Entertainment

‘चोली के पीछे क्या है…’ गाने पर 31 साल बाद माधुरी दीक्षित ने जमकर किया डांस, उनकी अदा पर फिदा हुए पति श्रीराम नेने (After 31 Years, Madhuri Dixit Danced Fiercely on the Song ‘Choli Ke Peeche Kya Hai…’, Husband Shriram Nene Mesmerizes With Her Style)

देश की मच अवेटेड अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी सुर्खियां बटोर रही है. ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध गए हैं. अनंत अंबानी की शानदार बारात में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला, जब उन्होंने अपने डांस से डांस फ्लोर पर आग लगा दी. इस शादी में जॉन सीना (John Cena) और किम कार्दशियन (Kim Kardashian) जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए. इस खास मौके पर करीब 31 साल बाद माधुरी दीक्षित (Madhuri Dicit) हिट सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ (Choli Ke Peeche Kya Hai) पर जमकर डांस करती नजर आईं और उनकी दिलकश अदाओं पर पति श्रीराम नेने फिदा हो गए.

जी हां, अनंत अंबानी की बारात में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर माधुरी दीक्षित के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ‘खलनायक’ फिल्म के गाने पर डांस करती नजर आईं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी गाने की धुन पर थिरक रही हैं और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने उनकी अदाओं से पूरी तरह मंत्रमुग्ध होते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी में लाल साड़ी पहनकर पहुंचीं कैटरीना कैफ का दिखा बेबी बांप, फैन्स ने किए सवाल- क्या वह सच में प्रेग्नेंट है? (Katrina Kaif Arrived at Anant-Radhika’s Wedding Wearing Red Saree, Her Baby Bump Was Visible, Fans Asked Questions – Is She Really Pregnant?)

इस दौरान एक्ट्रेस अनन्या पांडे और अन्य मेहमान भी उनके लिए चीयर करते नजर आ रहे हैं. माधुरी ने जैसे ही डांस किया, फिल्म में उनके को-स्टार रह चुके संजय दत्त भी रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, वीर पहाड़िया और अन्य सेलेब्स के साथ ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए.

माधुरी दीक्षित को 31 साल बाद इस गाने पर डांस करते देख फैन्स उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए और वो सीधे कमेंट सेक्शन में पहुंच गए. एक फैन ने लिखा है- ‘पति अपनी वर्ल्ड फेमस डांसर पत्नी के साथ डांस करते हुए सुंदर लग रहे हैं. इस उम्र में डांस करते हुए माधुरी बहुत प्यारी लगती हैं.’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा है- ‘वह इसमें जान डाल रही है, इसके लिए किसी शब्द की जरूरत नहीं, बस उनके एक्सप्रेशन ही काफी हैं.’

भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को मुंबई में अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से शादी कर ली है. इस शादी में इंटरनेशन स्टार जॉन सीना और किम कार्दशियन का जलवा देखने को मिला. इनके अलावा व्यापार, राजनीति और खेल जगत की कई मशहूर हस्तियां भी नजर आईं. यह भी पढ़ें: ना तो ससुराल वालों संग एंट्री, न ही फोटो सेशन… अंबानी की शादी में बेटी के साथ अकेले पहुंचीं ऐश्वर्या राय, फिर तेज हुई बच्चन परिवार संग अनबन की खबरें (Aishwarya Rai Attends Function Alone Amidst Breakup Rumours With Abhishek Bachchan, Couple’s Divorce Rumours Spark Again)

गौरतलब है कि इंटरनेशनल स्टार्स, बिजनेस, खेल और राजनीति जगत की कई दिग्गज हस्तियों के अलावा बॉलीवुड के तमाम मशहूर सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आएं. इस शादी में न सिर्फ पूरा बॉलीवुड शरीक हुआ, बल्कि अनंत के बारात में अपने डांस मूव्स से भी सितारों ने महफिल में चार चांद लगा दिए. माधुरी दीक्षित के अलावा बारात के साथ डांस करते कई सेलेब्स के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli