेकिन सुशांत की मौत से पहले उनके बॉलीवुड में शानदार एंट्री की ख़बरें जोरो पर थी. पर सुशांत की मौत के बाद से सब कुछ बदल गया. फिल्म निर्माताओं के दफ्तर के बजाय रिया पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही हैं.फ़िल्मी करियर तो रिया का दांव पर लगा ही है, लेकिन उनकी लाइफ कब नार्मल होगी इसका अंदाज़ा खुद रिया को भी नही है.
कुछ ऐसे ही स्ट्रगल से इन दिनों गुजर रहे हैं सूरज पंचोली. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उन्हें यूँ गुमनामी और बदनामी वाले दिन भी देखने पड़ेंगे. सूरज पंचोली ने जब फिल्म ”हीरो’ की शूटिंग शुरू की थी तब उनके फिल्मों में आने की ख़बरें जोरों पर थीं, खुद सलमान खान उनको प्रमोट कर रहे थे, लेकिन एक हादसे ने सूरज की लाइफ में तूफान ला दिया और स्टारडम देखने के पहले ही सूरज का करियर ख़त्म हो गया. जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज को तलब किया गया उनपर जिया की हत्या का आरोप लगा. इसके बाद से सूरज की इमेज को बड़ा दाग लग गया।
सूरज कई सालों तक अपनी छवि को ठीक करने की लगातार कोशिश कर ही रहे थे कि उनकी लाइफ में एक और मुसीबत तब आयी जब मीडिया में सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनका नाम सामने आने लगा. मीडिया में खबरें आयीं की सुशांत की मौत के पीछे कहीं न कहीं वजह सूरज पंचोली हैं. पहले ही जिया की मौत से उन पर खफा लोगों ने सूरज को इस मामले पर जमकर ट्रोल किया. सूरज इन आरोपों से इतना आहत हुए की उन्होंने अपना सोशल अकॉउंट भी डिलीट कर दिया. कंट्रोवर्सी से घिरे सूरज फिल्मों में आने से पहले ही दर्शकों की नज़रों से दूर हो गए.
टीवी से फिल्म इंडस्ट्री में आये पुलकित सम्राट ने 2012 में फिल्म बिट्टू बॉस से बोल्लूवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू करने से पहले पुलकित सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा के साथ रिलेशन में थे. इसलिए सलमान ने पुलकित की पहली फिल्म का प्रमोशन खूब किया था. इसके बाद साल 2014 में पुलकित और श्वेता ने शादी कर ली थी.
पुलकित का फ़िल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था, फुकरे के बाद सलमान के कारण उन्हें फिल्म जय हो में भी काम करने का मौका मिला. लेकिन साल 2015 में पुलकित ने श्वेता से तलाक ले लिया और उसके बाद से उनके फ़िल्मी करियर की स्पीड कम हो गयी. फ़िलहाल पुलकित अच्छी फिल्म की तलाश में हैं. इस समय पुलकित और कृति खरबन्दा एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.
एक समय की आइटम गर्ल और पसंदीदा हीरोइन रही कोइना मित्रा की तो खूबसूरती ही उनकी दुश्मन बन गयी. कोइना ने अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। लेकिन उनका नया चेहरा लोगों को पसंद नहीं आया और कोइना को फ़िल्में मिलनी ही बंद हो गई। काफी स्ट्रगल के बाद कोइना को फ़िल्में नहीं मिली और वे इंडस्ट्री से दूर होती चली गयीं. आखिरी बार कोइना को बिग बॉस 13 में देखा गया था. बिग बॉस में भी उनके बदले चेहरे को देखकर लोग हैरान थे.
फरदीन खान भी कई हिट फिल्म देने के बाद नशे की लत के शिकार हो गए थे. नशे ने ना ही उनका फ़िल्मी करियर तबाह किया बल्कि उनके हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ा. फरदीन खान को ड्रग्स लेने की आदत पड़ गयी थी. साल 2011 में तो फरदीन को कोकीन लेते हुए गिरफ्तार भी किया गया था. इस कारण फरदीन खान फिल्मों से तो दूर हुए ही उनको लम्बी क़ानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी. इस लम्बे संघर्ष के बाद अब जाकर कहीं फरदीन के जीवन में कुछ सुधार हुआ है और फरदीन फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए फरदीन ने अपना वजन भी काफी कम किया है.
ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्मों में जबरदस्त एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल उस समय की चर्चित अभिनेत्रियों में एक थीं. लेकिन साल 2004 में अमीषा ने अपने पिता और परिवार पर उनके पैसों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. अमीषा ने
इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा।इस नोटिस में अमीषा ने 120 करोड़ रुपयों के नुकसान होने की बात कही थी. इस नोटिस के बाद से ही अमीषा और उनका परिवार विवादों में घिर गया और केस लड़ने में अमीषा फिल्मों से दूर होती चलीं गयीं. इस विवाद के कारण दर्शकों ने भी उन्हें फिल्मों में स्वीकार नहीं किया। इसके बाद अमीषा को कभी भी अच्छा कमबैक करने का मौका नहीं मिला।
पहली फिल्म से ही नाम और अवार्ड पाने वाले एक्टर शाइनी आहूजा की एंट्री बॉलीवुड में जितनी दमदार थी उतना ही उनके करियर का बुरा अंत भी हुआ. साल 2005 में फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड पाने वाले शाइनी आहूजा ने सोचा भी नहीं होगा, उनका इतना बुरा हश्र होगा. साल 2009 में शाइनी की मेड ने उनपर रेप के आरोप लगाए. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालाँकि शाइनी इस आरोप से इंकार करते रहे ,लेकिन साल 2011 में उन्होंने अपनी गलती कुबूली और फिर उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गयी. फिल्म गैंगस्टर से पॉपुलरिटी पाने वाले शाइनी की रियल विलन वाली इमेज से लोग नफरत करने लगे और इंडस्ट्री से उनका नाता ख़त्म हो गया.
सुरेश ओबेरॉय के सुपुत्र विवेक ओबेरॉय ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार माना जाने लगा था. कुछ फिल्मों से ही विवेक ने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बना ली थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की विवेक का करियर उड़ान भरते ही ज़मीन पर आ गिरा. एक दिन अचानक विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सलमान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और ऐश्वर्या से अलग होने का दबाव बना रहे हैं. विवेक का ये बयान काफी सुर्ख़ियों में आ गया. सलमान के साथ इंडस्ट्री में खुले आम पंगा लेना विवेक को इतना भारी पड़ा कि धीरे-धीरे उनका बॉलीवुड करियर पूरी तरह ख़त्म गया. बाद में विवेक ने सरेआम सलमान से माफ़ी भी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ़ नहीं किया और विवेक आज भी अच्छी फिल्म के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं
इन सितारों ने फिल्म में कामयाबी का स्वाद चखा और फिर गलती ऐसी की जिसके कारण उनकी फिल्मों में वापसी नहीं हो सकी. गलत फैसले और गलत आदत के कारण ये स्टार्स अपनी चमक इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में धूमिल कर गए.
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…