करीना कपूर और सैफ़ अली खान के छोटे बेटे जेह स्टार बन चुके हैं, उनकी हर एक्टिविटी पर फैंस और मीडिया की नज़र रहती है. जेह की एक और अनदेखी क्यूट तस्वीर सामने आई है सर्वे है दिवाली के मौक़े की, जिसमें मासी करिश्मा कपूर ने जेह को गोद में ले रखा है और साथ ही लिखा है- मेरे जेह बाबा के साथ ये दिवाली है कितनी ख़ास… प्यार और रोशनी…
करिश्मा भी इस तस्वीर में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने ऑलिव कलर का सूट पहन रखा है और जेह ने वाइट प्रिंटेड कुर्ता और प्लेन पजामा पहना हुआ है. उनके कुर्ते के प्रिंट पर ब्लू और रेड प्रिंट हैं. जेह के एक्सप्रेशन भी बड़े क्यूट हैं. वो थोड़े से हैरान होकर कैमरे में देख रहे हैं…
खुद करीना ने भी अपने इंस्टा पेज पर दिवाली की पोस्ट शेयर की है, जिसमें सैफ़, तैमूर और जेह नज़र आ रहे हैं. करीना ने लिखा है- सिर्फ़ एक ही है जो मुझे पोज़ देने से ध्यान भटका सकता है… हैप्पी दिवाली इंस्टा फ़ैमिली, लव यू ऑल… हैश टैग में करीना ने लिखा है द मेन ऑफ़ माई लाइफ़…
बात करिश्मा की करें तो उन्होंने न सिर्फ़ बहन करीना के साथ पोज़ दिया बल्कि फुलझाड़ियां छुड़ाने का मज़ा भी लिया. करीना ने रानी कलर का सूट पहना हुआ था.
करीना हाल ही में फ़ैमिली के साथ राजस्थान में जैसलमेर के ट्रिप पर गई थीं और अब दिवाली के मौक़े पर मुंबई लौट कर अपनी बहन व परिवार संग दिवाली सेलिब्रेट करने का मज़ा लिया उन्होंने.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…