Categories: FILMEntertainment

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, अनन्या पांडेय और ईशान खटटर सहित अनेक स्टार शामिल हुए दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में, देखें तस्वीरें (Photos Of Deepika Padukone’s Birthday Bash, Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, Ishaan Khatter And Ananya Panday Attended)

बॉलीवुड की डिंपल क्वीन दीपिका पादुकोण ने कल यानी 5 जनवरी को अपना बर्थडे बड़े ही खास  अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. दीपिका के बर्थडे के मौके पर स्टार कपल ने अपने क्लोज़ फ्रेंड्स के लिए मुंबई में एक होटल में पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में बी-टाउन के  स्टार- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, अनन्या पांडेय और ईशान खट्टर सहित अनेक सेलिब्रिटी शामिल हुए. आइए, एक नज़र डालते हैं दीपिका पादुकोण के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें-

पार्टी शुरू होने से पहले बर्थडे गर्ल दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ पोज देती नजर आई. इस तस्वीर को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “बीवी नंबर 1 ❤️? @deepikapadukone #happybirthday.”

बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट की बहन शाहीन भी दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई.

रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट पोज़ देते हुए.

पॉपुलर स्टार किड अनन्या पांडे ने दीपिका पादुकोण की मुंबई में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की. दीपिका की बर्थडे पार्टी के लिए अनन्या ने वाइट कलर का आउटफिट कैरी किया.

ईशान खटटर भी दीपिका पादुकोण की बर्थडे का हिस्सा बने. इस अवसर पर ईशान काफी कूल लुक में थे.

सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस बर्थडे पार्टी में हुए. सिद्धांत दीपिका के साथ आगामी फिल्म में नज़र आयेगें, जिसे शकुन बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं

दीपिका पादुकोण की पार्टी में फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने भी शिरकत की.

रणवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी भी अपनी भाभी दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई.

अनन्या पांडेय और फिल्म मेकर करण जौहर दीपिका के 35वें  जन्मदिन की पार्टी का हिस्सा बने.

डायरेक्टर शकुन बत्रा ने भी इस पार्टी में शिरकत की. डायरेक्टर शकुन बत्रा दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म के डायरेक्टर हैं.

इस अवसर पर बॉलीवुड के पॉप्युलर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा भी नज़र आये.

क्लोज लुक में  बर्थडे गर्ल दीपिका बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

दीपिका और रणवीर ने शानदार होस्ट की भूमिका निभाई और बाहर इंतजार कर रहे पपराज़ी के साथ एक केक भी काटा.

और भी पढ़ें: शौहर ज़ैद दरबार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई गौहर खान, शादी के चंद दिनों बाद गौहर ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी (Actress Gauhar Khan And Zaid Darbar Spotted At Mumbai Airport, Gauhar Khan Flaunts Her Engagement Ring)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023

समर फ़ैशन ट्रेंड्स: लगें फ्रेश और कूल (Summer Fashion Trends: Look Fresh And Cool)

मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को…  इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं.  वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे.  स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे.  इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं.  मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे.  बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे.  शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं.  आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.…

May 20, 2023
© Merisaheli