Categories: TVEntertainment

See Photos: इंडियन आइडल-12 का फिनाले ख़त्म के बाद आदित्य नारायण पत्नी श्वेता अग्रवाल संग रवाना हुए मालदीव, देखें रोमांटिक वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें (Aditya Narayan Goes On Romantic Holiday With Shweta Agarwal After Indian Idol 12 Finale)

पॉप्युलर सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ का फिनाले खत्म होने के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण पत्नी श्वेता के साथ रोमांटिक हॉलिडे बिताने के लिए मालदीव रवाना हो चुके हैं. 10 महीने से अधिक समय तक तक चलने वाले इस सिंगिंग शो को होस्ट करने के बाद आदित्य को एक छोटे-से ब्रेक की जरुरत थी.इसलिए जैसे ही शो का फिनाले ख़त्म हुआ आदित्य अपनी पत्नी श्वेता के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए मालदीव निकल गए.

10  महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले रियलिटी शो “इंडियन आइडल- 12′ का फिनाले जैसी ही खत्म हुआ, शो के होस्ट आदित्य नारायण अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए मालदीव्स रवाना गए हैं. आदित्य नारायण इंडियन आइडल के 12वें सीजन को होस्ट करने में काफी  समय से व्यस्त थे. बता दें कि आदित्य ने पिछले साल दिसंबर में श्वेता अग्रवाल के साथ सात  फेरे लिए थे. लेकिन आदित्य के प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से न्यूली वेड्स कपल को एक साथ वक्त बिताने का ज्यादा समय नहीं मिला.

15 अगस्त, रविवार के दिन, जैसे ही इंडियन आइडल-12 का फिनाले खत्म हुआ तो आदित्य ने वाइफ श्वेता के साथ रोमांटिक वेकेशन पर जाने का फैसला किया. सिंगर और होस्ट आदित्य ने इस एक्सोटिक रोमांटिक हॉलिडे की प्यार भरी तस्वीरों की सीरीज़ में से कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ सेल्फी लेते हुए आदित्य नारायण ने कहा कि अपने प्रियजनों के साथ खूबसूरत जगहों की ट्रैवल करने उन्हें जीवनभर यादगार बनाने का इससे अच्छा तरीका और कुछ नहीं हो सकता है. सेल्फी वाली तस्वीर में आदित्य बाथरोब पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.  उनके पीछे  कड़ी उनकी पत्नी श्वेता ब्लू आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में कपल मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेरता नजर आ रहा है.

आदित्य ने एक दूसरी तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वे वाइफ श्वेता के साथ रोमांटिक डिनर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए आदित्य ने कैप्शन लिखा, ” अपनी बेटरहाफ @shwetaagarwaljha के साथ अब तक के बेस्ट मील का आनंद लेते हुए”

गौरतलब है कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल 2020, दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट किया था.

आदित्य और श्वेता दोनों अपनी फिल्म श्रापित  के सेट एक दूसरे से मिले थे. धीरे-धीरे पहचान दोस्ती में बदल गई  और दोनों डेट करने लगे.

आदित्य के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण ने तो ये भी कहा था कि वे तो यह भी नहीं जानते हैं कि आदित्य और श्वेता दोनों रोमांटिकली इन्वोल्वड हैं.

जब आदित्य ने उनसे अपने शादी करने की इच्छा बताई, तो उन्हें पता चला कि  दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढें: क्या कपूर सिस्टर्स जाह्नवी और ख़ुशी में हो गई है अनबन? क्या दोनों में बंद है बातचीत? जानिए क्या है सच?(Is all not well between Kapoor sisters Janhvi and Khushi Kapoor? Know the truth)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पौराणिक कथा- अर्जुन अपने बड़े भाई का वध कैसे करते?.. (Story- Arjun Apne Bade Bhai Ka Vadh Kaise Karte?..)

महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…

September 9, 2023

वाळवीचे दिग्दर्शक परेश मोकाशी यांचा नवीन सिनेमा ‘आत्मपॅम्फ्लेट’ (After Vaalvi Paresh Mokashi Aatmapamphlet Movie Teaser Out Now)

वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…

September 9, 2023

नवाजच्या पत्नीला दुबई सरकारने हद्दपारीची बजावली नोटीस, घरभाडे न भरल्याचे केेले आरोप (Dubai government issues deportation notice to Nawaz’s wife Aaliya siddiqui, alleging non-payment of house rent)

बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…

September 9, 2023

जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में विलेन बने थे शाहरुख खान, इस वजह से हुई थी लड़ाई (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story, Know the Reason of Fight)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…

September 9, 2023

बाई लग्न करते तेव्हाच सेटल होते असे लोकांना का वाटते? (Ekta Kapoor Tv Entertainment Celebrity Angry Question On Marriage)

भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…

September 9, 2023
© Merisaheli