पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है. सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी अपनों घरों में कुछ न कुछ कर रहे हैं. कोई कुकिंग कर रहा है, कोई सफ़ाई तो कोई पेंटिंग. सभी का छुपा हुआ टैलेंट बाहर आ रहा है. ऐसा ही एक छुपा टैलेंट तब देखने को मिला, जब बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कृति सैनॉन ने एक बेहद रोमांटिक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की.
कृति इतनी अच्छी कविता लिख सकती हैं, इसका अंदाज़ा शायद ही कोई लगा सकता था. कविता ख़ुद कृति ने लिखी है और उसे अपनी आवाज़ भी दी है. कविता की पंक्तियां बेहद ख़ूबसूरत हैं, जो सीधे दिल तक पहुंचती हैं. आप भी देखें उस कविता की ये पंक्तियां.
मोनोक्रोम इमेजेज़ से बने इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, मैंने आपको बताया था ना कि मुझे रोमांस कितना पसंद है. दिल से रोमांटिक, मैंने कुछ लिखा है, उम्मीद है आप भी इससे दिल से जुड़ेंगे. मेरे द्वारा लिखा और गाया गया.
पिछली बार कृति पानीपत में अर्जुन कपूर के साथ दिखी थीं. उनका आनेवाला प्रोजेक्ट राजकुमार राव, परेश रावल और डिंपल कपाड़िया के साथ था, जो 15 मार्च से शुरू होनेवाला था, पर लॉकडाउन के कारण वो आगे बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कृति मिमी और बच्चन पांडे में भी अक्षय कुमार के साथ नज़र आनेवाली हैं.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: लाफ़्टर क्वीन भारती ने ईजाद की कोरोना की अचूक वैक्सीन #GPB21D (Laughter Queen Bharti Singh Talks About Vaccine Of COVID 19)
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…