Categories: FILMEntertainment

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, अनन्या पांडेय और ईशान खटटर सहित अनेक स्टार शामिल हुए दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में, देखें तस्वीरें (Photos Of Deepika Padukone’s Birthday Bash, Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, Ishaan Khatter And Ananya Panday Attended)

बॉलीवुड की डिंपल क्वीन दीपिका पादुकोण ने कल यानी 5 जनवरी को अपना बर्थडे बड़े ही खास  अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. दीपिका के बर्थडे के मौके पर स्टार कपल ने अपने क्लोज़ फ्रेंड्स के लिए मुंबई में एक होटल में पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में बी-टाउन के  स्टार- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, अनन्या पांडेय और ईशान खट्टर सहित अनेक सेलिब्रिटी शामिल हुए. आइए, एक नज़र डालते हैं दीपिका पादुकोण के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें-

पार्टी शुरू होने से पहले बर्थडे गर्ल दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ पोज देती नजर आई. इस तस्वीर को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “बीवी नंबर 1 ❤️? @deepikapadukone #happybirthday.”

बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट की बहन शाहीन भी दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई.

रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट पोज़ देते हुए.

पॉपुलर स्टार किड अनन्या पांडे ने दीपिका पादुकोण की मुंबई में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की. दीपिका की बर्थडे पार्टी के लिए अनन्या ने वाइट कलर का आउटफिट कैरी किया.

ईशान खटटर भी दीपिका पादुकोण की बर्थडे का हिस्सा बने. इस अवसर पर ईशान काफी कूल लुक में थे.

सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस बर्थडे पार्टी में हुए. सिद्धांत दीपिका के साथ आगामी फिल्म में नज़र आयेगें, जिसे शकुन बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं

दीपिका पादुकोण की पार्टी में फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने भी शिरकत की.

रणवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी भी अपनी भाभी दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई.

अनन्या पांडेय और फिल्म मेकर करण जौहर दीपिका के 35वें  जन्मदिन की पार्टी का हिस्सा बने.

डायरेक्टर शकुन बत्रा ने भी इस पार्टी में शिरकत की. डायरेक्टर शकुन बत्रा दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म के डायरेक्टर हैं.

इस अवसर पर बॉलीवुड के पॉप्युलर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा भी नज़र आये.

क्लोज लुक में  बर्थडे गर्ल दीपिका बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

दीपिका और रणवीर ने शानदार होस्ट की भूमिका निभाई और बाहर इंतजार कर रहे पपराज़ी के साथ एक केक भी काटा.

और भी पढ़ें: शौहर ज़ैद दरबार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई गौहर खान, शादी के चंद दिनों बाद गौहर ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी (Actress Gauhar Khan And Zaid Darbar Spotted At Mumbai Airport, Gauhar Khan Flaunts Her Engagement Ring)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli