Categories: FILMEntertainment

अपनी फेक सुसाइड रिपोर्ट पर बोले अध्ययन सुमन- मेरी मां को लगा गहरा सदमा, जो पहले ही खो चुकी हैं एक बच्चा (Adhyayan Suman Reacts on His Fake Suicide Report, Says- My Mother Was Shocked, Who has Already Lost one Child)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में शेखर सुमन लगातार दिवंगत अभिनेता को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनके बेटे अध्ययन सुमन को लेकर सामने आई एक फेक खबर ने पल भर के लिए मानों उनकी ज़िंदगी उजाड़ कर रख दी. दरअसल, एक न्यूज़ चैनल के ऑनलाइन संस्करण ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन की आत्महत्या की एक फर्ज़ी खबर चला दी, जिससे एक्टर न सिर्फ फेक न्यूज़ का शिकार हुए, बल्कि कुछ पल के लिए ही सही लेकिन उनकी दुनिया तबाह सी हो गई.

Photo Credit: Instagram

बेटे की आत्महत्या की फेक खबर सामने आने के बाद वो लगातार तब तक अपने बेटे को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करते रहे, जब तक कि उनकी बेटे से बात नहीं हुई. आखिरबार बेटे अध्ययन ने जब बताया कि वो बिल्कुल सेफ हैं और दिल्ली में हैं, तब जाकर शेखर सुमन ने राहत की सांस ली.

Photo Credit: Instagram

एक ओर जहां बेटे की फेक सुसाइड खबर चलाने वाले न्यूज़ चैनल के खिलाफ शेखर सुमन ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है. तो वहीं दूसरी तरफ अपने सुसाइड की फेक खबर को लेकर अध्ययन सुमन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपमानजनक फर्ज़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं क्या कह सकता हूं? यह पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा हुआ है. इससे पहले भी कुछ वर्गों ने मेरे करियर को खत्म करने की कोशिश की और मैं बच गया, लेकिन यह फेक खबर बेहद गंभीर थी.

Photo Credit: Instagram

अध्ययन ने कहा कि इस खबर से उनके माता-पिता को गहरा आघात लगा है. मैं इस खबर को हंसी में नहीं टाल सकता, क्योंकि इससे मेरी मां को गहरा सदमा लगा, जो पहले ही एक बच्चे को खो चुकी हैं और वह बच्चे को खोने का दर्द अच्छी तरह से जानती हैं.

Photo Credit: Instagram

बता दें कि शेखर सुमन इस खबर को चलाने वाले चैनल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के मूड़ में हैं और उनके बेटे अध्ययन भी इसके लिए तैयार हैं. अध्ययन का कहना है कि बेशक वो इस मसले पर अपने पिता के साथ हैं और वो चाहते हैं कि इस गलती के लिए माफी मांगी जाए, लेकिन एक साधारण खेद को ज़ाहिर करके इस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है.

Photo Credit: Instagram

एक वीडियो क्लिप को ट्विटर पर शेयर करते हुए शेखर सुमन ने लिखा- ‘हमने वो खबर देखी, जिसने हम सभी को तबाह कर दिया. इस न्यूज़ में दावा किया गया कि मेरे बेटे अध्ययन सुमन ने आत्महत्या कर ली है. इस न्यूज़ को देखने के फौरन बाद हमने अपने बेटे को कॉन्टैक्ट किया.’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि मेरा बेटा दिल्ली में था और उसका नंबर भी नहीं लग रहा था. बेटे से संपर्क न हो पाने के कारण हम सभी उस एक पल में कई हज़ार बार मरे. इस चौंकाने वाली खबर की वजह से हम सभी पर बहुत बुरा असर हुआ है. मैं इस चैनल से माफी की मांग करता हूं.

Photo Credit: Instagram

उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा कि मैं प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र के सीएम और अनिल देशमुख से निवेदन करता हूं कि फेक खबर चलाने के लिए चैनल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस चैनल ने ऐसी न्यूज़ चलाई, जिसने पल भर में मुझे, मेरी पत्नी और मेरे परिवार के सभी सदस्यों को तबाह कर दिया. इस न्यूज़ को देखकर मेरी पत्नी सदमे में आ गई थी और मैं इसके लिए चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन ले रहा हूं.

Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि एक्टर शेखर सुमन के बड़े बेटे आयुष का निधन खराब स्वास्थ्य के कारण 11 साल की उम्र में हो गई थी. आयुष के निधन के बाद शेखर सुमन और उनकी पत्नी बुरी तरह से टूट गए थे. ऐसे में अध्ययन के सुसाइड की फेक खबर से उन्हें गहरा सदमा लगा, इसलिए अब वो फेक खबर चलाने वाले चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli